LTIMindtree में तेज गिरावट से बना खरीदारी का मौका? 4 बड़े ब्रोकरेज फर्म ने बदला टारगेट
LTIMindtree Share: शेयर में तेज गिरावट की वजह खराब नतीजे और कमजोर मैनेजमेंट कमेंट्री रही. साथ ही दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद बड़े ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर पर टारगेट घटा दिया है.
LTIMindtree Share: शेयर बाजार में तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिल रही. साथ ही Q3 नतीजों के चलते स्टॉक एक्शन भी है. IT सेक्टर का LTIMindtree भी शामिल हैं, जोकि नतीजों के बाद शेयर गुरुवार को करीब 12% तक फिसला. शेयर में तेज गिरावट की वजह खराब नतीजे और कमजोर मैनेजमेंट कमेंट्री रही. साथ ही दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद बड़े ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर पर टारगेट घटा दिया है. फिलहाल LTIMindtree शेयर 5650 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा.
LTIMindtree: अनुमान से कमजोर नतीजे
LTIMindtree में तेज गिरावट की वजह अनुमान से कमज़ोर नतीजे रहे. दिसंबर तिमाही में आय, ऑपरेटिंग मुनाफा, मार्जिन और मुनाफा अनुमान से कमज़ोर रहे. हालांकि, अन्य आय में 77 करोड़ (53.8% बढ़त) की बढ़त से मुनाफे को सहारा मिला. कंपनी को Q3 में 1169 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. इस दौरान आय 9017 करोड़ रुपए की रही. तिमाही आधार पर मार्जिन 16% से घटकर 15.4% पर आ गया.
LTIMindtree: कमजोर मैनेजमेंट कमेंट्री
IT कंपनी के मैनेजमेंट ने कमेंट्री में कहा कि Q4FY24 भी Q3FY24 के समान रहने की संभावना है. मैक्रोइकोनॉमिक स्थिति अभी भी काफी चुनौतीपूर्ण है. Q4 में भी ग्राहकों की तरफ से धीमापन से असर संभव है. इससे मार्जिन रिकवरी में देरी होने की आशंका है.
ब्रोकरेज हाउस ने LTIMindtree पर टारगेट घटाया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज नया टारगेट (₹) पुराना टारगेट (₹)
नोमुरा 4610 4820
Citi 5300 5420
JP मॉर्गन 5400 5500
HSBC 5160 5365
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:40 AM IST