Stock Market Highlights: 327 अंक उछल कर सेंसेक्स 61167 और Nifty 18197 पर बंद, टाटा स्टील करीब 6% मजबूत
Stock Market Highlights: आज सेंसेक्स 327 अंक उछल कर 61167 और Nifty 18197 पर बंद हुआ. मेटल्स में शानदार तेजी रही. टाटा स्टील में करीब 6 फीसदी की तेजी रही. आज मेटल इंडेक्स में चौतरफा खरीदारी हुई.
live Updates
Stock Market Highlights: साल के पहले कारोबारी सत्र में बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 327 अंकों की तेजी के साथ 61167 और निफ्टी 92 अंकों की तेजी के साथ 18197 पर बंद हुआ. आज की तेजी में मेटल इंडेक्स का सबसे बड़ा योगदान रहा. यह 2.43 फीसदी मजबूत हुआ. इसके अलावा रियल्टी, मीडिया, ऑटो और बैंकिंग इंडेक्स में भी मजबूती दिखी. सेंसेक्स के टॉप-30 में 23 शेयर तेजी के साथ और सात गिरावट के साथ बंद हुए. टाटा स्टील में 5.8 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.83 फीदी और ICICI बैंक में 1.46 फीसदी की तेजी रही. एशियन पेंट्स, टाइटन, टेक महिंद्रा और सन फार्मा के शेयर टॉप लूजर्स रहे.
आज सुबह बाजार कैसे खुला
साल के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स 30 अंकों की तेजी के साथ 60871 पर, निफ्टी 26 अंकों की तेजी के साथ 18131 पर और बैंक निफ्टी 52 अंकों की तेजी के साथ 43038 पर खुला. शुरुआती कारोबार में बाजार मामूली तेजी के साथ हरे निशान में है. मेटल इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी की तेजी है. MOIL में 4 फीसदी, हिंडाल्को में 2.9 फीसदी, SAIL में 2.8 फीसदी, टाटा स्टील में 2.7 फीसदी की तेजी है. इसके अलावा टाटा मोटर्स, NTPC, आईसीआईसीआई बैंक जैसे स्टॉक्स में भी उछाल है. एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और सन फार्मा जैसे स्टॉक्स पर दबाव है.
बाजार के लिए 2023 की दमदार शुरुआत
बाजार के लिए 2023 की दमदार शुरुआत#Sensex 327 अंक चढ़कर 61,167 पर बंद#Nifty 92 अंक चढ़कर 18,197 पर बंद#NiftyBank 216 अंक चढ़कर 43,203 पर बंद#MarketClosing | #MarketUpdates pic.twitter.com/75hllFEdwD
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 2, 2023
टोल कलेक्शन से जुड़ी कंपनियां क्यों हैं फोकस में?
#TollCollection कंपनियों में एक्शन क्यों?
💸3 महीने में कितना बढ़ा टोल कलेक्शन?
टोल कलेक्शन बढ़ने से कितना फायदा?
टोल कलेक्शन से जुड़ी कंपनियां क्यों हैं फोकस में? जानिए पूरी डिटेल्स नूपुर से...
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/3FmJddu1DV@Nupurkunia #Road pic.twitter.com/eqqIUmCPUD
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 2, 2023
मेटल्स में तेजी के क्या हैं कारण? ब्रोकरेज को किन शेयरों पर भरोसा?
🔸#Metal शेयरों की चमक बढ़ी
🔸रिकॉर्ड ऊंचाई पर #Nifty मेटल इंडेक्स
🔸मेटल्स में तेजी के क्या हैं कारण?
🔸ब्रोकरेजेज को किन शेयरों पर भरोसा?
जानिए पूरी डिटेल्स आशीष चतुर्वेदी से
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/3FmJddu1DV@AnilSinghvi_ pic.twitter.com/Yt3yR2iCFS
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 2, 2023
राजेश पालविया से 3 बेहतरीन मिडकैप्स
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया से 3 बेहतरीन # MidcapStocks
Short Term- Raymond
Positional Term- Ramkrishna Forgings
Long Term- Dalmia Bharat Sugar@AnilSinghvi_ @rajeshpalviya #StocksToBuy #stocks pic.twitter.com/op1JFbdKgY
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 2, 2023
संजीव भसीन ने इन 3 स्टॉक्स पर लगाया दांव
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Ultratech, GAIL और Godrej Properties में क्यों दी निवेश की सलाह?
Bhasin Ke Haseen Shares'
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Ultratech, GAIL और Godrej Properties में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | #stocksMarkets
📺👉https://t.co/3FmJddu1DV pic.twitter.com/OLc4i33ssl
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 2, 2023
मेटल्स में बंपर उछाल, Tata Steel 5% से ज्यादा मजबूत
मेटल्स और ऑटो में तेजी के कारण शेयर बाजार मजबूत है. सेंसेक्स में 250 अंकों की तेजी है और यह 61050 के ऊपर बना हुआ है. निफ्टी 18175 के ऊपर है. मेटल इंडेक्स में 2.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. इस समय SAIL में 6.8 फीदी, टाटा स्टील में 5.7 फीसदी, JSL में 5.2 फीसदी, MOIL में 5.2 फीसदी की तेजी है. ऑटो इंडेक्स की बात करें तो अशोक लीलैंड में 3.3 फीसदी, मदरसन सुमी में 1.9 फीसदी और टाटा मोटर्स में 1.8 फीसदी की तेजी है
2023 में कौनसे 3 शेयर में जरुर खरीदें? अनिल सिंघवी की राय
💸PICKs Of The Year :
2023 में कौनसे 3 शेयर में जरुर खरीदें?
कौनसे तीन #Stocks देंगे FD से दोगुना रिटर्न?
किन तीन शेयरों में SIP करने का बढ़िया मौका?
पोर्टफोलियो में रखने के लिए 3 दमदार शेयर
निवेशक जरुर देखें @AnilSinghvi_ का ये वीडियो#investment #investors #StocksToBuy pic.twitter.com/FQ2oSqqQWU
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 2, 2023
सुप्रीम कोर्ट ने ने नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया
#BreakingNews | #SupremeCourt ने नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/3FmJddu1DV pic.twitter.com/v29cXhkYzb
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 2, 2023
MCX में तेज गिरावट क्यों?
🔴MCX में तेज गिरावट क्यों?#MCX में गिरावट के क्या हैं कारण?🔻
जानिए आशीष चतुर्वेदी से...@AnilSinghvi_ #Trading
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/3FmJddu1DV pic.twitter.com/kbqXNDTYTL
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 2, 2023
आज NRB Bearing को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज NRB Bearing को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/3FmJddu1DV pic.twitter.com/0hF06kkUHc
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 2, 2023
Bhasin Ke Haseen Shares'
Bhasin Ke Haseen Shares'
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Ultratech, HDFC , REC, L&T और SRF में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin #stocksMarkets
📺👉https://t.co/3FmJddu1DV pic.twitter.com/SUXJixjw5g
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 2, 2023
48,624 भारतीय यूज़र्स के अकाउंट बैन किए
#Twitter ने उसके दिशानिर्देशों के उल्लंघन को लेकर 2022 में 26 #October से 25 #November के बीच 48,624 भारतीय यूज़र्स के अकाउंट बैन किए
📺👉https://t.co/3FmJddu1DV pic.twitter.com/Zq6gomPc0I
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 2, 2023
बजट से पहले किन सेक्टर्स में रहेगी तेजी?
🔰#EditorsTake #Budget2023 से पहले कैसे रहेंगे बाजार?📈
जनवरी में बाजार के लिए कहां से लेने है संकेत?
🟢बजट से पहले किन सेक्टर्स में रहेगी तेजी?
Budget से पहले हल्के बाजार क्यों अच्छे?
जानिए @AnilSinghvi_ से
📺👉https://t.co/3FmJddu1DV#StockMarket #investment #trading pic.twitter.com/IaxIpOTX3s
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 2, 2023
Tanla Platforms का बायबैक आज बंद होगा
Tanla Platforms पर नजर रखें, क्योंकि आज बायबैक बंद हो रहा है. बायबैक प्राइस 1200 रुपए प्रति शेयर का है. यह 20 दिसंबर को खुला था. कुछ शेयरों के प्राइस बैंड में बदलाव होने जा रहा है. GRM Overseas का प्राइस बैंड 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी किया गया. SPIC यानी सदर्न पेट्रोकेमिकल्स के लिए भी प्राइस बैंड को 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है.
MOIL, Bandhan Bank पर रखें नजर
फेरो ग्रेड ऑफ मैंगनीज ओर की कीमत 15 फीसदी बढ़ी है. ऐसे में MOIL पर नजर रखें. Tata Motors पर नजर रखें. कंपनी ने फोर्ड का सानंद स्थित प्लांट खरीदा है. इस यूनिट का ट्रांसफर 10 जनवरी को होगा. Bandhan Bank 801 करोड़ का NPA बैड बैंक को बेचेगा. यह एनपीए पोर्टफोलियो 8897 करोड़ का है.