Stock Market Closing: गिरावट के साथ बंद हुए बाजार, 500 अंक टूटकर सेंसेक्स बंद, 17600 के नीचे निफ्टी, यहां दिखा दबाव
Stock Market Live: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार ने फ्लैट शुरुआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स हरे निशान के साथ खुले हैं. बता दें कि ग्लोबल बाजारों से कमजोरी के संकेत मिले थे.
live Updates
Stock Market Highlights: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. बाजार की शुरुआत को सपाट हुई थी लेकिन बाद में मार्केट में तेज गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स लाल निशान के साथ बंद हुए. वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में गिरावट रही. आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान निफ्टी 164 अंक गिरकर 17,589 पर बंद हुआ तो वहीं सेंसेक्स 541 अंक गिरकर 59,806 पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी बैंक 320 अंक गिरकर 41,256 पर बंद हुआ.
Top Losers
- Home First -8%
- Aptus Value -7.40%
- Renuka Sugar -4.55%
- Mastek --3.40%
Top Gainers
- Sequent Scientific +19%
- Seamec ltd +14%
- Maharastra Seamless +13.50%
- Rites + 6%
Nifty Losers
- M&M -3%
- SBI life -2.60%
- Bajaj Finserv -2%
- Eicher Motors -1.60%
सेंसेक्स की 23 कंपनियों में गिरावट
Nifty Gainers
- Tata Steel +1.70%
- Airtel +1.20%
- Axis Bank + 1.15%
- Apollo Hosp + 1.20%
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में गिरावट
#MarketAtClose | वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में गिरावट#Sensex 541 अंक गिरकर 59,806 पर बंद#Nifty 164 अंक गिरकर 17,589 पर बंद#NiftyBank 320 अंक गिरकर 41,256 पर बंद#MarketClosing pic.twitter.com/fuMrWaSxmh
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 9, 2023
आखिरी डेढ़ घंटे में कमाई की स्ट्रैटेजी
🎬📊बनाएं आखिरी डेढ़ घंटे में कमाई की स्ट्रैटेजी #FinalTrade में #AnilSinghvi और बाजार के दिग्गजों के साथ..@AnilSinghvi_ #StockMarketindia #StockToFocus #StockInNews @deepdbhandari https://t.co/8DReUMi9nv
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 9, 2023
बाजार में गिरावट बढ़ी, सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा टूटा
ASM स्टेज-1 में अदानी के 3 शेयर, क्या है मायने?
🔴अदानी के शेयरों पर NSE की सख्ती
ASM स्टेज-1 में अदानी के 3 शेयर
शॉर्ट टर्म ASM स्टेज-1 आज से लागू
ASM स्टेज-1 लागू होने के क्या है मायने?
क्या है ASM? कितने प्रकार के हैं ASM?
समझिए ASM व्यवस्था की बारीकियां @ArmanNahar से...#AdaniGroup #AdaniEnterprises @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/ceqra7fdwE
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 9, 2023
आज से लागू हुए ओपन मार्केट से बायबैक के नियम
07 फरवरी को SEBI ने नोटिफिकेशन जारी किया था
प्री-ओपन और ट्रेडिंग के पहले और आखरी 30 मिनट में नहीं होगी खरीदारी
10 दिनों की की एवरेज डेली ट्रेडेड वॉल्यूम का 25% से ज्यादा नहीं खरीद सकते
लास्ट ट्रेड प्राइस के 1% से ऊपर का नहीं होना चाइये BUY आर्डर
बायबैक के लिए एक्सचेंज पर होगी अलग विंडो
बायबैक ख़राब होने तक एस्क्रौ अकाउंट में होना चाइये पूरा मार्जिन
01 अप्रैल 2025 तक चरणबद्ध तरीके से बंद हो जायेंगे ओपन मार्किट बायबैक
सिप्ला पर 2 दिन में 4 डाउनग्रेड!
Cipla को लेकर ब्रोकरेजेज चिंतित क्यों?
क्यों Brokerages ने घटाया लक्ष्य?
🔴सिप्ला पर 2 दिन में 4 डाउनग्रेड!
Cipla को लेकर ब्रोकरेजेज चिंतित क्यों❓
क्यों #Brokerages ने घटाया लक्ष्य?
जानिए पूरी डिटेल्स वरुण दुबे से...@VarunDubey85 @AnilSinghvi_ #Cipla
Zee Business LIVE - https://t.co/zP7jvqNOho pic.twitter.com/2bdniwgCul
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 9, 2023
आज Ahluwalia Contracts को क्यों चुना संदीप जैन ने
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Ahluwalia Contracts को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..
Zee Business LIVE- https://t.co/XFs4LAtMCE@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy | #HoliWithZee pic.twitter.com/RbDMjV8MUS
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 9, 2023
ब्रोकरेज की स्टॉक पर राय
Citi on Gland Pharma (CMP: 1261)
Maintain Sell, Target cut to 1200 from 1550
CLSA on Bharti Airtel (CMP : 767)
Maintain Buy, Target 1015
Jefferies on Hindalco (CMP: 408)
Maintain Buy, Target 570
इन शेयरों में दिखा दबाव
Reliance Industries, TCS, SBI Life Insurance, ICICI Bank और Bajaj Finserv.
इन शेयरों में रही तेजी
Hindalco Industries, Tata Steel, JSW Steel, Bharti Airtel और Divis Labs