Stock Market Highlights: सेंसेक्स 909 अंक उछलकर 60841 और निफ्टी 17854 पर बंद, Titan 7% मजबूत
Stock Market Highlights: सेंसेक्स 909 अंक मजबूत होकर 60841, निफ्टी 243 अंक मजबूत होकर 17854 और बैंक निफ्टी 830 अंक मजबूत होकर 41500 पर बंद हुआ. निचले स्तरों से Adani Enterprises में 55 फीसदी से ज्यादा रिकवरी हुई.
live Updates
Stock Market Highlights: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार बंपर तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 909 अंक मजबूत होकर 60841, निफ्टी 243 अंक मजबूत होकर 17854 और बैंक निफ्टी 830 अंक मजबूत होकर 41500 पर बंद हुआ. अदानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में निचले स्तरों से 55 फीसदी से ज्यादा की रिकवरी हुई और यह 1.4 फीसदी उछाल के साथ 1586 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद टाइटन में 7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. बजाज ट्विन्स- बजाज फाइनेंस और बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज में 5-5 फीसदी का उछाल आया. HDFC Bank में भी 3.5 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई. बाजार की तेजी में एचडीएफसी बैंक और बजाज ट्विन्स का बड़ा योगदान है.
SBI Result
SBI ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. बैंक का कुल प्रॉफिट 14205 करोड़ रहा है. मुनाफे में सालाना आधार पर 68.5 फीसदी का उछाल आया है. नेट इंटरेस्ट इनकम 24.1 फीसदी के उछाल के साथ 38068 करोड़ रही.
Adani Enterprises निचले स्तरों से करीब 60 फीसदी रिकवर हुआ है. कारोबार के दौरान यह 35 फीसदी की गिरावट के साथ 1000 रुपए के स्तर तक फिसल गया था. अभी यह 1600 रुपए के ऊपर है. इसमें 3 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
बैंक ऑफ बड़ौदा का रिजल्ट
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 3853 करोड़ रहा. ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 5.31 फीसदी से घटकर 4.53 फीसदी रहा. नेट एनपीए 1.16 फीसदी से घटकर 0.99 फीसदी रहा. ग्रॉस एनपीए 41857 करोड़ रहा. नेट एनपीए 8853 करोड़ रहा. प्रोविजनिंग 2403 करोड़ रही.
Zydus Life का रिजल्ट
Zydus Life ने भी दिसंबर तिमाही के रिजल्ट जारी किए हैं. प्रॉफिट 11.7 फीसदी उछाल के साथ 548 करोड़ रहा. रेवेन्यू 19.8 फीसदी उछाल के साथ 4362 करोड़ रहा. EBITDA 27.2 फीसदी उछाल के साथ 955.7 करोड़ रहा. मार्जिन 130 बेसिस प्वाइंट्स उछाल के साथ 21.9 फीसदी रहा.
बेहद कमजोर रहे Divis Labs के रिजल्ट
Divis Labs ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट 66 फीसदी गिरावट के साथ 306 करोड़ रहा. रेवेन्यू 31.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1707 करोड़ रहा. EBITDA 62.8 फीसदी की गिरावट के साथ 408 करोड़ रहा. मार्जिन 20.10 फीसदी की गिरावट के साथ 23.9 फीसदी रहा.
फिच रेटिंग से अदानी ग्रुप को राहत
फिच रेटिंग्स ने कहा कि अदानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के रेटेड क्रेडिट पर फिलहाल किसी तरह का असर नहीं है. अदानी ग्रुप के लिए यह राहत भरी खबर है. इससे पहले क्रेडिट सुईस और सिटी ने अदानी ग्रुप के बॉन्ड्स पर मार्जिन लोन देने से रोक दिया था.
निचले स्तरों पर अदानी एंटरप्राइजेज के 35.1 लाख शेयरों की खरीदारी हुई है. यह ब्लॉक डील 411.5 करोड़ में हुई है. प्रित शेयर का भाव 1170 रुपए तय किया गया है. इंट्राडे में यह स्टॉक 35 फीसदी गिरावट के साथ 1017 रुपए तक फिसल गया था. दोपहर के 12.45 बजे यह 15 फीसदी गिरावट के साथ 1340 रुपए पर था.
HDFC का रिजल्ट
HDFC का स्टैंडअलोन मुनाफा `3690 करोड़ रहा. स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 3261 Cr से बढ़कर 3690 Cr रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 4284 करोड़ से बढ़कर 4840 करोड़ रही. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.5 फीसदी रहा. कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 23.7 फीसदी रहा.
अदानी ग्रुप के शेयरों में बिकवाली जारी
ASM लिस्ट में शामिल करने के बावजूद अदानी ग्रुप के सभी स्टॉक्स गिरावट में है. कई शेयरों में तो 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है और ये स्टॉक्स 52 हफ्ते के न्यू लो पर हैं.
Amul ने दूध महंगा किया
Amul milk price hike: अमूल ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में शुक्रवार को 1 से 3 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है. नई कीमत (Amul milk price hike in Delhi-NCR) 3 फरवरी से ही लागू हो गई है. यानी आपको अब महंगे दाम पर हर रोज दूध खरीदना होगा. अमूल बफैलो 500 मिलीलीटर की कीमत में दो रुपये बढ़कर अब 35 रुपये हो गई है. इसी तरह, अमूल गोल्ड 500 मिली लीटर की कीमत 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये हो गई है. इसी तरह, एक लीटर अमूल गोल्ड (Amul Gold) की कीमत 63 रुपये से बढ़कर 66 रुपये हो गई है.
आज वेदांता, कोफोर्ज, टॉरेंट फार्मा, NTPC के डिविडेंड का एक्स डेट है.
Birlasoft का रिजल्ट अनुमान से कमजोर रहा. रेवेन्यू 2.5 फीसदी उछाल के साथ 1222 करोड़ रहा. EBIT लॉस 136 करोड़ रहा. नुकसान 16.36 करोड़ रहा.
Apollo Tyres ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. इनकम 12.5 फीसदी उछाल के साथ 6423 करोड़ रही. प्रॉफिट 30.3 फीसदी उछाल के साथ 292 करोड़ रहा. मार्जिन 13 फीसदी से बढ़कर 14.2 फीसदी रहा.
MGL का रिजल्ट
महानगर गैस लिमिटेड का रिजल्ट अनुमान से थोड़ा कमजोर रहा. इनकम 7 फीसदी उछाल के साथ 1671.4 करोड़ रहा. प्रॉफिट 5.1 फीसदी उछाल के साथ 172 करोड़ रहा. मार्जिन तिमाही आधार पर 16.2 फीसदी से घटकर 15.3 फीसदी पर आ गया. ऑपरेशनल प्रॉफिट 1.3 फीसदी के उछाल के साथ 256 करोड़ रहा. कंपनी ने 10 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Tata Consumer का Q3 रिजल्ट
Tata Consumer प्रोडक्ट्स का रिजल्ट अनुमान के मुताबिक रहा. इनकम 8 फीसदी उछाल के साथ 3475 करोड़ रही. मुनाफा 28 फीसदी उछाल के साथ 369 करोड़ रहा. मार्जिन 14.4 फीसदी से घटकर 13.1 फीसदी पर आ गया. ऑपरेशनल प्रॉफिट 2 फीसदी घटकर 454 करोड़ रहा.