Stock Market Highlights: सेंसेक्स 224 अंक उछलकर 59932 और निफ्टी 17610 पर बंद; Adani Enterprises 27% टूटा
Stock Market Highlights: शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 224 अंक मजबूत होकर 59932 और निफ्टी 6 अंक फिसल कर 17610 पर बंद हुआ. Adani Enterprises में आज फिर से 27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
live Updates
Stock Market Highlights: निचले स्तरों पर खरीदारी के कारण बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 224 अंक मजबूत होकर 59932, निफ्टी 6 अंक गिरावट के साथ 17610 और बैंक निफ्टी 156 अंक उछल कर 40669 के स्तर पर बंद हुआ. आज फिर अदानी ग्रुप के स्टॉक्स पर दबाव दिखा. Adani Enterprises का शेयर करीब 27 फीसदी गिरावट के साथ 1565 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 1495 रुपए तक फिसला था जो 52 हफ्तों का नया लो है. ग्रुप के ज्यादातर स्टॉक्स में लोअर सर्किट लगा और कई स्टॉक्स 52 हफ्तों के नए न्यूनतम स्तर पर हैं. सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने के बावजूद ITC के शेयरों में करीब 5 फीसदी की तेजी रही. आज इस स्टॉक ने 52 हफ्तों का नया रिकॉर्ड बनाया.
Adani Group Stocks में भारी गिरावट का बड़ा कारण सिटी ग्रुप की तरफ से लिया गया फैसला है. इसके बाद ग्रुप के ज्यादातर स्टॉक्स में लोअर सर्किट लगा. ज्यादातर स्टॉक्स 52 हफ्ते के नये लो पर हैं.
#AdaniPorts 2027 Bond की वैल्यू रिकॉर्ड निचले स्तर पर..#AdaniGreen 2024 बॉन्ड की वैल्यू रिकॉर्ड निचले स्तर पर..
Adani Ports 2027 बॉन्ड की वैल्यू 73 सेंट्स/$,Adani Green 2024 बॉन्ड की वैल्यू 63 सेंट्स/$ - #Bloomberg के हवाले से खबर
https://t.co/t5Qpt77eL2 pic.twitter.com/suhfwwJmCk
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 2, 2023
Dr Lal PathLabs ने रिजल्ट जारी किया. प्रॉफिट 7.9 फीसदी की गिरावट के साथ 52.8 करोड़ रहा. रेवेन्यू 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 489.4 करोड़ रहा. EBITDA 3.5 फीसदी उछाल के साथ 113 करोड़ रहा. मार्जिन 1.10 फीसदी उछाल के साथ 23.1 फीसदी रहा.
Titan ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट 3.6 फीसदी की गिरावट के साथ 951 करोड़ रहा. रेवेन्यू 14.3 फीसदी उछाल के साथ 10875 करोड़ रहा. EBITDA 4.9 फीसदी गिरावट के साथ 1330 करोड़ रहा. मार्जिन 250 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 12.2 फीसदी रहा.
HDFC ने तीसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट 13.2 फीसदी उछाल के साथ 3691 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 29.2 फीसदी उछाल के साथ 4840 करोड़ रही.
DB Corp का रिजल्ट
DB Corp ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 44.2 फीसदी की गिरावट के साथ 48.3 करोड़ रहा. रेवेन्यू 3.7 फीसदी उछाल के साथ 565.8 करोड़ रहा. EBITDA 34.8 फीसदी गिरावट के साथ 92 करोड़ रहा. मार्जिन सालाना आधार पर 25.9 फीसदी से घटकर 16.3 फीसदी पर आ गया.
Zydus Wellness का रिजल्ट
Zydus Wellness ने भी रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट 15.9 फीसदी की गिरावट के साथ 19.6 करोड़ रहा. रेवेन्यू 7 फीसदी उछाल के साथ 415.6 करोड़ रहा. EBITDA 12.4 फीसदी की गिरावट के साथ 28.2 करोड़ रहा. एबिटा मार्जिन 8.3 फीसदी से घटकर 6.8 फीसदी रहा.
Hind Rectifiers का रिजल्ट
Hind Rectifiers ने तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 84.7 फीसदी उछाल के साथ 2.4 करोड़ रहा. रेवेन्यू 3.2 फीसदी उछाल के साथ 97.2 करोड़ रहा. EBITDA 40.1 फीसदी उछाल के साथ 6.5 करोड़ रहा. मार्जिन सालाना आधार पर 5 फीसदी से बढ़कर 6.7 फीसदी रहा.
HDFC Life 52 हफ्ते के नए लो पर
बजट में इंश्योरेंस सेक्टर को लेकर घोषणा के बाद आज HDFC Life में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह स्टॉक 485 रुपए के स्तर पर है. यह 52 हफ्ते का नया लो है.
ITC 52 हफ्ते की नई उंचाई पर
सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने के बावजूद ITC के शेयरों में आज 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. यह शेयर आज 385 रुपए तक पहुंचा जो 52 हफ्ते का नया हाई है.
Adani Green Energy में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है और यह 1039 रुपए पर है. यह 52 हफ्ते का नया लो है. Adani Ports में करीब 15 फीसदी की गिरावट आई थी और यह 424 रुपए पर पहुंच गया. यह 52 हफ्ते का नया लो है. Adani Power 5 फीसदी टूटकर 202 रुपए और Adani Wilmar 5 फीसदी टूटकर 421 रुपए पर है.
Adani Enterprises 15% टूटा
Adani Enterprises में 15 फीसदी की गिरावट आई और यह 1815 रुपए पर पहुंच गया. Adani Total Gas में 10 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लगा है. यह स्टॉक 1707 रुपए पर है. 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 1510 रुपए है. Adani Transmission में 15 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लगा है और यह स्टॉक 1551 रुपए पर है. यह 52 हफ्ते का नया लो है.
अदानी ग्रुप को लेकर RBI का एक्शन
Adani Group को बांटे गए लोन को लेकर RBI एक्शन में दिख रहा है. रिजर्व बैंक ने बैंकों से पूछा है कि वह बताएं कि अदानी ग्रुप को कितना लोन बांटा गया है. बता दें कि अदानी ग्रुप पर कुल 1.9 लाख करोड़ का कर्ज है. इसमें बैंकों का कर्ज करीब 80 हजार करोड़ रुपए है. कर्ज के इस हिस्से में PSU बैंकों का योगदान 25-30 फीसदी और प्राइवेट बैंक का कर्ज 10 फीसदी है.
#BreakingNews#RBI ने बैंकों से #AdaniGroup में एक्सपोजर की जानकारी मांगी- रॉयटर्स के हवाले से खबर#ZeeBusiness LIVE👉 https://t.co/gya6j7ktgK#AnilSinghvi pic.twitter.com/8xiDKQRfhA
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 2, 2023
Adani Group को मार्जिन लोन पर रोक
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सिटी ग्रुप ने Adani Securities के मार्जिन लोन पर रोक का फैसला किया है. इससे पहले क्रेडिट सुईस ने अदानी ग्रुप के बॉन्ड को लेने से मना कर दिया था. इसके बाद सिटी ग्रुप का यह फैसला आया है.
Tata Chemicals के रिजल्ट की बात करें तो प्रॉफिट 32 फीसदी उछाल के साथ 398 करोड़ रहा. इनकम 32 फीसदी उछाल के साथ 4148 करोड़ रही.
Ashok Leyland का रिजल्ट
Ashok Leyland का रिजल्ट सभी पैमानों पर उम्मीद से बेहतर रहा. इनकम 63 फीसदी उछाल के साथ 9030 करोड़ रही. प्रॉफिट करीब 63 गुन बढ़कर 361 करोड़ रहा. मार्जिन 4 फीसदी से बढ़कर 8.8 फीसदी रहा. कामकाजी मुनाफा 3.5 गुना बढ़कर 798 करोड़ रुपए रहा.