Stock Market Highlights: सेंसेक्स 168 अंक फिसल कर 60092 और Nifty 17895 पर बंद, Axis Bank 2.25% कमजोर
Stock Market Highlights: सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 60092 पर और निफ्टी 17895 के स्तर पर बंद हुआ. टेक महिंद्रा में 3.22 फीसदी की सबसे ज्यादा तेजी रही. एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा 2.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
live Updates
Stock Market Highlights: सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 168 अंकों की गिरावट के साथ 60092 के स्तर पर और निफ्टी 62 अंकों की गिरावट के साथ 17895 के स्तर पर बंद हुआ. मेटल्स, मीडिया, ऑटो और फाइनेंशियल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही. हालांकि, PSU बैंक और आईटी स्टॉक्स में तेजी रही. टेक महिंद्रा, HCL टेक, इन्फोसिस और विप्रो में सबसे ज्यादा तेजी रही. टेक महिंद्रा में 3.22 फीसदी की तेजी रही. एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा 2.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. आज रुपए में 28 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. डॉलर के मुकाबले यह 81.61 के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स
टेक महिंद्रा, HCL टेक्नोलॉजी, इन्फोसिस, विप्रो और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज निफ्टी के टॉप-5 गेनर्स रहे. वहीं, अडाणी एंटरप्राइजेज, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, JSW स्टील और मारुति निफ्टी के टॉप-5 लूजर्स रहे.
बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार#Nifty 61 अंक गिरकर 17,894 पर बंद#Sensex 168 अंक गिरकर 60,093 पर बंद#NiftyBank 203 अंक गिरकर 42,167 पर बंद
📺#ZeeBusiness👉 https://t.co/4Wu3geh7DF#MarketClosing pic.twitter.com/PcoQdwQfrE
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 16, 2023
संजीव भसीन ने बजाज ग्रुप के इन 3 स्टॉक्स को चुना
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Bajaj Finserv , Bajaj Auto और Bajaj Finance में दी निवेश की सलाह. बजाज फिनसर्व के लिए टारगेट 1500/1520 रुपए का दिया गया है. 1340 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. बजाज ऑटो के लिए टारगेट 3750 रुपए और स्टॉपलॉस 3535 रुपए का होगा. बजाज फाइनेंस के लिए टारगेट 6500 रुपए का दिया गया है.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Bajaj Finserv , Bajaj Auto और Bajaj Finance में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/4Wu3gehFtd pic.twitter.com/zg4CH5AbaN
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 16, 2023
फेडरल बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र का Q3 रिजल्ट
फेडरल बैंक ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.49 फीसदी पर पहुंच गया जो ऑल टाइम हाई है. नेट इंटरेस्ट इनकम 21 तिमाही के उच्चतम स्तर पर. सालाना आधार पर यह ग्रोथ 24 तिमाही का उच्चतम स्तर है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 775 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम में 29.6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 1979 करोड़ रही.
विकास सेठी से 3 बेहतरीन मिडकैप्स, जानें TGT
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने आज मिडकैप्स में आज Zensar Tech, NCC Ltd और APL Apollo को चुना है. NCC के लिए टारगेट 110 रुपए और स्टॉपलॉस 88 रुपए का दिया गया है. जेनसर टेक के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 225 रुपए और स्टॉपलॉस 208 रुपए का होगा. APL अपोलो के लिए लॉन्ग टर्म टारगेट 1350 रुपए का दिया गया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Zensar Tech
Positional Term- NCC Ltd
Long Term- APL Apollo@vikassethi_SF @deepdbhandari #StocksToBuy #StockMarket #AnilSinghvi #ZeeBusiness pic.twitter.com/SN3A8oF4v2
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 16, 2023
एक्सिस सिक्यॉरिटीज के राजेश पालविया से 3 बेहतरीन मिडकैप्स
एक्सिस सिक्यॉरिटीज के राजेश पालविया ने शॉर्ट टर्म के लिए Mukand Ltd को चुना है. इसके लिए टारगेट 175 रुपए का दिया गया है. मीडियम टर्म के लिए Minda Corp को चुना है. इसके लिए टारगेट 280/290 रुपए का दिया गया है. लॉन्ग टर्म के लिए CSB Bank को चुना है. इसके लिए टारगेट 330/340 रुपए का टारगेट दिया गया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Mukand Ltd
Positional Term- Minda Corp
Long Term- CSB Bank@rajeshpalviya @deepdbhandari #StocksToBuy #Stocks #AnilSinghvi #ZeeBusiness pic.twitter.com/PcCbe5O4pZ
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 16, 2023
बजट से पहले इस स्टॉक में खरीदारी का सुनहरा मौका
बजट से पहले पोर्टफोलियो में किसी क्वालिटी शेयर (Quality Stocks) को शामिल करने का यह अच्छा मौका है. मार्केट एक्सपर्ट और JM फाइनेंशियल के राहुल शर्मा ने अपनी बजट पिक में IRB Infra को शामिल किया है. अगले बजट तक इस स्टॉक में निवेशकों को 27 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में अबतक शेयर में करीब 25 फीसदी की तेजी आई है. IRB Infra पर अगले 1 साल के नजरिए से ₹350/380 का टारगेट दिया है.
Budget 2023 में ऐलान से ये Stock करेगा कमाल...💸
JM फाइनेंशियल के राहुल शर्मा ने IRB Infra में निवेश की क्यों दी सलाह?#Budget2023 #BudgetOnZee #ShiningIndia @rahul2506 @JMFSLtd #AnilSinghvi @AnilSinghvi_
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/4Wu3gehFtd pic.twitter.com/nyPlvT3z4i
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 16, 2023
Maruti Suzuki की कारें आज से हो गईं महंगी
Maruti Suzuki Car Price Hike 2023: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सोमवार यानी 16 जनवरी को सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. कंपनी की कारों के लिए कस्टमर्स को 1.1 प्रतिशत तक की ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. मारुति सुजुकी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है.
🔴#BreakingNews | मारुति सुजुकी ने गाड़ियों के दाम बढ़ाए
🔸गाड़ियों के बढ़े हुए दाम आज से लागू
🔸गाड़ियों की कीमत में करीब 1.1% की बढ़ोतरी#MarutiSuzuki #PriceHike @SwatiKJain #AnilSinghvi #Autosector
📺#ZeeBusiness👉 https://t.co/GiDcXp7mWv pic.twitter.com/RY41DWP858
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 16, 2023
संदीप जैन ने LT Foods में दी निवेश की सलाह, जानें टारगेट
संदीप जैन ने आज LT Foods में निवेश की सलाह दी है. वर्तमान में यह शेयर 118 रुपए के स्तर पर है. अगले 6-9 महीने का टारगेट 150 रुपए का दिया गया है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज LT Foods को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #AnilSinghvi #StocksToBuy
📺#ZeeBusiness👉 https://t.co/GiDcXp7mWv pic.twitter.com/YrrQPJm3tJ
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 16, 2023
संजीव भसीन ने आज कहां लगाया दांव
IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने आज Bajaj Auto, Hind Copper Fut और Bajaj Finserv में निवेश की सलाह दी है. बजाज फिनसर्व फ्यूचर के लिए टारगेट 1500 रुपए और स्टॉपलॉस 1370 रुपए का दिया गया है. बजाज ऑटो फ्यूचर के लिए टारगेट 3800 रुपए और 3535 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. हिंद कॉपर फ्यूचर के लिए टारगेट 138 रुपए और स्टॉपलॉस 122.50 रुपए का दिया गया है.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Bajaj Auto, Hind Copper Fut और Bajaj Finserv में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/GiDcXp7mWv pic.twitter.com/7fymuf0Lnu
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 16, 2023
किन शेयरों में तेजी, कहां है दबाव?
शुरुआती कारोबार में बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, बजाज फाइनेंस, HDFC Bank, इंडसइंड बैंक और स्टेट बैंक टॉप गेनर्स हैं. टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, NTPC जैसे शेयरों पर दबाव.
Wipro, L&T Finance का रिजल्ट कैसा रहा?
रिजल्ट की बात करें तो Wipro ने दिसंबर तिमाही के लिए जो रिजल्ट जारी की है, वह अनुमान के मुताबिक है. प्रॉफिट में सालाना आधार पर 14.8 फीसदी की तेजी रही और यह 3053 करोड़ रहा. इनकम में 3.1 फीसदी की तेजी रही. मार्जिन तिमाही आधार पर 14 फीसदी से बढ़कर 15.6 फीसदी रहा. L&T फाइनेंस होल्डिंग की बात करें तो NII में 24 फीसदी की तेजी रही. ग्रॉस NPA बढ़कर 4.21 फीसदी पर पहुंच गया. नेट NPA 1.85 फीसदी है.
रिजल्ट के बाद HDFC Bank, D Mart पर रखें नजर
HDFC Bank का रिजल्ट शानदार है. नेट इंटरेस्ट इनकम में 24.6 फीसदी की तेजी है. D Mart की बात करें तो इनकम में 25.5 फीसदी की तेजी है और यह 11569 करोड़ रही. मार्जिन 9.4 फीसदी से घटकर 8.3 फीसदी पर आ गई है. आदित्य बिड़ला मनी की इनकम में 10.8 फीसदी की तेजी आई और जस्ट डायल की इनकम में 39 फीसदी की तेजी रही. जस्ट डायल का मार्जिन 3.5 फीसदी से बढ़कर 12 फीसदी पर पहुंच गया है. आज फेडरल बैंक के रिजल्ट आएंगे.
आज TCS के डिविडेंड का एक्स-डेट
आज TCS के डिविडेंड का एक्स-डेट है. कंपनी ने 75 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. Tata Motors पर नजर रखें. Piramal Pharma पर नजर रखें, क्योंकि US FDA ने 2 आपत्तियां जाहिर की हैं. इसके अलावा Lupin, Dr Reddy पर नजर रखें.
Gold rate today: नए रिकॉर्ड पर पहुंचा सोना
Gold rate today: गोल्ड ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (Gold price today) 121 रुपए के उछाल के साथ 56236 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. चांदी में 145 रुपए की गिरावट दर्ज की गई और यह 68729 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1921 डॉलर तक पहुंच गया है. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर बीते हफ्ते यह 56341 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 56370 रुपए तक पहुंचा था. यह नया ऑल टाइम हाई है.
🛢️🪙कच्चे तेल में 5 दिनों से तेजी जारी, शुक्रवार को 1.5% चढ़कर $85 के ऊपर निकला...सोना 9 महीने में पहली बार $1920 के पार तो चांदी करीब 2% चढ़कर 24.5% के पास#CrudeOil #GOLD #Silver #goldprice #goldpricetoday #Commodities #commodity
📺#ZeeBusiness👉 https://t.co/GiDcXp7mWv pic.twitter.com/FLIc8sPfyu
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 16, 2023
टाटा मोटर्स टॉप गेनर और एयरटेल टॉप लूजर रहा
कोटक सिक्यॉरिटीज के रीटेल इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि बीते हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में आधे फीसदी की तेजी रही. बाजार अभी भी ग्रोथ को लेकर बरकरार संशय से प्रभावित है. बीते हफ्ते आईटी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, मेटल्स और ऑटो में तेजी रही. फार्मा और बैंक निफ्टी फ्लैट रहा, जबकि FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट रही. टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा 8.5 फीसदी की तेजी रही, जबकि भारती एयरटेल में करीब 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.