Stock Market Highlights: सेंसेक्स 37 अंक मजबूत होकर 60978 और निफ्टी 18118 पर फ्लैट बंद, मारुति 3.25% मजबूत
Stock Market Highlights: आज बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 37 अंक मजबूत होकर 60978 पर बंद हुआ. निफ्टी फ्लैट 18118 पर बंद हुआ. टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी में 3.25 फीसदी की शानदार मजबूती रही.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार आज मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 37 अंक मजबूत होकर 60978 पर बंद हुआ. निफ्टी फ्लैट 18118 पर बंद हुआ. तेजी के बावजूद सेंसेक्स 61 हजार के नीचे रहा. बैंक निफ्टी 88 अंकों की गिरावट के साथ 42733 पर बंद हुआ. रिजल्ट के बाद Maruti Suzuki के शेयरों में 3.25 फीसदी की शानदार तेजी रही. कंपनी के प्रॉफिट में 130 फीसदी का भारी उछाल आया है. टाटा मोटर्स में भी 3.25 फीसदी की तेजी रही. रिजल्ट के बाद एक्सिस बैंक का शेयर 2.5 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ. पावरग्रिड और LT में भी गिरावट रही. डॉलर के मुकाबले रुपए में 33 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और यह 81.72 पर बंद हुआ.
निफ्टी फ्लैट बंद हुआ. निफ्टी पर टाटा मोटर्स, मारुति, बजाज ऑटो, ब्रिटानिया और HCL टेक्नोलॉजी टॉप गेनर्स रहे. वहीं, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, डॉ रेड्डी, पावरग्रिड और SBI लाइफ टॉप-5 लूजर्स रहे.
HDFC AMC का रिजल्ट कमजोर रहा
HDFC AMC ने रिजल्ट जारी किया. इसका रिजल्ट बाजार के अनुमान से कमजोर रहा. नेट प्रॉफिट 2.6 फीसदी की तेजी के साथ 369.2 करोड़ रहा. रेवेन्यू 1.9 फीसदी के उछाल के साथ 560 करोड़ रहा. रिजल्ट के बाद यह शेयर करीब 2 फीसदी लुढ़क गया है. 1965 रुपए पर यह शेयर है.
PNB Housing Finance का रिजल्ट
PNB Housing Finance ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 42.8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 269 करोड़ रहा. रेवेन्यू 20.1 फीसदी के उछाल के साथ 1796.5 करोड़ रहा. रिजल्ट के बाद शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी है और यह 555 रुपए के स्तर पर है.
Uco Bank ने रिजल्ट का ऐलान किया
Uco Bank ने दिसंबर तमाही के लिए रिजल्ट ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 653 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम में 10.7 फीसदी की तेजी रही और यह 1952 करोड़ रहा. ग्रॉस एनपीए घटकर 5.63 फीसदी रहा, जबकि नेट एनपीए घटकर 1.66 फीसदी रह गया है.
Maruti Suzuki का रिजल्ट कैसा रहा?
Maruti Suzuki ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 2351 करोड़ रहा. एक साल पहले कंपनी का नेट प्रॉफिट 1011 करोड़ रहा था. तिमाही आधार पर इसमें 13 फीसदी का उछाल आया है. रेवेन्यू 24.9 फीसदी की तेजी के साथ 29044 करोड़ रहा. मार्जिन 3.10 फीसदी उछाल के साथ 9.8 फीसदी रहा.
CG Power का रिजल्ट कैसा रहा?
CG Power ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. नेट प्रॉफिट में 58.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 227.9 करोड़ रहा. रेवेन्यू सालाना आधार पर 14.5 फीसदी उछाल के साथ 1775.4 करोड़ रहा. EBITDA 32.5 फीसदी की तेजी के साथ 275.8 करोड़ रहा. मार्जिन सालाना आधार पर 13.4 फीसदी से बढ़कर 15.5 फीसदी रहा.
Supreme Industries का रिजल्ट कैसा रहा?
Supreme Industries ने तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. नेट प्रॉफिट में 14.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 210 करोड़ रहा. रेवेन्यू 18.8 फीसदी उछाल के साथ 2310.7 करोड़ रहा. EBITDA 4.6 फीसदी की गिरावट के साथ 303.4 करोड़ रहा. मार्जिन 16.3 फीसदी से घटकर 13.1 फीसदी रहा. यह कैलकुलेशन सालाना आधार पर है.
Tata Communications 5 फीसदी टूटा
रिजल्ट के बाद टाटा कम्युनिकेशन का शेयर 5 फीसदी तक टूट गया. यह स्टॉक अभी 1325 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1430 रुपए और न्यूनतम स्तर 856 रुपए है. दिसिंबर तिमाही में इनकम में 2.2 फीसदी का उछाल आया और यह 4528 करोड़ रहा. प्रॉफिट 25.9 फीसदी की गिरावट के साथ 394 करोड़ रहा. मार्जिन 25.5 फीसदी से घटकर 23.8 फीसदी पर आ गया. कामकाजी मुनाफा 4.6 फीसदी घटकर 10078 करोड़ हो गया है.
एक्सपर्ट ने इस PSU स्टॉक को बनाया अपना बजट पिक
मार्केट एक्सपर्ट और कोटक सिक्युरिटीज के श्रीकांत चौहान ने अपनी बजट पिक में RCF (Rashtriya Chemicals and Fertilizers) को शामिल किया है. इस PSU स्टॉक में निवेशकों को आगे 63 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते 1 साल में अबतक शेयर में करीब 61 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. श्रीकांत चौहान ने RCF को अपनी बजट पिक में शामिल करते हुए 200 का टारगेट दिया है. 23 जनवरी 2023 को स्टॉक का भाव 123.55 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 63 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते 1 साल में 61 फीसदी उछल चुका है. बीते 6 महीने में स्टॉक में 44 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
Budget में ऐलान से ये शेयर करेगा कमाल..
आज @kotaksecurities के श्रीकांत चौहान ने RCF में निवेश की क्यों दी सलाह?#Budget2023 #BudgetOnZee #ShiningIndia #AnilSinghvi @Shrikantequity @AnilSinghvi_ #StocksToBuy #stocks
📺#ZeeBusiness 👉https://t.co/tnlw7lHxUF pic.twitter.com/oS42X9zn3M
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 24, 2023
Poonawalla Fincorp में 6% का उछाल
दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद पूनावाला फिनकॉर्म में 6 फीसदी की तेजी है. यह शेयर 306 रुपए पर पुहंच गया है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 344 रुपए और न्यूनतम स्तर 209 रुपए है. शानदार रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए 350 रुपए का टारगेट दिया है.
₹150 से भी कम कीमत वाले शेयर पर एक्सपर्ट Bullish
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. एक्सपर्ट ने रिटेल निवेशकों (Retail Investors) को वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिहाज से दांव लगाया जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए ITD Cementation को चुना है.
ITD Cementation - Buy
CMP - 128
Target Price - 143/150
Duration - 4-6 महीने
🔶💎जैन सा'ब के GEMS...
आज ITD Cementation को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #AnilSinghvi #StocksToBuy
📺Zee Business LIVE - https://t.co/tnlw7lHxUF pic.twitter.com/ragxsXrgqq
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 24, 2023
डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 80.50 पर खुला. कल डॉलर के मुकाबले रुपया 81.39 पर बंद हुआ था. कच्चा तेल 88 डॉलर के पार पहुंच गया है.
Tata Communications Q3 Results
Tata Communications ने भी दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. इनकम में 2.2 फीसदी का उछाल आया और यह 4528 करोड़ रहा. प्रॉफिट 25.9 फीसदी की गिरावट के साथ 394 करोड़ रहा. मार्जिन 25.5 फीसदी से घटकर 23.8 फीसदी पर आ गया. कामकाजी मुनाफा 4.6 फीसदी घटकर 10078 करोड़ हो गया है.
Concor का रिजल्ट कैसा रहा?
Concor के रिजल्ट की बात करें तो इनकम में 3.5 फीसदी की तेजी आई और यह 1988 करोड़ रही. प्रॉफिट 3.5 फीसदी की तेजी के साथ 297 करोड़ रहा. मार्जिन 24 फीसदी से घटकर 21 फीसदी पर आ गया है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 6.4 फीसदी की गिरावट के साथ 426 करोड़ रहा.
Axis Bank के लिए ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया है
ब्रोकरेज रिपोर्ट की बात करें तो मार्गन स्टैनली ने एक्सिस बैंक के लिए ओवरवेट की रेटिंग दी है और 1200 रुपए का टारगेट दिया है. Bernstein ने आउट परफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट 1000 रुपए का दिया है. CLSA ने खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट 1250 रुपए का दिया है. UBS ने खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 1100 रुपए का दिया है. Macquarie ने न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट 790 रुपए का दिया है.