Stock Market Highlights: 223 अंकों की तेजी के साथ 61133 पर सेंसेक्स और Nifty 18191 पर बंद; Airtel, SBI में तेजी
Stock Market Highlights: दिसंबर सीरीज खत्म होने का बाद बाजार में खरीदारी ने जोर पकड़ा और सेंसेक्स 223 अंकों की तेजी के साथ 61133 पर बंद हुआ. भारती एयरटेल, स्टेट बैंक और टाटा स्टील आज के टॉप गेनर्स रहे.
live Updates
Stock Market Highlights: कल की मामूली गिरावट के बाद आज बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 223 अंकों की तेजी के साथ 61133 पर बंद हुआ. निफ्टी 68 अंकों की तेजी के साथ 18191 पर, बैंक निफ्टी 424 अंकों की तेजी के साथ 43252 पर बंद हुआ. आज की तेजी में बैंकिंग, मेटल और ऑयल एंड गैस का बड़ा योगदान रहा. सेंसेक्स के टॉप-30 में 19 शेयर तेजी के साथ और 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. भारती एयरटेल, स्टेट बैंक, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक का शेयर टॉप गेनर्स रहा. टाटा मोटर्स, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज में गिरावट रही. डॉलर के मुकाबले रुपए में मामूली तेजी रही. यह 5 पैसा मजबूत होकर 82.80 के स्तर पर बंद हुआ.
सुबह कैसा खुला बाजार?
ग्लोबल मार्केट में बिकवाली का असर दिखा. आज सुबह सेंसेक्स 278 अंकों की गिरावट के साथ 60631 पर और निफ्टी 76 अंकों की गिरावट के साथ 18045 के स्तर पर खुला. बैंक निफ्टी 142 अंकों की गिरावट के साथ 42684 पर खुला. शुरुआती कारोबार में ऑटो, बैंकिंग, मीडिया इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही. सन फार्मा और भारती एयरटेल को छोड़कर सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे. टाटा मोटर्स, LT, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज में करीब 1 फीसदी की गिरावट थी.
2022 के आखिरी एक्सपायरी के दिन बाजार तेजी के साथ बंद
#MarketClosing | 2022 के आखिरी एक्सपायरी के दिन बाजार तेजी के साथ बंद#Nifty 68 अंक चढ़कर 18,191 पर बंद#Sensex 223 अंक चढ़कर 61,133 पर बंद#NiftyBank 424 अंक चढ़कर 43,252 पर बंद#MarketUpdates pic.twitter.com/laryCu34PG
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 29, 2022
2023 के लिए इस स्टॉक पर लगाएं दांव
साल 2023 के लिए जी बिजनेस के एक्सपर्ट और kiranjadhav.com के सीईओ आशीष केलकर ने टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन ( Tourism Finance Corporation) को चुना है. वर्तमान में यह स्टॉक 83 रुपए का है. टारगेट 130 रुपए का दिया गया है. 65 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. ड्यूरेशन 12 महीने का होगा.
✨एक शेयर जो देगा शानदार मुनाफा
अगले एक साल में कमाई होगी जोरदार💸
जानिए एक्सपर्ट्स के NEW YEAR PICKS 2023
🔸https://t.co/iLX2qww9ZH के CEO, आशीष केलकर का पसंदीदा शेयर Tourism Finance Corporation ... क्यों खरीदें?#ZeeBizNewYear #StockMarket @AnilSinghvi_ @AshishKelkar12 pic.twitter.com/lN4fslp7sp
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 29, 2022
भसीन के हसीन स्टॉक्स
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज UltraTechFut , Gujarat Gas और Bajaj Finance में क्यों दी निवेश की सलाह?
'Bhasin Ke Haseen Shares'
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज UltraTechFut , Gujarat Gas और Bajaj Finance में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities
👁🗨#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/U21d7bayRv pic.twitter.com/g9wKJoltKZ
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 29, 2022
2022 में कैसी रही रुपए की चाल?
2022 में कैसी रही #Rupee की चाल?
🔻क्यों हुई रुपए की जोरदार पिटाई?
💲#Dollar के मुकाबले रुपए का हाल
2023 में कैसी रहेगी रुपए की चाल?
जानिए नेहा आनंद से पूरी डिटेल्स..@Neha_1007 | #RupeevsDollar | #DollarIndex pic.twitter.com/XZsShFHBV1
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 29, 2022
AIIMS से डिस्चार्ज हुईं सीतारमण
वित्त मंत्री #NirmalaSitharaman #AIIMS से #Discharge हुईं, 26 दिसंबर को बुखार के चलते एडमिट हुईं थी#FinanceMinister pic.twitter.com/oQWZQEOGPw
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 29, 2022
मेघा इंजीनियरिंग को मिला प्रोजेक्ट
बॉम्बे कुर्ला कॉम्प्लेक्स बुलेट ट्रेन स्टेशन (BKC Bullet train station) को लेकर मेघा इंजीनियरिंग और HCC ने मिलकर सबसे कम बोली लगाई है. यह बोली 3681 करोड़ी की है.
भसीन के हसीन शेयर्स
'Bhasin Ke Haseen Shares'
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज UltraTechFut , Gujarat Gas और Bajaj Finance में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities
👁🗨#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/U21d7bayRv pic.twitter.com/ehtilAWDsh
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 29, 2022
मुदित गोयल से 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Texmaco Rail
Positional Term- Sterlite Technologies
Long Term- Jyothy Labs@AnilSinghvi_ @MuditGoyal_ #StocksToBuy #StockMarket #Stocks pic.twitter.com/iYhs3j7miy
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 29, 2022
KFin Technologies 3% टूटा
KFin Technologies IPO Listing: के-फिन टेक्नोलॉजी का आईपीओ आज लिस्ट हुआ. 366 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले यह NSE पर 367 रुपए पर लिस्ट हुआ. BSE पर यह 369 रुपए में लिस्ट हुआ. लिस्टिंग के बाद शेयर पर दबाव है. शुरुआती कारोबार में यह करीब 3 फीसदी तक टूटा
#KFinTech की लिस्टिंग...
⚡️BSE पर ₹369 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹366
⚡️NSE पर ₹367 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹366@weKFintech #IPOListing #StockMarket @AnilSinghvi_
👁🗨#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/U21d7bayRv pic.twitter.com/uLOabMpk1w
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 29, 2022
जैन सा'ब के GEMS...
⚡️💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Best Agrolife Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/U21d7bayRv pic.twitter.com/poHs2R47gF
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 29, 2022
भसीन के हसीन शेयर्स
'Bhasin Ke Haseen Shares'
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Bajaj Finance, Gujarat Gas और UltraTech में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities
👁🗨#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/U21d7bayRv pic.twitter.com/7VpGbc1fKu
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 29, 2022
KFin Technologies IPO: लिस्टिंग के बाद इन्वेस्टर्स क्या करें?
आज KFin टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग, इश्यू प्राइस ₹366/शेयर
कैसी होगी लिस्टिंग-डिस्काउंट या प्रीमियम पर?
लिस्टिंग के बाद इन्वेस्टर्स क्या करें? #KFinTechnologies की लिस्टिंग पर @AnilSinghvi_ की राय#KFinTech #StockMarket #IPO
📺👉https://t.co/U21d7bayRv pic.twitter.com/Mw0iOmmpGF
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 29, 2022
FMCG स्टॉक्स में तेजी की उम्मीद
Tata Steel का शेयर बीते कुछ कारोबारी सत्रों से काफी एक्टिव है. कंपनी वंदे भारत ट्रेनों के लिए हाई एंड सीटिंग, पैनलिंग की सप्लाई करेगी. FMCG सेगमेंट में Patanjali Foods, Adani Wilmar, Britannia, Nestle पर नजर रखें, क्योंकि RBD पाम ऑयल, पामोलीन के फ्री इंपोर्ट की मियाद बढ़ाई गई है. यह मियाद अगले आदेश तक बढ़ाई गई है.
पावर स्टॉक्स पर रखें नजर
PowerGrid, Torrent Power, NTPC जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें, क्योंकि इलेक्ट्रिसिटी की कीमतों पर कैपिंग जारी रहेगी. पावर एक्सचेंज पर CERC के अगले आदेश तक जारी रहेगा 12 रुपए यूनिट का कैप. बिजली की भारी मांग के बीच इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटर ने यह आदेश दिया है.
JSW Energy में दिखेगा मूवमेंट
Devyani International में ग्रुप ऑफ कंपनीज के विलय को लेकर बैठक होगी. Shriram Finance के 17.43 करोड़ शेयर लिस्ट होने वाले हैं. खबरों के दम पर JSW Energy पर नजर रखें. कंपनी ने Ind-Barath Energy का अधिग्रहण पूरा किया है. यह डील 1050 करोड़ की है. 24 महीने में इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा.