Stock Market Highlights: 147 अंकों की गिरावट के साथ 59958 पर सेंसेक्स और निफ्टी 17858 पर बंद, Paytm 6% टूटा
Stock Market Highlights: सेंसेक्स 147 अंकों की गिरावट के साथ 59958 पर और निफ्टी 37 अंक कमजोर होकर 17858 पर बंद हुआ. ब्लॉक डील के बाद Paytm के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही.
live Updates
Stock Market Highlights: आज फिर शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 147 अंकों की गिरावट के साथ 59958 पर और निफ्टी 37 अंक कमजोर होकर 17858 पर बंद हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, अलीबाबा ने पेटीएम में 3.1 फीसदी की हिस्सेदारी बेची है. इसके कारण आज Paytm में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स के टॉप-30 में 15 शेयर तेजी के साथ और 15 गिरावट के साथ बंद हुए. अल्ट्राटेक सीमेंट, LT और HCL टेक्नोलॉजी आज के टॉप गेनर्स रहे. वहीं, रिलायंस, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स आज के टॉप लूजर्स रहे.
निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स
शेयर बाजार में उतार चढ़ाव के बीच Sensex 147 अंक गिरकर 59958 पर और Nifty Bank 150 अंक गिरकर 42082 पर बंद हुआ. रुपए में 3 पैसे की मजबूती दर्ज की गई और यह 81.55 के स्तर पर बंद हुआ. SBI लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, HCL टेक, LT और डॉ रेड्डी निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे. डिवी लैब्स, रिलायंस, बीपीसीएल, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे.
#MarketClosing | बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार#Sensex 147 अंक गिरकर 59,958 पर बंद#Nifty 37 अंक गिरकर 17,858 पर बंद#NiftyBank 150 अंक गिरकर 42,082 पर बंद#MarketUpdates pic.twitter.com/fvv1oBLvGR
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2023
संजीव भसीन ने किन स्टॉक्स पर लगाया दांव? जानिए टारगेट
IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने आज Zee Ent, Ashok Leyland और NTPC में निवेश की सलाह दी है. एनटीपीसी के लिए टारगेट 174 रुपए और स्टॉपलॉस 163.50 रुपए का दिया गया है.अशोक लीलैंड के लिए टारगेट 155 रुपए और स्टॉपलॉस 142.50 रुपए का दिया गया है. जी एंटरटेनमेंट के लिए टारगेट 240 रुपए और स्टॉपलॉस 220 रुपए का दिया गया है.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Zee Ent, Ashok Leyland और NTPC में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin #stocksMarkets
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/gIshSm5pSi pic.twitter.com/9ff9kUOxiJ
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2023
विकास सेठी ने कैश मार्केट में आज किन स्टॉक्स को चुना?
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Zensar Tech और Ncl Industries में निवेश की सलाह दी है. NCL के लिए टारगेट 185 रुपए और 165 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. जेनसर टेक के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 225 रुपए और स्टॉपलॉस 205 रुपए का दिया गया है.
सदाबहार सेठी साब...
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Zensar Tech और Ncl Industries को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/gIshSm5pSi@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF pic.twitter.com/M9RADo0uWr
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2023
दिसंबर में गोल्ड इंपोर्ट 79% लुढ़का
दिसंबर महीने में भारत का गोल्ड इंपोर्ट दो दशक में सबसे कम रहा. सालाना आधार पर इसमें 79 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई. दिसंबर में भारत ने केवल 20 टन सोना आयात किया.
लार्ज डील के बाद Paytm 8% तक टूटा
Paytm के शेयरों में आज भारी बिकवाली देखी जा रही है. लार्ज ट्रेड में 2 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई है. 3.1 फीसदी इक्विटी बेचा गया है. यह डील 1126 करोड़ में हुई है. प्रति शेयर भाव 540 रुपए तय किया गया है. इस डील के बाद पेटीएम का शेयर 8 फीसदी तक गिर गया. यह स्टॉक 535 रुपए के स्तर पर है.
मुदित गोयल से 3 बेहतरीन मिडकैप्स, जानें टारगेट
SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल ने मिडकैप में आपके लिए आज शॉर्ट टर्म में Emami, मीडियम टर्म में Aegis Logistics और लॉन्ग टर्म के लिए Mahindra Holidays को चुना है. महिंदार हॉलिडे के लिए टारगेट 320 रुपए का है. एजिस लॉजिस्टिक के लिए 400 रुपए और ईमामी के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 470 रुपए का होगा.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Emami
Positional Term- Aegis Logistics
Long Term- Mahindra Holidays@AnilSinghvi_ @MuditGoyal_ #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/WZ0yDpWsWI
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2023
सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स, जानें TGT
आनंद राठी सिक्यॉरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने मिडकैप में आज शॉर्ट टर्म के लिए Karur Vysya Bank, मीडियम टर्म के लिए Gabriel India और लॉन्ग टर्म के लिए Rategain Travel Technologies में निवेश की सलाह दी है. रेटगेन ट्रैवल के लिए टारगेट प्राइस 415 रुपए का है. करुण वैश्या बैंक के लिए टारगेट 115 रुपए का रखना है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Karur Vysya Bank
Positional Term- Gabriel India
Long Term- Rategain Travel Technologies@AnilSinghvi_ | @s_sedani05 | #StocksToBuy pic.twitter.com/eyGP13W9Wi
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2023
FMCG स्टॉक्स में बिकवाली का दबाव
FMCG स्टॉक्स में भारी बिकवाली दिख रही है. वरुण ब्रेवरीज में 3.5 फीसदी, ITC में 0.90 फीसदी, डाबर में 0.77 फीसदी, टाटा कंज्यूमर में 0.70 फीसदी, ब्रिटानिया में 0.50 फीसदी की गिरावट है. दरअसल, 1 अप्रैल से ड्यूटी फ्री सोया तेल का आयात बंद होगा. इसके कारण एफएमसीजी स्टॉक्स में बिकवाली दिख रही है.
#FMCG शेयर लगातार तीसरे दिन फिसले🔻#ITC #Dabur #HUL और #Marico टूटे🔻#FMCGSector | #FMCGStocks
📺👉https://t.co/gIshSm5pSi pic.twitter.com/KgEk6N6hFH
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2023
एक्सपर्ट ने अगले बजट तक के लिए KNR कंस्ट्रक्शंस को चुना
Budget My Pick: बजट 2023 की तैयारियां वित्त मंत्रालय में जोरों से चल रही है. आगामी 1 फरवरी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट पेश करेंगी. बाजार की नजर भी बजट एलानों पर है. बजट के दम पर कई शेयर रफ्तार तेजी दिखा सकते हैं. ऐसे में बजट से पहले पोर्टफोलियो के लिए किसी क्वालिटी शेयर (Quality Stocks) को शामिल करने का यह अच्छा मौका है. मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय ने अपनी बजट पिक में KNR कंस्ट्रक्शंस को शामिल किया है. अगले बजट तक इस स्टॉक में निवेशकों को 25 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में अबतक शेयर में करीब 18 फीसदी की गिरावट आई है.
Budget में ऐलान से ये Stock करेगा कमाल...💸
मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय ने KNR कंस्ट्रक्शंस में निवेश की क्यों दी सलाह?#Budget2023 #BudgetOnZee #ShiningIndia #AnilSinghvi @SudipBandyopad4 @AnilSinghvi_
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/gIshSm5pSi pic.twitter.com/5HUv6Ghh4k
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2023
संजीव भसीन ने आपके लिए Ashok Leyland, NTPC और REC को चुना
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Ashok Leyland , NTPC और REC में निवेश की सलाह दी है. अशोक लेलैंड के लिए टारगेट 155 रुपए, एनटीपीसी के लिए टारगेट 174 रुपए और RCE के लिए टारगेट 126 रुपए का दिया गया है.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Ashok Leyland , NTPC और REC में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin #stocksMarkets
📺👉https://t.co/gIshSm5pSi pic.twitter.com/N5ZDNmiF1R
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2023
Asahi India Glass में निवेश की सलाह
संदीप जैन ने आज Asahi India Glass Limited में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने इसके लिए 590 और 630 रुपए का टारगेट दिया है. अभी यह स्टॉक 512 रुपए पर है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Asahi India Glass Limited को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/gIshSm5pSi pic.twitter.com/HM3C5PBLy6
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2023
Citi ने फार्मा कंपनियों के लिए क्या टारगेट दिया है
सिटी ने फार्म कंपनियों को लेकर कहा कि Reddy Laboratories में खरीद की सलाह है. टारगेट प्राइस 4750 रुपए से बढ़ाकर 5170 रुपए कर दिया गया है. Zydus Lifesciences को लेकर टारगेट प्राइस 375 रुपए से बढ़ाकर 410 रुपए कर दिया गया है. हालांकि, बिकवाली की सलाह है. Sun Pharma में खरीद की सलाह है और टारगेट 1320 रुपए से घटाकर 1270 रुपए कर दिया गया है. बायोकॉन के लिए टारगेट प्राइस 460 रुपए से घटाकर 375 रुपए कर दिया है. Gland Pharma के लिए टारगेट प्राइस 1920 रुपए से घटाकर 1550 रुपए कर दिया गया है. इसमें बिकवाली की सलाह है.
CLSA ने किन कंपनियों में खरीद और बिक्री की सलाह दी है
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने ग्रोदरेज प्रॉपर्टी के लिए अंडर परफॉर्म की रेटिंग और टारगेट 1523 से घटाकर 1417 रुपए कर दिया है. ओबराय रियल्टी के लिए टारगेट 925 रुपए, फोनिक्स मिल्स में खरीदारी की सलाह और टारगेट बढ़ाकर 1711 रुपए किया. Sunteck Realty में बाय रेटिंग को मेंटन किया है. टारगेट 590 रुपए से घटाकर 502 रुपए किया गया. Sobha में बाय की रेटिंग बरकरार, टारगेट 850 रुपए का दिया गया है. Macrotech Developers के अंडर परफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखा है. टारगेट 1061 रुपए का है.
Nykaa में 1.4 करोड़ शेयरों की बिक्री
Nykaa में 1.4 करोड़ शेयरों की लार्ज ट्रेड हुई है. 152.30 रुपए के हिसाब से यह डील 217 करोड़ की है. यह स्टॉक करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 154 रुपए पर है.
Patanjali Foods, Adani Wilmar पर रखें नजर
अलग-अलग खबरों के कारण आज Railtel India, Tata Communication, PB Fintech, IIFL Wealth पर नजर रखें. टाटा कम्युनिकेशन में रेखा झुनझुनवाला ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. रेलटेल को पांडिचेरी सरकार से 170 करोड़ का ऑर्डर मिला है. 1 अप्रैल से ड्यूटी फ्री सोया तेल का आयात बंद होगा. इसके कारण Patanjali Foods, Adani Wilmar समेत FMCG के अन्य स्टॉक्स पर नजर रखें.