कोल इंडिया देश और दुनिया की सबसे बड़ी कोल प्रोड्यूसर है. गुरुवार को यह शेयर डेढ़ फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ 523 रुपए (Coal India Share Price) पर बंद हुआ. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस महारत्न कंपनी के शेयर में पोजिशनल निवेशकों को खरीद की सलाह दी है. सात अगस्त को इस स्टॉक में साढ़े छह फीसदी की जोरदार तेजी दर्ज की गई थी. जानिए निवेश की पूरी डीटेल.

Coal India Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयरखान ने कोल इंडिया के शेयर में 528-533 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है.  पोजिशनल निवेशकों के लिए 500 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. पहला टारगेट 575 रुपए और दूसरा टारगेट 590 रुपए का बनता है. 1 अगस्त को इस महारत्न कंपनी के शेयर ने 542 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था.

Coal India का शेयर आउटलुक मजबूत है

ब्रोकरेज ने कहा कि कोल इंडिया कोयला प्रोडक्शन और सेल्स बिजनेस में है. भारत के टोटल कोल प्रोडक्श में इसका योगदान 82% है. पूरे देश में इसके 82 माइनिंग एरियाज हैं. इसकी डिविडेंड यील्ड 5-6% के करीब है जो निवेशकों के लिए बड़ा एडवांटेज है. कोयला उठाव को लेकर हेल्दी ग्रोथ बने रहने की उम्मीद है. 

Coal India Share Price History

आने वाले दिनों में भारत कोकिंग कोल  लिमिटेड में कंपनी अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है. इस कंपनी को अलग से लिस्ट करने की तैयारी है. ऐसे में वैल्यु अनलॉकिंग होगी. कोल इंडिया ने पिछले तीन महीने में 12 फीसदी, इस साल अब तक 37 फीसदी और एक साल में 125 फीसदी का रिटर्न दिया है. दो साल का रिटर्न करीब 260 फीसदी है.