Stock Market Highlights: 319 अंक उछलकर 60941 पर सेंसेक्स और निफ्टी 18118 पर बंद, HUL 1.9% मजबूत
Stock Market Highlights: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. 319 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 60941, निफ्टी 90 अंकों की तेजी के साथ 18118 और बैंक निफ्टी 314 अंक मजबूत होकर 42821 पर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Highlights: दो दिनों की गिरावट पर विराम लगा और हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. IT, बैंकिंग, ऑटो और हेल्थकेयर इंडेक्स में शानदार तेजी रही. 319 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 60941, निफ्टी 90 अंकों की तेजी के साथ 18118 और बैंक निफ्टी 314 अंक मजबूत होकर 42821 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के टॉप-30 में 21 शेयर तेजी के साथ और 9 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा और टाटा मोटर्स आज के टॉप गेनर्स रहे. अल्ट्राटेक सीमें, NTPC और टाटा स्टील आज के टॉप लूजर्स रहे. रुपए में आज 27 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. डॉलर के मुकाबले यह 81.39 पर बंद हुआ.
निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज सनफार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आयशर मोटर्स, UPL, टेक महिंद्रा निफ्टी के टॉप-5 गेनर्स रहे. अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, NTPC, टाटा स्टील और JSW स्टील आज के टॉप 5 लूजर्स रहे.
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में तेजी#Nifty 90 अंक चढ़कर 18,105 पर बंद#Sensex 319 अंक चढ़कर 60,941 पर बंद#NiftyBank 314 अंक चढ़कर 42,821 पर बंद#MarketClosing | #AnilSinghvi pic.twitter.com/8GdJXrWZld
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 23, 2023
Karur Vysya Bank का रिजल्ट कैसा रहा?
Karur Vysya Bank ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. नेट प्रॉफिट में 56 फीसदी की तेजी आई और यह 289.3 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 29.4 फीसदी की तेजी के साथ 889 करोड़ रही. ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 3.97 फीसदी से घटकर 2.66 फीसदी रहा. नेट एनपीए 1.36 फीसदी से घटकर 0.89 फीसदी रहा. ग्रॉस एनपीए 1674.3 करोड़ रहा, जबकि नेट एनपीए 55.4 करोड़ रहा.
Jindal Stainless का रिजल्ट कैसा रहा
Jindal Stainless ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट में 27.8 फीसदी की तेजी रही और यह 315 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 12 फीसदी की तेजी रही और यह 6349 करोड़ रहा. EBITDA 34.1 फीसदी की गिरावट के साथ 524.7 करोड़ रहा. EBITDA मार्जिन 14.1 फीसदी से घटकर 8.3 फीसदी रहा.
विकास सेठी के 3 बेहतरीन मिडकैप्स
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने 3 मिडकैप्स में निवेश की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म में Vesuvius India में निवेश का सलाह है. मीडियम टर्म में Greaves Cotton में निवेश की सलाह है. इसके लिए टारगेट 1630 रुपए का है. इसके लिए टारगेट 170 रुपए का है. लॉन्ग टर्म में Gabriel India में निवेश का सलाह है. इसके लिए टारगेट 250 रुपए का है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी से 3 बेहतरीन #Midcap #Stocks
Short Term- Vesuvius India
Positional Term - Greaves Cotton
Long Term- Gabriel India@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #StocksToBuy #StockMarket #AnilSinghvi pic.twitter.com/zXh52rP2WQ
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 23, 2023
Tamilnad Mercantile Bank का रिजल्ट
Tamilnad Mercantile Bank ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 37.9 फीसदी की तेजी रही और यह 280 करोड़ के करीब रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 18 फीसदी मजबूती के साथ 534 करोड़ रही. ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 593.3 करोड़ से घटकर 591.1 करोड़ रहा. नेट एनपीए घटकर 259.1 करोड़ रहा. ग्रॉस एनीए 1.70 फीसदी रहा, जबकि नेट एनपीए 0.75 फीसदी रहा. बैंक का प्रोविजन 32.9 करोड़ रहा.
Canara Bank का रिजल्ट शानदार
केनरा बैंक ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 2881 करोड़ का रहा है. नेट इंटरेस्ट इनकम 8599 करोड़ रही. प्रॉफिट में सालाना आधार पर 91.8 फीसदी और NII में 23.8 फीसदी की तेजी रही. बैंक ने बाजार के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है.
Expert Stocks: संदीप जैन ने CAMS के लिए क्या टारगेट दिया?
संदीप जैन ने आज CAMS को निवेश के लिए चुना है. यह शेयर 2335 रुपए के स्तर पर है. इसके लिए अगले 4-6 महीने का टारगेट 2700/2790 रुपए का दिया गया है. कंप्यूटर एज मैनेजेमेंट सर्विसेज के शेयर के लिए 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2948 रुपए और न्यूनतम स्तर 2037 रुपए है.
🔶💎जैन सा'ब के GEMS...
आज CAMS को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #AnilSinghvi #StocksToBuy
📺 #ZeeBusiness LIVE - https://t.co/66QsfgQDPf pic.twitter.com/zcFCSHrApj
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 23, 2023
South Indian Bank के लिए क्या दिया टारगेट
Budget 2023 से पहले JM फाइनेंशियल के राहुल शर्मा ने South Indian Bank में निवेश की सलाह दी है. इसके लिए टारगेट 25 रुपए और स्टॉपलॉस 15 रुपए का दिया गया है. यह शेयर इस समय 18 रुपए के स्तर पर है.
Budget में ऐलान से ये शेयर करेगा कमाल...💸
आज JM फाइनेंशियल के राहुल शर्मा ने South Indian Bank में निवेश की क्यों दी सलाह?#Budget2023 #BudgetOnZee #ShiningIndia #AnilSinghvi @rahul2506 @JMFSLtd @AnilSinghvi_
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/66QsfgQDPf pic.twitter.com/Wlivumu3mq
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 23, 2023
Dolly Khanna Portfolio: इन 2 मल्टीबैगर स्टॉक्स में बढ़ाई हिस्सेदारी
Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने दिसंबर 2022 के दौरान अपने पोर्टफोलियो में शामिल दो मल्टीबैगर स्टॉक्स में हिस्सेदारी बढ़ाई है. डॉली खन्ना ने अक्टूबर-दिसंबर 2022 के दौरान अपैरल सेक्टर की कंपनी मोंटे कार्लो फैशंस लिमिटेड (Monte Carlo Fashions Ltd) और पीवीसी पाइप्स बनाने वाली प्रमुख कंपनी प्रकाश पाइप्स (Prakash Pipes) में हिस्सेदारी 0.1-0.1 फीसदी बढ़ाई है. ये दोनों स्टॉक डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में दिसंबर 2021 तिमाही से हैं.दोनों स्टॉक्स के रिटर्न की बात करें, तो बीते 3 साल में इन्होंने 130 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है.
Yes Bank का शेयर करीब 10 फीसदी टूटा
रिजल्ट के बाद Yes Bank के शेयरों में करीब 10 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 80 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. बैंक ने बैड लोन के लिए प्रोविजन बढ़ाया है. तीसरी तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग सालाना आधार पर 375 करोड़ रुपए से बढ़कर 845 करोड़ पर पहुंच गई. नेट प्रॉफिट में 51.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
सेंसेक्स 61 हजार के पार
शेयर बाजार में शानदार तेजी जारी है. सेंसेक्स 61 हजार के पार है. सुबह के 10.20 बजे सेंसेक्स में 462 अंकों की तेजी है और यह 61083 पर ट्रेड कर रहा था. इस समय निफ्टी 125 अंको के उछाल के साथ 18153 पर है. पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और कोटक महिंद्रा बैंक में तेजी है. अल्ट्राटेक सीमेंट, NTPC और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट है.
Dollar vs Rupees: 2 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ खुला. रुपया आज 18 पैसे की मजबूती के साथ 80.94 के स्तर पर खुला. 1 दिसंबर के बाद पहली बार रुपया 82 के नीचे फिसला है. कारोबार के दौरान रुपया मजबूत होकर 80.88 के स्तर तक आया जो दो महीने का उच्चतम स्तर है.
RBL Bank Q3 रिजल्ट
RBL Bank की नेट इंटरेस्ट इनकम 13.6 फीसदी की तेजी के साथ 1148 करोड़ रही. प्रॉफिट 33.9 फीसदी उछाल के साथ 209 करोड़ रहा. नेट एनपीए घटकर 1.18 फीसदी और ग्रॉस एनपीए घटकर 3.61 फीसदी रहा.
SBI Life Q3 Results
SBI Life के रिजल्ट की बात करें तो नेट प्रीमियम में 6.35 फीसदी की तेजी रही और यह 19171 करोड़ रहा. मुनाफा 16.4 फीसदी की गिरावट के साथ 304 करोड़ रहा. VNB मार्जिन बढ़कर 29.6 फीसदी रहा, जबकि VNB 31.3 फीसदी उछाल के साथ 1510 करोड़ रहा.
बंधन बैंक का रिजल्ट
बंधन बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम में 2.08 फीसदी की गिरावट रही और यह 2080 करोड़ रही. प्रॉफिट 66.2 फीसदी की गिरावट के साथ 290.6 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन तिमाही आधार पर 7 फीसदी से गिरकर 6.5 फीसदी रहा. ग्रॉस एनपीए घटकर 7.15 फीसदी रहा.