Stock Market Highlights: 847 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 60747 और Nifty 18101 पर बंद; TCS का आएगा रिजल्ट
Stock Market Highlights: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 847 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 60747 पर बंद हुआ. निफ्टी 18101 पर बंद हुआ. आज TCS का रिजल्ट जारी किया जाएगा. आज इस स्टॉक में 3 फीसदी की तेजी रही.
live Updates
Stock Market Highlights: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 847 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 60747 पर बंद हुआ. निफ्टी 241 अंकों की तेजी के साथ 18101 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 395 अंकों की तेजी रही और यह 42582 पर बंद हुआ. तीन दिनों से जारी गिरावट पर आज विराम लगा. आज की तेजी में सबसे ज्यादा योगदान IT इंडेक्स का रहा. HCL, TCS में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. 36 पैसे की मजबूती के साथ डॉलर के मुकाबले रुपया 82.36 पर बंद हुआ.
3 दिनों की गिरावट पर विराम
तीन दिनों से जारी गिरावट पर आज ब्रेक लगा. सेंसेक्स में 847 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 60747 पर बंद हुआ. निफ्टी 241 अंकों की तेजी के साथ 18101 पर बंद हुआ. महिंद्रा एंड महिंद्रा, SBI लाइफ, इंडसइंड बैंक, TCS और HCL टेक्नोलॉजी निफ्टी के टॉप-5 गेनर्स रहे. वहीं, टाइटन, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, ग्रासिम, बजाज ऑटो और HDFC लाइफ निफ्टी के टॉप-5 लूजर्स रहे. आज TCS दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी करेगा. इसके साथ ही तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो जाएगी.
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में तेजी#Nifty 241 अंक चढ़कर 18,101 पर बंद#Sensex 846 अंक चढ़कर 60,747 पर बंद#NiftyBank 393 अंक चढ़कर 42,582 पर बंद
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/tJDTbKtulO pic.twitter.com/3agF0Ahi2J
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 9, 2023
विकास सेठी ने कैश मार्केट में किसे चुना?
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Tamilnadu Newsprint & Papers और Lemon Tree Hotels को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए? Tamilnadu Newsprint के लिए 260 रुपए का दिया है. लेमन ट्री के लिए 90 रुपए का टारगेट दिया गया था.
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Tamilnadu Newsprint & Papers और Lemon Tree Hotels को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/mgauKn6TOm@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket pic.twitter.com/Gxt8AEcSfP
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 9, 2023
J&K बैंक पर विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा
जम्मू एंड कश्मीर बैंक पर विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. FPI की हिस्सेदारी 0.82% से बढ़कर 1.96% पर पहुंच गई है. फिलहाल यह शेयर 57 रुपए के स्तर पर है.
⚡️#BreakingNews | J&K बैंक से जुड़ी खबर...
🔸Q3 में FPI ने हिस्सेदारी बढ़ाई...
🔸हिस्सेदारी 0.82% से बढ़कर 1.96% तक हुई...#JKBank #AnilSinghvi #StockMarket #ZeeBusiness 👉https://t.co/tJDTbKtulO pic.twitter.com/a4OoRpPrGI
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 9, 2023
IDBI Bank को लेकर मिला अच्छा रिस्पॉन्स
IDBI बैंक में विनिवेश को लेकर सरकार को कई बोलियां प्राप्त हुई हैं. दीपम सचिव तुहीन कांत पांडेय ने कहा कि इस बैंक को खरीदने को लेकर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल, दोनों बायर्स का इंटरेस्ट मिला है. बॉर्डर स्टेट्स यानी चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश से बोली संबंधित पूछे गए सवाल के जवाब में DIPAM सचिव ने कहा कि FDI की पॉलिसी यहां भी लागू होती है.
#IDBI बैंक विनिवेश के लिए बोलियां कई मिली
सरकार और #LIC के हिस्से के लिए कई EoI
देखिए विनिवेश पर DIPAM सचिव, तुहिन कांत पांडेय से तरुण शर्मा की खास बातचीत#ZeeBusiness 👉https://t.co/tJDTbKtulO@SecyDIPAM | @talktotarun pic.twitter.com/ee4MPORotT
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 9, 2023
भसीन के हसीन शेयर्स
IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने आज GMR Airports, Zee Ent और Muthoot Finance में निवेश की सलाह दी है. जी एंटरटेनमेंट का अगले कुछ कारोबारी सत्रों का टारगेट 260 रुपए का है. GMR एयरपोर्ट्स के लिए 65 रुपए और मुथूट फाइनेंस के लिए 1125 रुपए का टारगेट दिया गया है.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज GMR Airports, Zee Ent और Muthoot Finance में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities#StocksInFocus #StocksToWatch
📺 #ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/tJDTbKtulO pic.twitter.com/pdeEcGTywL
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 9, 2023
विकास सेठी ने आज इन 3 मिडकैप स्टॉक्स को चुना
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने आपके लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स चुना है. शॉर्ट टर्म के लिए ITD Cementation को चुना है. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 135 रुपए का है. 118 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पोजिशन टर्म के लिए Godawari Power And Ispat में निवेश की सलाह है. 3-6 महीने के लिए टारगेट 435 रुपए का दिया गया है. अभी यह स्टॉक 403 रुपए के स्तर पर है. लॉन्ग टर्म के लिए Bharat Dynamics Ltd को चुना है. अगले 9-12 महीने के लिए टारगेट 1350 रुपए का दिया गया है. स्टॉक अभी 950 रुपए पर है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- ITD Cementation
Positional Term- Godawari Power And Ispat
Long Term- Bharat Dynamics Ltd@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/TdE6wBmlPs
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 9, 2023
1-3 महीने के लिए राजेश पालविया ने KPIT Tech को चुना
राजेश पालविया से 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स. शॉर्ट टर्म के लिए KPIT Tech को चुना है जिसके लिए टारगेट 820/840 रुपए का दिया गया है. 1-3 महीने के लिए निवेश करना है और 715 रुपए का टारगेट दिया गया है. मीडियम टर्म के लिए Aegis Logistics में निवेश की सलाह है. टारगेट 425/440 रुपए का टारगेट है. लॉन्ग टर्म के लिए Transformers & Rectifiers को चुना गया है. 9-12 महीने का टारगेट 78-85 रुपए का है.52 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- KPIT Tech
Positional Term- Aegis Logistics
Long Term- Transformers & Rectifiers @AnilSinghvi_ @rajeshpalviya #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/mQjjMFa7QA
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 9, 2023
सेंसेक्स में 900 अंकों से अधिक उछाल
शेयर बाजार में तेजी जारी है. सुबह के 11.40 बजे सेंसेक्स में 900 अंकों से अधिक की तेजी देखी जा रही है और यह 60800 के पार ट्रेड कर रहा है. NSE में 260 अंकों से अधिक तेजी है और यह 18125 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. TCS में बढ़त 3 फीसदी पर पहुंच गई है.
चंदा कोचर और दीपक कोचर को मिली जमानत
ICICI बैंक की पूर्व मुखिया चंदा कोचर को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिली है. चंदा कोचर को ICICI लोन फ्रॉड मामले में जमानत मिली है. उनके पति दीपक कोचर को भी राहत मिली है. कोर्ट ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी गैर-कानूनी तरीके से की गई थी.
संजीव भसीन ने आज किन स्टॉक्स पर लगाया दांव
IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने आज SAIL, Zee Ent और BAJAJ Auto में निवेश की सलाह दी है. बजाज फाइनेंस के लिए 6500 रुपए का टारगेट और 5780 रुपए का स्टॉपलॉस है. जी एंटरटेनमेंट का टारगेट 270 और स्टॉपलॉस 234 रुपए का है. टारगेट 95 रुपए और स्टॉपलॉस 83.50 रुपए का है. बजाज ऑटो के लिए टारगेट 3900 रुपए और स्टॉपलॉस 3550 रुपए का दिया गया है.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज SAIL, Zee Ent और BAJAJ Autoमें दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities #StocksInFocus #StocksToWatch
📺 #ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/tJDTbKtulO pic.twitter.com/MWjYJsnHxP
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 9, 2023
Sansera Engineering के लिए संदीप जैन का टारगेट
संदीप जैन ने आज Sansera Engineering में निवेश की सलाह दी है. इसके लिए टारगेट 870-890 रुपए का दिया गया है. 4-6 महीने के लिए निवेश किया गया है. अभी यह शेयर 765 रुपए के स्तर पर है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Sansera Engineering को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #stocks #StocksToBuy pic.twitter.com/af5EBJRqC7
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 9, 2023
निफ्टी 18000 के पार, IT स्टॉक्स में चौतरफा खरीदारी
शेयर बाजार में तेजी बढ़ती जा रही है. सुबह के 9.45 बजे सेंसेक्स में 565 अंकों की तेजी है और यह 60465 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी 18000 के पार पहुंच गया है. IT इंडेक्स में 2.28 फीसदी की तेजी है. इसके अलावा फार्मा और मेटल्स मे भी बंपर तेजी है. टेक महिंद्रा में 3.2 फीसदी, कोफोर्ज में 3 फीसदी, परसिसटेंट में 2.8 फीसदी और TCS में 2.75 फीसदी की तेजी है. आज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान करेगी.
Dollar vs Rupees: रुपया 5 हफ्ते की ऊंचाई पर
डॉलर इंडेक्स में गिरावट के बीच आज रुपया बंपर मजबूती के साथ खुला. डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे के उछाल के साथ 82.30 के स्तर पर खुला. रुपया 5 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर है.
Tata Steel समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर
इसके अलावा खबरों के दम पर Tata Steel में एक्शन रह सकता है. प्रोडक्शन इंडिया में 3.9 फीसदी बढ़ा है. यूरोप प्रोडक्शन में 12.45 और थाइलैंड में 15.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बिजनेस अपडेट्स के बाग मार्गन स्टैनली ने इसका टारगेट 95 रुपए कर दिया है. अभी यह 116 रुपए के स्तर पर है. इसके अलावा IDBI Bank, Aditya Birla, Paytm, HCL, Wipro जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें.
Kalyan Jewellers पर भी रखें नजर
Kalyan Jewellers ने भी दिसंबर तिमाही का अपडेट्स जारी किया है. इनकम में 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी ने इस तिमाही में 5 नए शोरूम खोले हैं. मिडिल ईस्ट में भी कंपनी का ग्रोथ अच्छा है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 25 नए शोरूम खोलने के लिए LoI किया है.