इन 2 Maharatna कंपनी ने किया करार, बाजार खुलने पर रखें नजर; 3 महीने में 85% तक रिटर्न दे चुके PSU Stocks
दो Maharatna कंपनी PFC और REC Ltd ने एक करार किया है. रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन ने बिजनेस ग्रोथ का बड़ा टारगेट रखा है. बीते तीन महीने में इन PSU Stocks ने 85 फीसदी तक का बंपर रिटर्न दिया है.
PSU Stocks: पावर जेनरेशन, ट्रांसमिशन और पावर प्रोजेक्ट्स फाइनेंसिंग स्टॉक्स में जोरदार एक्शन देखा जा रहा है. पब्लिक सेक्टर की दो पावर कंपनियां REC Limited और Power Finance Corporation के बीच एक करार हुआ है. यह करार डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज परफॉर्मेंस इवॉल्यूशन सिस्टम के अंतर्गत FY24 और FY25 के लिए किया गया है. इधर G20 समिट में यूके ने ग्रीन क्लाइमेट फंड के लिए 2 बिलियन डॉलर का ऐलान किया है. पूरी दुनिया क्लीन एनर्जी को लेकर गंभीर है और इसके लिए जमकर खर्च किए जा रहे हैं.
क्या करार किया गया है?
MoU के तह REC Limited ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए रेवेन्यू जेनरेशन का टारेगट 46935 करोड़ रुपए रखा है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रेवेन्यू का टारेगट 56322 करोड़ रुपए रखा गया है. इन दोनों PSU Stocks में हाल के कुछ महीनों में जबरदस्त एक्शन दिखा है.
REC Limited signed MoU with PFC as per the DPE Performance Evaluation System for FY 2023-24 and FY 2024-25 for CPSEs on Friday 08th September 2023.
— REC Limited (@RECLindia) September 9, 2023
CMD, REC Shri Vivek Kumar Dewangan signed the MoU for the FYs 2023-24 and 2024-25 with CMD, PFC Smt. Parminder Chopra in the… pic.twitter.com/edLtEOe4hq
Power Finance ने दिया 55% रिटर्न
Power Finance का शेयर बीते हफ्ते 305 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 307 रुपए का 52 वीक का नया हाई बनाया. एक हफ्ते में इस शेयर में 18.5 फीसदी, 1 महीने में 13.5 फीसदी और 3 महीने में 55 फीसदी का उछाल आया है. पावर फाइनेंस एक महारत्न कंपनी है. यह एक NBFC है जो पावर प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करता है.
REC Ltd ने दिया 85% का रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
REC Ltd भी मिनिस्ट्री ऑफ पावर के अंतर्गत काम करती है. बीते हफ्ते यह शेयर 270 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसने 273 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है. एक हफ्ते में 13 फीसदी, एक महीने में 25 फीसदी और तीन महीने में इस स्टॉक में 85 फीसदी का उछाल आया है. यह भी एक महारत्न कंपनी है. यह कंपनी भी पावर जेनरेश, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है.
01:17 PM IST