Stock Market Highlights: 390 अंक मजबूत होकर सेंसेक्स 61045 पर और निफ्टी 18165 पर बंद
Stock Market Highlights: सेंसेक्स 390 अंकों की मजबूती के साथ 61045 पर और निफ्टी 112 अंकों की मजबूती के साथ 18165 पर बंद हुआ. मिक्स्ड रिजल्ट के बाद ICICI लोम्बार्ड में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
live Updates
Stock Market Highlights: आज लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स 390 अंकों की मजबूती के साथ 61045 पर और निफ्टी 112 अंकों की मजबूती के साथ 18165 पर बंद हुआ. आज मेटल्स, बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी रही. टाटा स्टील में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई और इसमें 2.4 फीसदी की तेजी रही. इसके अलावा LT, विप्रो, HDFC बैंक और एचडीएफसी में सबसे ज्यादा तेजी रही. टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा तेजी रही.
निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज निफ्टी पर हिंडाल्को, टाटा स्टील, LT, यूपीएल और विप्रो में सबसे ज्यादा तेजी रही. टाटा मोटर्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, HDFC लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट और BPCL में सबसे ज्यादा गिरावट रही.
#MarketClosing | लगातार दूसरे दिन बाजार तेजी के साथ बंद#Sensex 390 अंक चढ़कर 61,045 पर बंद#Nifty 112 अंक चढ़कर 18,165 पर बंद#NiftyBank 222 अंक चढ़कर 42,458 पर बंद#MarketUpdates | @AnilSinghvi_ | @deepdbhandari pic.twitter.com/07emUNETZC
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 18, 2023
Expert Stocks: संजीव भसीन ने आज किन 3 स्टॉक्स को चुना
IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने आज Bank of Baroda , Coal India Limited और Interglobe Aviation में निवेश की सलाह दी है. बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए 185 का टारगेट, 173 रुपए का स्टॉपलॉस है. शेयर 178 रुपए पर है. कोल इंडिया के लिए टारगेट 225 रुपए का है. 209 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. 215 रुपए पर शेयर है. इंटरग्लोब एविएशन के लिए टारगेट 2150 रुपए और स्टॉपलॉस 2040 रुपए का है. 2095 रुपए पर यह शेयर है.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Bank of Baroda , Coal India Limited और Interglobe Aviation में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_| @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities
📺Zee Business LIVE - https://t.co/VyJSQZ89uD pic.twitter.com/KDSFXCWJCv
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 18, 2023
CCL Products India ने 3 रुपए का डिविडेंड जारी किया
CCL Products India का कंसोलिडेटेड मुनाफा तीसरी तिमाही में बढ़कर 73 करोड़ रहा. इनकम 535 करोड़ रही. मार्जिन घटकर 18.8 फीसदी रही. कंपनी ने प्रति शेयर 3 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है.
#ResultsOnZee | CCL Products India Ltd
⚡️₹3/Sh डिविडेंड का ऐलान
⚡️फ्रीज ड्राइड कॉफी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को मंजूरीZee Business LIVE - https://t.co/VyJSQZ89uD pic.twitter.com/DtLbE6VUft
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 18, 2023
Central Bank of India का रिजल्ट कैसा रहा
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने Q3 के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. स्टैंडअलोन मुनाफा ₹280 Cr से बढ़कर ₹458 रुपए पर पहुंच गया. नेट इंटरेस्ट इनकम 3284 करोड़ रही. ग्रॉस NPA घटकर 8.85 फीसदी रहा, जबकि नेट एनपीए घटकर 2.09 फीसदी रहा.
#ResultsOnZee | Central Bank of India
⚡️स्टैंडअलोन मुनाफा ₹280 Cr से बढ़कर ₹458 Cr (YoY)
⚡️NII ₹2738 Cr से बढ़कर ₹3284 Cr (YoY)Zee Business LIVE - https://t.co/VyJSQZ89uD pic.twitter.com/z37jA0F9W5
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 18, 2023
आशीष केलकर के 3 बेहतरीन मिडकैप्स
kiranjadhav.com के आशीष केलकर ने मिडकैप्स में शॉर्ट टर्म के लिए Swan Energy को चुना है. इसके लिए पहला टारगेट 362 रुपे और दूसरा टारगेट 370 रुपए का है. स्टॉपलॉस 332 रुपए का रखना है. यह शेयर अभी 340 रुपए के करीब है. मीडियम टर्म में KEI Industries को चुना है. इसके लिए टारगेट 1540-1575 रुपए का दिया गया है. 1455 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर अभी 1477 रुपए के स्तर पर है. लॉन्ग टर्म के लिए APL Apollo को चुना है. इसके लिए टारगेट 1350-1400 रुपए का दिया गया है. 1125 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर इस समय 1175 रुपए के स्तर पर है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के https://t.co/iLX2qww9ZH के आशीष केलकर से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Swan Energy
Positional Term- KEI Industries
Long Term- APL Apollo@AshishKelkar12 @AnilSinghvi_ #StocksToBuy #AnilSinghvi #stocks pic.twitter.com/LbIlqXC7J2
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 18, 2023
संदीप जैन ने मिडकैप्स के इन 3 स्टॉक्स को आपके लिए चुना
संदीप जैन से ने मिडकैप में आज शॉर्ट टर्म के लिए Munjal Auto को चुना है. इसके लिए टारगेट 54-57 रुपए का दिया गया है. स्टॉपलॉस 47 रुपए का होगा. 50 रुपए के स्तर पर खरीदना है. मीडियम टर्म के लिए Gokaldas Exports को चुना है. इसके लिए टारगेट 410-430 रुपए का दिया गया है. 360 रुपए का स्टॉपलॉ होगा. अभी यह शेयर 384 रुपए के स्तर पर है. लॉन्ग टर्म के लिए Foseco India को चुना है. इसके लिए टारगेट 2320-2350 रुपए का दिया गया है. अभी यह स्टॉक 2020 रुपए पर है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Munjal Auto
Positional Term- Gokaldas Exports
Long Term- Foseco India@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StocksToBuy #AnilSinghvi #stocks pic.twitter.com/BRegQpUjS8
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 18, 2023
बजट से पहले APL Apollo में निवेश की सलाह
Budget My Pick: बजट से पहले पोर्टफोलियो में किसी क्वालिटी शेयर (Quality Stocks) को शामिल करने का यह अच्छा मौका है. मार्केट एक्सपर्ट और MOFSL के सिद्धार्थ खेमका ने अपनी बजट पिक में APL Apollo को शामिल किया है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस स्टॉक में बजट से पहले अच्छा मूव देखने को मिल सकता है. स्टॉक में अगले 1 साल में करीब 17 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. इसके लिए टारगेट ₹1340 का है.
Budget 2023 में ऐलान से ये Stock करेगा कमाल...💸
MOFSL के सिद्धार्थ खेमका ने APL Apollo में निवेश की क्यों दी सलाह?#Budget2023 #BudgetOnZee #ShiningIndia #AnilSinghvi @MotilalOswalLtd @sidd_khemka @AnilSinghvi_
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/VyJSQZ89uD pic.twitter.com/XewZhSxWlV
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 18, 2023
संदीप जैन ने Shree Digvijay Cement को क्यों चुना?
संदीप जैन ने फंडामेंटल आधार पर आज Shree Digvijay Cement में निवेश की सलाह दी है. यह स्टॉक इस समय 73 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 82 रुपए और न्यूनतम स्तर 47 रुपए का है. बीते तीन महीने में इस स्टॉक में 13 फीसदी की तेजी आई है. एक्सपर्ट ने इसके लिए 85 रुपए का टारगेट दिया है. अगले 4-6 महीने के लिए इसमें बने रहना है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Shree Digvijay Cement को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
📺Zee Business LIVE - https://t.co/VyJSQZ89uD pic.twitter.com/tvhA0WUkrz
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 18, 2023
संजीव भसीन ने HPCL, GMR Airports और Ashok Leyland के लिए क्या TGT दिए?
IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने आज HPCL, GMR Airports और Ashok Leyland में निवेश की सलाह दी है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम के लिए टारगेट प्राइस 255 रुपए, स्टॉपलॉस 238.50 रुपए है. शेयर इससमय 245 रुपए पर है. GMR एयरपोर्ट्स के लिए टारगेट 44.50 रुपए, स्टॉपलॉस 39 रुपए का है. यह शेयर इस समय 40.25 रुपए पर है. Ashok लीलैंड के लिए टारगेट 155 रुपए और 143.50 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. यह शेयर इस समय 146.50 रुपए के स्तर पर है.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज HPCL, GMR Airports और Ashok Leyland में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities
📺Zee Business LIVE - https://t.co/VyJSQZ89uD pic.twitter.com/Vxi08z5s2y
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 18, 2023
Q3 रिजल्ट के बाद Bank of India 4% टूटा
दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में भी चार फीसदी की गिरावट है. यह इस समय 89.50 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. Q3 में प्रॉफिट में 12 फीसदी की तेजी आई और यह 1151 करोड़ रहा. नेट NPA में 105 बेसिस प्वाइंट्स की कमी आई और यह 1.61 फीसदी रहा. टोटल इनकम 14159 करोड़ रुपए रही.
Q3 रिजल्ट के बाद ICICI लोम्बार्ड 4% टूटा
रिजल्ट के बाद ICICI लोम्बार्ड के शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट है. यह 1200 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस का रिजल्ट कल आया. यह रिजल्ट अच्छा है, लेकिन अनुमान से कम है. नेट प्रॉफिट 11 फीसदी की तेजी के साथ 353 करोड़ रहा. ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम कलेक्शन 5493 करोड़ रहा, इसमें सालाना आधार पर 17 फीसदी की तेजी रही.
ITC, Coforge पर रखें नजर
खबरों के दम पर ITC पर नजर रखें. कंपनी ने स्प्राउट लाइफ फूड्स का चरणों में अधिग्रहण करने का ऐलान किया है. RVNL को गुजरात मेट्रोल रेल कॉर्पोरेशन से एक ऑर्डर मिला है. इसके अलावा Coforge में एलआईसी ने हिस्सेदारी बढ़ाई है.
खबरों वाले शेयर
खबरों वाले शेयर की बात करें तो डर्मेटोलॉजी ब्रांड डील को लेकर Eris Lifesciences और Glenmark Pharma पर नजर रखें. आज निफ्टी में इंडसइंड बैंक के रिजल्ट आएंगे. फ्यूचर एंड ऑप्शन में परसिसटेंट के नतीजे आएंगे. इसके अलावा Oracle फाइनेंस जैसी कंपनियों के भी नतीजे आएंगे. KPI Green Energy में बोनस शेयर इश्यू करने को लकेर आज एक्स डेट है.
रिजल्ट वाले शेयर
ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस का रिजल्ट कल आया. यह रिजल्ट अच्छा है, लेकिन अनुमान से कम है. नेट प्रॉफिट 11 फीसदी की तेजी के साथ 353 करोड़ रहा. ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम कलेक्शन 5493 करोड़ रहा, इसमें सालाना आधार पर 17 फीसदी की तेजी रही. Delta Corp ने भी रिजल्ट जारी किया है. इनकम में 10.5 फीसदी की तेजी आई और यह 273 करोड़ रही. मार्जिन 43.3 फीसदी से गिरकर 37.4 फीसदी रह गया है.
Care Ratings के लिए प्राइस टारगेट
फंडामेंटल आधार पर ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्यॉरिटीज ने Care Ratings में अगली 2 तिमाही के लिए खरीदने की सलाह दी गई है. पहला टारगेट 708 रुपए और दूसरा टारगेट 748 रुपए का है. 17 जनवरी को यह शेयर 628 रुपए पर बंद हुआ. 635-650 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. 560-575 रुपए के रेंज में आने पर ऐड करने की सलाह है.