Stock Market Highlights: 91 अंकों के उछाल के साथ 61510 पर सेंसेक्स और Bank Nifty 42729 के ऑल टाइम हाई पर बंद
Stock Market Highlights:आज लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी रही. बैंकिंग और मीडिया इंडेक्स में शानदार तेजी रही. निफ्टी बैंक पहली बार 42700 के पार बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 42800 का आंकड़ा पहली बार पार किया.
live Updates
Stock Market Highlights: आज लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 91 अंकों की तेजी के साथ 61510 पर और निफ्टी 23 अंकों की तेजी के साथ 18267 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. 272 अंकों के उछाल के साथ यह इंडेक्स 42729 पर बंद हुआ है. कारोबार के दौरान पहली बार यह 42800 के पार 42857 तक पहुंचा. इंडेक्स की बात करें तो मीडिया, बैंकिंग, PSU बैंक और हेल्थकेयर इंडेक्स का प्रदर्शन मजबूत रहा.
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स के टॉप-30 में 13 शेयर तेजी के साथ और 17 गिरावट के साथ बंद हुए. बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डी, स्टेट बैंक और मारुति जैसे शेयरों में तेजी रही. वहीं, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा और टाइटन जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. डॉलर के मुकाबले आज रुपया गिरावट के साथ बंद हुआ. रुपया 18 पैसे की गिरावट के साथ 81.85 के स्तर पर बंद हुआ.
सदाबहार सेठी साब के आज के पिक्स
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में GSFC और Rites Ltd को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए? जानिए टारगेट और ड्यूरेशन
सदाबहार सेठी साब...
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में GSFC और Rites Ltd को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF pic.twitter.com/mXlrMfDsLl
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 23, 2022
भसीन के हसीन शेयर
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Indian Hotels और Bosch में क्यों दी निवेश की सलाह? जानिए टारगेट प्राइस.
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Indian Hotels और Bosch में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/XN8n6zS1bv
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 23, 2022
FII के निवेश वाले स्टॉक्स चमके
FIIs का किन शेयरों में हिस्सा बढ़ा? FIIs निवेश वाले शेयरों में जोरदार एक्शन. FIIs निवेश वाले शेयरों में 40-90% रिटर्न . जानिए पूरी रिसर्च अरमान नाहर से.
⬆️FIIs का किन शेयरों में हिस्सा बढ़ा?
FIIs निवेश वाले शेयरों में जोरदार एक्शन💹
💸FIIs निवेश वाले शेयरों में 40-90% रिटर्न
जानिए पूरी रिसर्च अरमान नाहर से...@ArmanNahar #StockMarketindia #FIIs pic.twitter.com/oyfdrfLTqJ
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 23, 2022
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज NTPC Fut, Maruti Fut और Ultra Tech Fut में क्यों दी निवेश की सलाह?
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज NTPC Fut, Maruti Fut और Ultra Tech Fut में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/h3EoHln1aJ
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 23, 2022
Delhivery में लगातार छठे दिन गिरावट
लॉजिस्टिक कंपनी Delhivery में लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट देखी जा रही है. इस समय इस स्टॉक में 4.33 फीसदी की गिरावट है और यह 320 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर से इस स्टॉक में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. 487 रुपए के आईपीओ इश्यू के मुकाबले यह 35 फीसदी कम है.
आरआर केबल ला सकती है आईपीओ
TPG बैक्ड आरआर केबल मई 2023 तक आईपीओ DRHP फाइल कर सकती है. यह आईपीओ अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया जा सकता है. आरआर केबल आईपीओ की मदद से 1500-2000 करोड़ जुटा सकती है. कंपनी 13-15 फीसदी स्टेक बेच सकती है.
मिडकैप के 3 टॉप पिक्स
जी बिजनेस के एक्सपर्ट ने मिडकैप के तीन स्टॉक्स Balmer Lawrie, Finolex Industries, VST Tillers को आपके लिए चुना है. जानिए इन स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस और ड्यूरेशन क्या है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Balmer Lawrie
Positional Term- Finolex Industries
Long Term- VST Tillers@AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS #StocksToBuy pic.twitter.com/EaISmx0wwb
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 23, 2022
विप्रो के 180 करोड़ के शेयर ब्लॉक डील में बेचे गए
BNP Paribas ने आईटी कंपनी विप्रो का 186 करोड़ का शेयर ओपन मार्केट में बेचा है. NSE पर उपलब्ध ब्लॉक डील डेटा से यह जानकारी मिली है. बीएनपी परिबास ने विप्रो का 48 लाख शेयर दो ट्रांच में बेचा है. 387 रुपए की दर से शेयर बेचा गया है. विप्रो का शेयर इस समय 389 रुपए के स्तर पर फ्लैट है.
भसीन के हसीन शेयर
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज NTPC Fut, Maruti Fut और Can Fin Homes Fut में क्यों दी निवेश की सलाह?
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज NTPC Fut, Maruti Fut और Can Fin Homes Fut में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @iiflsecurities pic.twitter.com/hCzFX33Lh8
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 23, 2022
INOX ग्रीन एनर्जी की लिस्टिंग
INOX ग्रीन एनर्जी की आज लिस्टिंग हुई. NSE पर यह 60 रुपए और BSE पर 60.50 रुपए पर लिस्ट हुई. इसका इश्यू प्राइस 65 रुपए का है.
🔔INOX ग्रीन एनर्जी की हुई लिस्टिंग...
🔸NSE पर ₹60 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹65
🔸BSE पर ₹60.50 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹65#IPOListing #InoxGreenEnergy #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/KxC6KGNeWF pic.twitter.com/tNVfKOQmGM
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 23, 2022
Nykaa Shares: नायक का शेयर आज फिर टूटा
Nykaa का शेयर दबाव में है. करीब दो फीसदी की गिरावट के साथ यह शेयर 172 रुपए के स्तर पर है. अभी तक कारोबार के दौरान इसमें 3 फीसदी की गिरावट आई है. दरअसल कंपनी के CFO ने इस्तीफा दे दिया है, जिसके कारण निवेशकों का सेंटिमेंट और कमजोर हुआ है.
Inox Green Listing: लिस्टिंग के बाद निवेशक क्या करें
आज Inox ग्रीन एनर्जी की लिस्टिंग, इश्यू प्राइस ₹65/शेयर. कैसी होगी लिस्टिंग-डिस्काउंट या प्रीमियम पर? लिस्टिंग के बाद निवेशक क्या करें? कहां पर लगाना है स्टॉपलॉस? जानिए अनिल सिंघवी की राय.
आज Inox ग्रीन एनर्जी की लिस्टिंग, इश्यू प्राइस ₹65/शेयर
कैसी होगी लिस्टिंग-डिस्काउंट या प्रीमियम पर?
लिस्टिंग के बाद #investors क्या करें?
कहां पर लगाना है स्टॉपलॉस?
देखिए #InoxGreenEnergy की लिस्टिंग पर @AnilSinghvi_ की राय
LIVE👉https://t.co/hIB1ix4P2w pic.twitter.com/1bkzGtxudb
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 23, 2022
Vedanta Dividend: वेदांता को लेकर क्या हो आपकी स्ट्रैटेजी
डिविडेंड ऐलान के बाद वेदांता को लेकर निवेशकों की क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए, जानिए अनिल सिंघवी से.
#EditorsTake🔼#Vedanta का तीसरा अंतरिम #Dividend कैसा है?
शेयर में गैप से ऊपर खुले, तो क्या करें?
वेदांता में एग्रेसिव ट्रेडर्स क्या करें? ❓
जरूर देखिए @AnilSinghvi_ का ये वीडियो...
📺 #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/hIB1iwNM0w#vedantadividend #StockInFocus pic.twitter.com/Jr2kdvbyFg
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 23, 2022
नए रिकॉर्ड पर पहुंचा बैंक निफ्टी
🔼#BankNifty नए रिकॉर्ड स्तर पर...#NiftyBank #StockMarket
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/hIB1iwNM0w pic.twitter.com/qP8EtA0kR1
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 23, 2022
खबरों के दम पर Nykaa, डेल्टा कॉर्प और नजारा टेक में दिखेगा एक्शन
Nykaa के सीएफओ अरविंद अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, UPL ने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स का केस जीता है. ऑनलाइन गेमिंग को लेकर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में GST पर जो सहमति बनी थी उसके कारण Nazara टेक्नोलॉजी और Delta Corp के शेयर चर्चा में हैं.