Stock Market Highlights: लगातार तीसरे दिन फिसला बाजार, 452 अंक गिरकर 59900 पर सेंसेक्स और Nifty 17858 पर बंद
Stock Market Highlights: IT स्टॉक्स में भारी बिकवारी के कारण आज बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 452 अंकों की गिरावट के साथ 59900 पर और निफ्टी 132 अंकों की गिरावट के साथ 17859 पर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 452 अंकों की गिरावट के साथ 59900 पर और निफ्टी 132 अंकों की गिरावट के साथ 17859 पर बंद हुआ. आज सभी के सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. IT इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2 फीसदी की गिरावट रही. सेंसेक्स के टॉप-30 में 25 शेयर गिरावट के साथ और 5 शेयर तेजी के साथ बंद हुए. TCS में 3 फीसदी की गिरावट रही. बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज 2.76 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.57 फीसदी और टेक महिंद्रा 2.47 फीसदी फिसला. डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की गिरावट के साथ 82.72 पर बंद हुआ.
60 हजार के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स
लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. हालांकि, साप्ताहिक आधार पर इसमें 0.12 फीसदी की मामूली तेजी रही. सेंसेक्स 60 हजार के नीचे और निफ्टी 18000 के नीचे बंद हुआ. IT शेयरों में भारी बिकवाली दर्ज की गई. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में 3 फीसदी की कमजोरी आई.
लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार#Sensex 452 अंक गिरकर 59,900 पर बंद#Nifty 132 अंक गिरकर 17,859 पर बंद#NiftyBank 419 अंक गिरकर 42,188 पर बंद#MarketClosing | #MarketUpdates pic.twitter.com/l8MwCKrlNj
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 6, 2023
आज NSO जारी करेगा GDP ग्रोथ का अनुमान
GDP India FY2022-23 News: राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) 2022-23 के लिए आर्थिक वृद्धि का पहला अग्रिम आकलन शुक्रवार शाम को जारी करेगा. इसके तीन हफ्ते बाद, 1 फरवरी को लोकसभा में बजट पेश होगा. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अग्रिम अनुमान बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इन आंकड़ों का उपयोग अगले वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार के बजट (Budget 2023)को तैयार करने के लिए किया जाता है. पिछले महीने, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चालू वित्त वर्ष के लिए देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि के अनुमान को पहले के सात फीसदी से घटाकर 6.8 फीसदी कर दिया था.
चंदा कोचर को CBI कोर्ट से झटका
CBI की विशेष अदालत ने ICICI बैंक की पूर्व सीईओ Chanda Kochhar और उनके पति दीपक कोचर की जेल में घर का खाना, बिस्तर और कुर्सियां मुहैया कराने की अर्जी खारिज कर दी. गुरुवार को स्पेशल कोर्ट ने वीडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत की उस अर्जी को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि सीबीआई की तरफ से 26 दिसंबर की हुई उनकी गिरफ्तारी गैर-कानूनी थी.
#CBI की विशेष अदालत ने #ICICI बैंक की पूर्व सीईओ #ChandaKochhar और उनके पति दीपक कोचर की जेल में घर का खाना, बिस्तर और कुर्सियां मुहैया कराने की अर्ज़ी खारिज कर दी
📺👉 https://t.co/7yeKdU8wdt pic.twitter.com/9C1SUXge8Z
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 6, 2023
संजीव भसीन ने Glenmark Pharma और Indian Hotels को चुना
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Glenmark Pharma और Indian Hotels में क्यों दी निवेश की सलाह? Glenmark Pharma Fut के लिए अगले हफ्ते का टारगेट 450 रुपए का है. Indian Hotels Fut के लिए अगले हफ्ते का टारगेट 340 रुपए का दिया गया है.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन का बाजार पर क्या है आउटलुक?
आज Glenmark Pharma और Indian Hotels में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | #StocksToBuy
🔗#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/X8bIoagaYk pic.twitter.com/IjY6WN90X8
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 6, 2023
आशीष केलकर ने शॉर्ट टर्म में Sundram Fasteners को चुना, जानें TGT
आशीष केलकर से 3 बेहतरीन MidcapStocks. लॉन्ग टर्म के लिए Solar Industries में निवेश की सलाह. टारगेट प्राइस 4950 रुपए का दिया गया है. पोजिशनल टर्म के लिए Ratnamani Metals में निवेश की सलाह है. टारगेट प्राइस 2140 रुपए का है. शॉर्ट टर्म में Sundram Fasteners में निवेश की सलाह है. इसके लिए टारगेट 1070 रुपए का है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए https://t.co/iLX2qww9ZH के आशीष केलकर से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Sundram Fasteners
Positional Term- Ratnamani Metals
Long Term- Solar Industries@AnilSinghvi_ @AshishKelkar12 #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/czTko5UPeg
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 6, 2023
अंबरीश बलिगा के 3 मिडकैप पिक्स, जानें टारगेट प्राइस
इंडिपेंडेंट मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन MidcapStocks. शॉर्ट टर्म के लिए CEAT में निवेश की सलाह. टारगेट प्राइस 1850 रुपए का दिया गया है. पोजिशनल टर्म के लिए Elgi Equipments में निवेश की सलाह. टारगेट 500 रुपए का दिया गया है. लॉन्ग टर्म के लिए AGS Transact में निवेश की सलाह. टारगेट 98 रुपए का दिया गया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए इंडिपेंडेंट मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- CEAT
Positional Term- Elgi Equipments
Long Term- AGS Transact @AnilSinghvi_ @ambareeshbaliga #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/9KfBPr419o
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 6, 2023
IT स्टॉक्स में भारी बिकवाली
कमजोर ग्लोबल संकेतों से IT शेयर में गिरावट. Infosys 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया. TCS में 2 फीसदी की गिरावट है और इसका भाव 3300 रुपए है. परसिसटेंट में 2 फीसदी की गिरावट है और यह 3925 रुपए पर है. टेक महिंद्रा में 1.9 फीसदी की गिरावट है और यह 1009 रुपए के स्तर पर है.
🔻कमजोर ग्लोबल संकेतों से #IT शेयर में गिरावट
🔻#Infosys 3 महीने के निचले स्तर पर#TCS | #TATAELXSI pic.twitter.com/aAkWYRIxq1
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 6, 2023
IMF कॉन्फ्रेंस में गवर्नर दास ने क्या-क्या कहा?
IMF कॉन्फ्रेंस में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि यूक्रेन क्राइसिस के कारण साउथ एशिया के देशों पर बुरा असर हुआ है. महंगाई बढ़ी हुई है. महंगाई कम करने वाली पॉलिसी पर विशेष गौर करने की जरूरत है. वैश्विक अनिश्चितता के कारण मजबूत पॉलिसी की जरूरत है.
⚡️रूस-यूक्रेन युद्ध का साउथ एशियाई देशों पर बुरा असर: शक्तिकांता दास, गवर्नर, RBI#shaktikantadas #RBI #RussiaUkraineWar
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/X8bIoagaYk pic.twitter.com/fyMU4aAIDw
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 6, 2023
बैंकों से कर्ज मांग रही Vodafone Idea
वोडाफोन आइडिया को लेकर बुरी खबर है. कंपनी ने 7000 करोड़ के लोन के लिए स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, HDFC बैंक, IDFC फर्स्ट जैसे बैंकों का दरवाजा खटखटाया है. इस लोन का बड़ा हिस्सा इंडस टावर मामले में बकाया भुगतान में किया जाएगा. इस समय यह स्टॉक 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ 7.8 रुपए पर है.
🔴वोडाफोन आइडिया को कर्ज की तलाश!
बैंकों से कर्ज मांग रही वोडाफोन आइडिया
वोडाफोन आइडिया को कौन देगा कर्ज?💸
📊Vodafone Idea की वित्तीय स्थिति कैसी है?
जानिए पूरी डिटेल्स कुशल गुप्ता से...@KushalGupta44 #vodafoneidea
📺👉https://t.co/ht9YrErGeh pic.twitter.com/0wEDHgZowb
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 6, 2023
PTL Enterprises में 4-6 महीने के लिए करें निवेश
संदीप जैन ने आज PTL Enterprises Ltd में निवेश की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 48-50 रुपए का है. वर्तमान में यह 38 रुपए के करीब है. 4-6 महीने के लिए निवेश करना है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज PTL Enterprises Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #stocks #StocksToBuy
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/ht9YrErGeh pic.twitter.com/YNFhwcfJHR
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 6, 2023
संजीव भसीन के हसीन शेयर्स
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Bajaj Finance और Coforge में निवेश की सलाह दी है. बजाज फाइनेंस के लिए टारगेट प्राइस 6500 रुपए और 5920 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. कोफोर्ज के लिए 4150 रुपए का टारगेट रखना है और स्टॉपलॉस 3850 रुपए का रखना है.
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Bajaj Finance और Coforge में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/X8bIoagaYk pic.twitter.com/MNTGGW5PvZ
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 6, 2023
IDBI Bank में 4 फीसदी की तेजी
IDBI Bank के शेयर में आज 4 फीसदी की तेजी आई है. यह 57 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. दरअसल, SEBI ने विनिवेश के बाद इसे सरकारी होल्डिंग से प्राइवेट होल्डिंग करने को मंजूरी दे दी है. इसी के कारण आज इस स्टॉक में तेजी है.
RVNL, IDBI Bank पर रखें नजर
खबरों की बात करें तो RVNL पर नजर रखें. इसकी ज्वाइंट वेंचर को गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से 166 करोड़ का LoA जारी किया गया है. Apollo माइक्रो सिस्टम्स की 21 जनवरी को बोर्ड बैठक होगी. इसमें शेयर विभाजन पर फैसला लिया जाएगा. IDBI Bank को लेकर अपडेट है कि विनिवेश के बाद सरकारी होल्डिंग को पब्लिक होल्डिंग में बदलने के लिए इसे SEBI से मंजूरी मिल चुकी है.
खबरों वाले शेयर्स
इसके अलावा Force Motors, Pokarna जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें. पोकरना के लिए अमेरिका से अच्छी खबर है. फोर्स मोटर्स की बात करें दिसंबर महीने में कुल घरेलू बिक्री में 12.3 फीसदी की तेजी रही.
Dhanuka Agritech में बायबैक बंद
RSWM में आज राइट इश्यू बंद होने वाला है. इश्यू प्राइस 100 रुपए का है. इसका शेयर 187 रुपए पर है. Dhanuka Agritech में बायबैक आज से बंद हो जाएगा. Pioneer Distilleries में आज से ट्रेडिंग सस्पेंड हो रही है. Supreme Petro में शेयर विभाजन के लिए आज एक्स-डेट है.