Stock Market Highlights: सेंसेक्स 562 अंकों की मजबूती के साथ 60655 और निफ्टी 18053 पर बंद
Stock Market Highlights: FMCG, आईटी, रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स की मजबूती से आज बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 562 अंकों की मजबूती के साथ 60655 और निफ्टी 18053 पर बंद
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 562 अंकों की मजबूती के साथ 60655 पर, निफ्टी 158 अंकों की मजबूती के सात 18053 पर और बैंक निफ्टी 67 अंकों की तेजी के साथ 42235 के स्तर पर बंद हुआ. LT, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HCL टेक्नोलॉजी और HDFC बैंक में सबसे ज्यादा तेजी रही. स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज में गिरावट रही. डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 81.76 के स्तर पर बंद हुआ.
तेजी के साथ बंद हुआ बाजार
तेजी के साथ बंद हुआ बाजार#Nifty 158 अंक चढ़कर 18,053 पर बंद#Sensex 562 अंक चढ़कर 60,655 पर बंद#NiftyBank 67 अंक चढ़कर 42,235 पर बंद#MarketClosing | #marketupdate
📺 #ZeeBusiness LIVE 👉 https://t.co/NGoRoMavGf pic.twitter.com/QctlNjUBQA
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 17, 2023
विकास सेठी ने कैश मार्केट में कहां लगाया दांव
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Poonawalla Fincorp और Chemplast Sanmar को चुना है. पूनावाला फिनकॉर्प के लिए टारगेट 310 और 285 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. केमप्लास्ट सनमर के लिए टारगेट 475 रुपए और 445 रुपए का स्टॉपलॉस है.
सदाबहार सेठी साब...
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Poonawalla Fincorp और Chemplast Sanmar को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/NGoRoMavGf@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF pic.twitter.com/F1frTHGp2f
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 17, 2023
बैंक ऑफ इंडिया का Q3 रिजल्ट
बैंक ऑफ इंडिया ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर घटकर 7.66 फीसदी रहा. नेट एनपीए घटकर 1.61 फीसदी रहा. बैंक का प्रोविजन 1879 करोड़ का रहा. नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 12 फीसदी की तेजी रही और यह 1151 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम में 64.2 फीसदी की तेजी रही और यह 5595 करोड़ रही.
MOFSL के हेमांग जानी से 3 बेहतरीन मिडकैप्स
MOFSL के हेमांग जानी ने मडिकैप के तीन स्टॉक्स को आपके लिए चुना है. शॉर्ट टर्म के लिए Greaves Cotton को चुना है. इसके लिए टारगेट 168 रुपए का है. मीडियम टर्म के लिए Gujarat Fluorochemicals को चुना है. इसके लिए टारगेट 3275 रुपए का है. लॉन्ग टर्म के लिए Indian Bank को चुना है. इंडियन बैंक के लिए टारगेट 335 रुपए का है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Greaves Cotton
Positional Term- Gujarat Fluorochemicals
Long Term- Indian Bank@MotilalOswalLtd @hemangjani9 @AnilSinghvi_ #StocksToBuy #AnilSinghvi pic.twitter.com/ow8RgSXeND
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 17, 2023
टेक्निकल ऐनालिस्ट सिमी भौमिक से 3 बेहतरीन मिडकैप्स
टेक्निकल ऐनालिस्ट सिमी भौमिक ने मिडकैप्स में आज शॉर्ट टर्म के लिए Speciality Restaurants को चुना. मीडियम टर्म के लिए Arvind SmartSpaces को चुना गया है. इसके लिए 295 रुपए से 310 का टारगेट होगा. 255 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इसके लिए टारगेट 370/380 रुपए का दिया गया है, जबकि 300 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. लॉन्ग टर्म के लिए Adani Green Energy को चुना है. अडाणी ग्रीन एनर्जी के लिए 2550/2800/3000 रुपए का टारगेट दिया है. 2000 रुपए का स्टॉपलॉस होगा. 9-12 महीने के लिए निवेश करना है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Speciality Restaurants
Positional Term- Arvind SmartSpaces
Long Term- Adani Green Energy@SimiBhaumik @AnilSinghvi_ #StocksToBuy #AnilSinghvi pic.twitter.com/A6oRvJzPcd
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 17, 2023
संजीव भसीन के हसीन शेयर्स
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज PFC, ICICI Bank, और GMR Airport में निवेश की सलाह दी है. पीएफसी के लिए टारगेट 158/159 रुपए और स्टॉपलॉस 147 रुपए पर दिया गया है. जीएमआर इन्फ्रा के लिए 43.50 रुपए का टारगेट और 38.75 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. ICICI Bank के लिए 890 रुपए का टारगेट और 848 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज PFC, ICICI Bank, और GMR Airport में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/NGoRoMavGf pic.twitter.com/3K6dM6Jziu
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 17, 2023
केशव सिक्योरिटीज लिमिटेड पर 16 लाख का जुर्माना
कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी ने केशव सिक्योरिटीज लिमिटेड पर 16 लाख रुपएका जुर्माना लगाया है. सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने कंपनी पर 16 लाख रुपए का जुर्माना इसलिए लगाया है, क्योंकि कंपनी ने अपने क्लाइंट्स के सिक्योरिटीज और फंड का गलत इस्तेमाल किया है. सेबी ने केशव सिक्योरिटीज (Keshav Securities) के खिलाफ बैठाई जांच के दौरान इस बात का खुलासा किया. बता दें कि केशव सिक्योरिटीज सेबी (SEBI) के तहत स्टॉक ब्रोकर कंपनी है. ये कंपनी अप्रैल 2020 से सितंबर 2021 तक सेबी के तहत स्टॉक ब्रोकर कंपनी थी. जांच में सेबी ने पाया कि केशव सिक्योरिटीज ने क्रेडिट बैलेंस क्लांइट्स के फंड का इस्तेमाल डेबिट बैलेंस क्लाइंट्स की देनदारी के सेटलमेंट या निजी मकसद से किया.
आज MPS Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
आज संदीप जैन ने MPS Ltd को फंडामेंटल और टेक्निकल ट्रिगर के आधार पर चुना है. इसके लिए पहला टारगेट 1070 रुपए और दूसरा टारगेट 1090 रुपए का है. 6-9 महीने के लिए निवेश की सलाह है. अभी यह स्टॉक 945 रुपए के स्तर पर है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज MPS Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/NGoRoMavGf pic.twitter.com/naD5WJhn5o
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 17, 2023
संवर्धन मदरसन में हुई ब्लॉक डील
ब्लॉक डील के बाद संवर्धन मदरसन में 1.5 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. यह स्टॉक 76.50 रुपए के स्तर पर है. 1.6 फीसदी इक्विटी की डील हुई है. माना जा रहा है कि Sojitz Corp ने यह हिस्सेदारी बेची है.
Federal Bank पर ब्रोकरेज बुलिश
फेडरल बैंक का रिजल्ट शानदा रहा. रिजल्ट के ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर काफी बुलिश हैं. मार्गन स्टैनली ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट 165 से बढ़ाकर 175 रुपए कर दिया है. सीटी ने खरीद की सलाह और टारगेट 153 से बढ़ाकर 165 रुपए कर दिया है.
चीन का ग्रोथ रेट 3 फीसदी रहा, अनुमान से बेहतर आए आंकड़े
चीन ने जीडीपी का आंकड़ा जारी किया है. साल 2022 में जीडीपी ग्रोथ रेट 3 फीसदी रहा. रॉयटर्स के पोल में 2.8 फीसदी के ग्रोथ का अनुमान लगाया गया था. चौथी तिमाही में ग्रोथ रेट 2.9 फीसदी रहा. अनुमान 1.8 फीसदी का था. दिसंबर में रीटेल सेल्स में 1.8 फीसदी की गिरावट रही. रॉयटर्स पोल का अनुमान था कि इसमें 8.6 फीसदी की भारी गिरावट संभव है. 2022 में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन रेट 3.6 फीसदी रहा. दिसंबर में यह 1.3 फीसदी रहा था.
⚡️#BreakingNews | Q4 में चीन की GDP 2.9% (1.8% अनुमान)
🔸2022 में #China की GDP 3%
देखिए #ZeeBusiness LIVE - https://t.co/NGoRoMavGf#ChinaGDP #GDPGrowth #GDPData pic.twitter.com/nWs1EDrR4c
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 17, 2023
Samvardhana Motherson में ब्लॉक डील संभव
Samvardhana Motherson में आज 750 करोड़ रुपए की बड़ी ब्लॉक डील संभव है. Sojitz कॉरपोरेशन 71 रुपए के भाव पर बेच सकती है 1.6 परसेंट हिस्सा. यह डील 92 मिलियन डॉलर की हो सकती है. शेयर का भाव वर्तमान स्तर से 6 फीसदी डिस्काउंट पर तय किया गया है.
#SamvardhanaMotherson में आज 750 करोड़ रुपए की बड़ी ब्लॉक डील संभव...#Sojitz कॉरपोरेशन 71 रुपए के भाव पर बेच सकती है 1.6 परसेंट हिस्सा...#stockmarket #BlockDeal #StocksInNews
Zee Business LIVE - https://t.co/NGoRoMavGf pic.twitter.com/i0yESSCOwu
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 17, 2023
Gold Price Today: सोना-चांदी में आया 1173 रुपए का भारी उछाल
Gold Price Today: सोना और चांदी में तेजी का सिलसिला जारी है. सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold latest price) में 314 रुपए और चांदी की कीमत में 1173 रुपए की बड़ी तेजी दर्ज की गई. ग्लोबल मार्केट में तेजी के ट्रेंड से घरेलू बाजार में भी कीमत को सपोर्ट मिल रहा है. HDFC सिक्यॉरिटीज के मुताबिक, इस तेजी के बाद दिल्ली में सोने का भाव 56701 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. चांदी की कीमत (Silver price today) 70054 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1915 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है.
DMART: डिस्काउंट के धंधे पर महंगाई पड़ी भारी, शेयर हुआ धराशायी
वीकेंड में आए नतीजों के बाद सोमवार को एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर बाजार का सामना नहीं कर सका और देखते ही देखते करीब 6% तक गिरकर पिछले 6 महीने का निचला स्तर छू लिया. इंट्राडे में 3,645 रुपए का निचला स्तर छूने के बाद आखिरकार ये करीब 5% की गिरावट के साथ 3,680 रुपए पर बंद हुआ. वैसे बाजार पर नजर रखने वाले इसमें गिरावट की आशंका पहले ही जता चुके थे, लेकिन गिरावट इतनी तेज आएगी, इसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था. एवेन्यू सुपरमार्ट्स देश की जानी मानी रिटेल कंपनी है, जो डीमार्ट के नाम से सुपरमार्केट चेन चलाती है. साल 2002 में गठित इस कंपनी की पहुंच महाराष्ट्र और गुजरात समेत देश के 12 राज्यों के 302 लोकेशंस तक हो चुकी है. दिसंबर तिमाही के दौरान ही कंपनी ने 4 नए स्टोर खोले और अप्रैल-दिसंबर यानि पिछले 9 महीनों के दौरान इसने कुल 22 नए स्टोर खोले हैं.
Windfall Tax में कटौती की गई
सरकार ने विंडफॉल टैक्स में कटौती का फैसला किया है. कच्चा तेल, डीजल और जेट फ्यूल पर इसे घटाया गया है. घरेलू बाजार में उत्पादित कच्चे तेल (Crude Oil) पर विंडफॉल टैक्स को 2100 रुपए प्रति टन से घटाकर 1900 रुपए प्रति टन कर दिया गया है. इसमें 200 रुपए प्रति टन की कटौती की गई है. जेट फ्यूल (ATF) पर इसे 4.5 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 3.5 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है. इसमें प्रति लीटर 1 रुपए की कटौती की गई है. डीजल पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स को 6.5 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 5 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है. इसमें प्रति लीटर 1.5 रुपए की कटौती की गई है. पेट्रोल पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा. पहले भी पेट्रोल निर्यात पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगता था.