Stock Market Highlights: सेंसेक्स 236 अंक फिसल कर 60621 और निफ्टी 18027 पर बंद, HUL 3.75% कमजोर
Stock Market Highlights: सेंसेक्स 236 अंक फिसल कर 60621, निफ्टी 80 अंक लुढ़क कर 18027 और बैंक निफ्टी 185 अंक मजबूत होकर 42514 पर बंद हुआ. आज रिलायंस का रिजल्ट आएगा. उससे पहले इसमें 1.15 फीसदी की गिरावट रही.
live Updates
Stock Market Highlights: सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 236 अंक फिसल कर 60621, निफ्टी 80 अंक लुढ़क कर 18027 और बैंक निफ्टी 185 अंक मजबूत होकर 42514 पर बंद हुआ. आज सेंसेक्स के टॉप30 में 9 शेयर तेजी के साथ और 21 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. रिजल्ट के बाद हिंदुस्तान यूनीलिवर में 3.75 फीसदी की गिरावट रही. आज रिलायंस का रिजल्ट आएगा. उससे पहले इसमें 1.15 फीसदी की गिरावट रही.
डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे मजबूत
डॉलर के मुकाबले रुपए में 24 पैसे की मजबूती दर्ज की गई और यह 81.12 पर बंद हुआ. निफ्टी पर कोल इंडिया, पावरग्रिड, HDFC बैंक, HDFC और आईटीसी टॉप गेनर्स रहे. हिंदुस्तान यूनीलिवर, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया और JSW स्टील में सबसे ज्यादा गिरावट रही.
#MarketClosing | कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव#Sensex 236 अंक गिरकर 60,621 पर बंद#Nifty 80 अंक गिरकर 18,027 पर बंद#NiftyBank 177 अंक चढ़कर 42,506 पर बंद#MarketUpdate pic.twitter.com/mpV1LdVpzN
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 20, 2023
HDFC Life का Q3 रिजल्ट
HDFC Life ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट जारी किया. एनुअल प्रीमियम इक्वीवैलेंट में 13.5 फीसदी की तेजी रही और यह 3625 करोड़ रहा. मार्जिन में 2.10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 25 फीसदी रहा.
Ramkrishna Forgings का रिजल्ट कैसा रहा?
Ramkrishna Forgings ने तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 34.6 फीसदी के उछाल के साथ 61 करोड़ रहा. रेवेन्यू 29.3 फीसदी की तेजी के साथ 777.5 करोड़ रहा. EBITDA 22.5 फीसदी के उछाल के साथ 173 करोड़ रहा. मार्जिन 23.5 फीसदी से घटकर 22.2 फीसदी रहा.
Heritage Foods का रिजल्ट कैसा है?
Heritage Foods ने तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट की घोषणा की है. नेट प्रॉफिट 32.5 फीसदी की गिरावट के साथ 13.7 करोड़ रहा. रेवेन्यू 17.8 फीसदी के उछाल के साथ 786 करोड़ रहा. EBITDA 22 फीसदी की गिरावट के साथ 78.6 करोड़ रहा. मार्जिन 15.1 फीसदी से घटकर 10 फीसदी रहा.
Union Bank का Q3 रिजल्ट
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.21 फीसदी रहा जो आठ सालों में सबसे अच्छा है. ग्रॉस एनपीए 7.93 फीसदी रहा जो 28 तिमाही का न्यूनतम स्तर है. नेट एनपीए 2.14 फीसदी रहा जो 32 तिमाही का न्यूनतम स्तर है. नेट इंटरेस्ट इनकम 8628 करोड़ रही. सालाना आधार पर 20.3 फीसदी ज्यादा है. प्रोविजन 3035 करोड़ रहा और सालाना आधार पर इसमें 25.5 फीसदी की गिरावट आई है.
इंडिपेंडेंट मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन मिडकैप्स
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए Bayer Crop को चुना है. इसके लिए टारगेट 5200 रुपए का है. मीडियम टर्म के लिए Sanghi Industries को चुना है. इसके लिए टारगेट प्राइस 90 रुपए का होगा. लॉन्ग टर्म के लिए Praj Industries को चुना है. इसके लिए टारगेट 480 रुपए का है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए इंडिपेंडेंट मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Bayer Crop
Positional Term - Sanghi Industries
Long Term- Praj Industries@AnilSinghvi_ @ambareeshbaliga #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/Q59ZPIddEx
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 20, 2023
हिमांशु गुप्ता से 3 बेहतरीन मिडकैप्स
ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता से 3 बेहतरीन मिडकैप्स. शॉर्ट टर्म के लिए Usha Martin चुना है. 240 रुपए का टारगेट रखें और 185 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें. मीडियम टर्म के लिए PSP Projects को चुना है. इसके लिए 820-850 रुपए का टारगेट दिया है. 640 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. लॉन्ग टर्म के लिए Welspun Corp को चुना है. इसके लिए टारगेट 350 रुपए और 200 रुपए का स्टॉपलॉस है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Usha Martin
Positional Term - PSP Projects
Long Term- Welspun Corp@AnilSinghvi_ @21Himanshugupta #StockMarket #AnilSinghvi pic.twitter.com/5vG5Xp3dWw
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 20, 2023
Bhasin Ke Haseen Shares
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज ICICI Pru, Ashok Leyland और CONCOR में निवेश की सलाह दी है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के लिए 500 रुपए का टारगेट और 463 का स्टॉपलॉस है. अशोक लीलैंड के लिए 155 रुपए का टारगेट 141.50 रुपए का स्टॉपलॉस है. CONCOR के लिए टारगेट 740 रुपए का दिया गया है.
Bank Of India के सीईओ हुए रिटायर
बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अतानू कुमनार दास अपने पद से रिटायर हो रहे हैं. उनका अंतिम कार्य दिवस जनवरी था.
SWIGGY 300 एंप्लॉयी की छंटनी करेगी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, SWIGGY ने 300 एंप्लॉयी की छंटनी का फैसला किया है. कंपनी के को-फाउंडर ने इंटरनल मेल में इसकी सूचना दी है. कंपनी के साथ अभी 6000 लोग काम करते हैं.
वेणुगोपाल धूत को मुंबई HC से मिली अंतरिम जमानत
बॉम्बे हाईकोर्ट ने वीडियोकॉन ग्रुप के फाउंडर वेणुगोपाल धूत को अंतरिम जमानत दी है. आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन मामले में CBI ने 26 दिसंबर को वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार किया था.
Bombay High Court grants interim bail to Videocon Group founder Venugopal Dhoot nearly a month after being arrested by CBI in ICICI Bank-Videocon loan fraud case
— Press Trust of India (@PTI_News) January 20, 2023
Intraday Stocks
ब्रोकरेज फर्म इंट्राडे के लिए इंडियन ऑयल का टारगेट 84.25 रुपए और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन का टारगेट 154 रुपए का रखा है. स्टॉपलॉस 81.90 रुपए और 150.40 रुपए का दिया गया है.
JSW Steel का Q3 कमजोर रहने का अनुमान
आज JSW स्टील के नतीजे आने वाले हैं. इनकम में 7 फीसदी की तेजी संभव और यह 40663 करोड़ रह सकती है. प्रॉफिट में 71 फीसदी की गिरावट संभव है और यह 1310 करोड़ रह सकता है. मार्जिन 24 फीसदी से घटकर 10 फीसदी रह सकता है.
💹आज JSW स्टील के नतीजे आने वाले हैं
कैसे रहेंगे JSW स्टील के नतीजे?
कैसी रहेगी आय, मुनाफे की ग्रोथ?⬆️
क्या मार्जिन में देखने मिलेगा सुधार?
जानिए आशीष चतुर्वेदी से#JSWSteel #Q3FY23 #Q3Results #ResultsOnZee #AnilSinghvi @AnilSinghvi_ #ZeeBusiness - https://t.co/odmVF1PcdD pic.twitter.com/LhLbIz8HoZ
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 20, 2023
बंधन बैंक का रिजल्ट कैसा रह सकता है?
बंधन बैंक आज दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान करेगा. नेट इंटरेस्ट इनकम में 7.3 फीसदी की तेजी का अनुमान है और यह 2280 करोड़ रह सकती है. मुनाफा में 76.7 फीसदी की गिरावट संभव है और यह 200 करोड़ रह सकता है. कारोबार में बेहतर ग्रोथ संभव.
Reliance Q3 रिजल्ट कैसा रह सकता है?
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज का रिजल्ट आएगा. इनकम में 2 फीसदी की गिरावट संभव है और यह 225400 करोड़ रह सकता है. प्रॉफिट 18.3 फीसदी उछाल के साथ 16150 करोड़ रहने का अनुमान है. मार्जिन 13.6 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी रह सकता है.
📊आज आएंगे रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे...
कैसे रहेंगे #RelianceIndustries के नतीजे?
विंडफॉल टैक्स में कमी का कितना फायदा?💸
दिसंबर तिमाही में JIO से कैसी उम्मीदें?
जानिए @VarunDubey85 से...#WindfallTax #Q3Results #ResultsOnZee #ZeeBusiness - https://t.co/odmVF1PK3b pic.twitter.com/lML1oCWhGn
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 20, 2023