Share Market Highlights: सेंसेक्स में 248 अंकों का उछाल, निफ्टी 18400 के पार, नई ऊंचाई पर पहुंचा Bank Nifty
Share Market Highlights: बैंकिंग और ऑटो इंडेक्स की मदद से आज शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 248 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 61873 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 74 अंकों के उछाल के साथ 18403 पर बंद हुआ.
live Updates
Share Market Highlights: बैंकिंग और ऑटो इंडेक्स की मदद से आज शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 248 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 61873 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 74 अंकों के उछाल के साथ 18403 पर बंद हुआ. आज कारोबार के दौरान निफ्टी 18427 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा था जो 52 हफ्ते का नया रिकॉर्ड है. बैंकिंग इंडेक्स में 0.70 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.64 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.59 फीसदी की तेजी आई. बैंक निफ्टी 274 अंकों के उछाल के साथ 42351 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह इतिहास में पहली बार 42400 का आंकड़ा पार किया.
किन शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल और गिरावट
सेंसेक्स के टॉप-30 में 22 शेयर तेजी के साथ और आठ शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई और डॉ रेड्डी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही. आईटीसी, रिलायंस, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज और नेस्ले इंडिया के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही.
शोभा लिमिटेड का प्रॉफिट 70 फीसदी गिरा
रियल्टी फर्म शोभा लिमिटेड का समेकित शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर 2022 की तिमाही में 70 फीसदी की गिरावट के साथ 19.2 करोड़ रुपए रह गया. कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 63.1 करोड़ रुपए रहा था. देश की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनियों में शुमार की जाने वाली शोभा लिमिटेड की कुल आय भी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घटकर 690.6 करोड़ रुपए रह गई. पिछले साल की समान अवधि में उसकी आय 780.4 करोड़ रुपए रही थी. कंपनी की सितंबर तिमाही में बिक्री बुकिंग 13 फीसदी बढ़कर 1,164.2 करोड़ रुपए हो गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,030.2 करोड़ रुपए थी.
KFin Technologies IPO को मिली मंजूरी
KFin Technologies को मार्केट रेगुलेटर SEBI से 2400 करोड़ के आईपीओ की मंजूरी मिली है. यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा. आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज को को-ऑर्डिनेटिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है. यह देश की सबसे बड़ी इश्यूअर सॉल्यूशन कंपनी है.
Sai Silks IPO को मिली मंजूरी
पारंपरिक परिधानों की विक्रेता साई सिल्क्स (कलामंदिर) लिमिटेड को बाजार नियामक सेबी से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 1,200 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी मिल गई है. SEBI के पास जमा कराए गए मसौदा दस्तावेज के मुताबिक, आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपए मूल्य के नए शेयर जारी किए जाने के साथ ही प्रवर्तकों की तरफ से 18,048,440 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश भी की जाएगी. सेबी ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर इस आईपीओ को मंजूरी देने की जानकारी दी. इस तरह आईपीओ लाने का रास्ता साफ हो गया है. बाजार सूत्रों के मुताबिक, इस निर्गम से साई सिल्क्स को करीब 1,200 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है. कंपनी नए शेयरों की बिक्री से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल 25 नए स्टोर खोलने, दो गोदाम बनाने और कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने में करेगी. फिलहाल देश भर में इसके 50 स्टोर संचालित किए जा रहे हैं.
ONGC बना टॉप गेनर
बाजार के अनुमान से बेहतर रिजल्ट के बाद ONGC के शेयरों में तेजी है. यह निफ्टी का टॉप गेनर बना हुआ है. ONGC के शेयरों में 2.6 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 143 रुपए के स्तर पर है. सितंबर तिमाही में इसके प्रॉफिट में 30 फीसदी की गिरावट आई और यह 12826 करोड़ रहा.
Coal India का एक्स डिविडेंड डेट
आज Coal India का एक्स डिविडेंड डेट है. 16 नवंबर को रिकॉर्ड डेट है और 12 दिसंबर को डिविडेंड जारी किया जाएगा. कोल इंडिया ने 15 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया है. एक्स डिविडेंड डेट के कारण इस शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. यह शेयर 234 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
IRCTC के शेयरों में गिरावट
IRCTC के शेयरों पर दबाव दिख रहा है. इसके शेयरों पर 2.32 फीसदी का दबाव है और यह 741 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. सितंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद स्टॉक पर दबाव है. इस तिमाही नेट प्रॉफिट में 42.54 फीसदी का उछाल आया और यह 226 करोड़ रहा. रेवेन्यू 99 फीसदी उछाल के साथ 805 करोड़ रहा. मार्जिन 52 फीसदी से घटकर 38 फीसदी पर आ गया है.
अमेरिका में मंदी का असर, किन भारतीय कंपनियों की चिंता बढ़ी?
अमेरिका में मंदी का असर दिखने लगा है. फेसबुक के बाद एमेजॉन ने बड़े पैमाने पर छंटनी का फैसला किया है. अमेरिका में नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है.दुनिया की दिग्गज कंपनियों में छंटनी की जा रही है. अमेरिका में छंटनी का भारत और दुनिया पर क्या असर होगा, साथ ही किन घरेलू कंपनियों की चिंता बढ़ने वाली है आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
🔴US में दिखने लगा मंदी का असर, नौकरियों पर मंडराया खतरा!
दुनिया की दिग्गज कंपनियों में छंटनी
🇺🇸US में छंटनी, भारत पर कैसा असर?🇮🇳
किन घरेलू कंपनियों की बढ़ेगी चिंता?🚨
जानिए अरमान नाहर से...#USLayoffEffect #layoffs #Amazon #Meta #recession #job @ArmanNahar @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/Umo44rDuXW
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 15, 2022
Fusion Micro Finance IPO listing
Fusion Micro Finance आईपीओ आज 2 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ. यह आईपीओ 358 रुपए पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 368 रुपए था.
किन स्टॉक्स का टारगेट घटाया गया?
CLSA ने भारत फोर्ज के आउट परफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 949 रुपए का रखा गया है. नोमुरा ने इस स्टॉक के लिए खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 1021 रुपए का है. MS ने इसमें ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1035 रुपए रखा है. नोमुरा ने BHEL में न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 79 रुपए का रखा है. इसके अलावा MS ने ग्लेनमार्क फार्मा के लिए अंडरवेट रेटिंग और टारगेट प्राइस 422 रुपए तक घटाया. इंडियाबुल्स हाउसिंग के लिए अंडरवेट रेटिंग और टारगेट घटाकर 111 रुपए किया.
ग्लोबल ब्रोकरेज का स्टॉक टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज रिपोर्ट की बात करें CLSA ने महानगर गैस में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 1020 रुपए का दिया गया है. नोमुरा ने AIA इंजीनियरिंग में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 3150 रुपए का दिया गया है. नोमुरा ने इन्फो EDGE में खरीदी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 5020 रुपए का रखा गया है. CLSA ने भारत फोर्ज के आउट परफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 949 रुपए का रखा गया है.
एशियन मार्केट में तेजी
मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत तापसे ने कहा कि SGX Nifty और दूसरे एशियाई बाजारों में तेजी के अनुरूप आज इंडियन स्टॉक मार्केट में तेजी की उम्मीद है. हालांकि, अमेरिकी बाजार दो दिनों की तेजी के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ है. खुदरा महंगाई तीन महीने के निचले स्तर पर आ गई है जिससे निवेशकों का सेंटिमेंट मजबूत होगा. FII लगातार खरीदारी कर रहे हैं. चीन पाबंदियों में ढील दे रहा है जिससे ऑप्टिमिजम बढ़ा है.
ONGC के प्रॉफिट में आई गिरावट
ONGC का रिजल्ट कमजोर आया है. दूसरे क्वॉर्टर में इसकी इनकम में 9.5 फीसदी की गिरावट आई और यह 38320 करोड़ रहा. प्रॉफिट में 15.7 फीसदी की गिरावट आई और यह 12826 करोड़ का रहा. मार्जिन 61.3 फीसदी से घटकर 49.1 फीसदी पर आ गया है.
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज का रिजल्ट
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज की इनकम में 32 फीसदी का उछाल आया और यह 2704 करोड़ रहा. प्रॉफिट 7 फीसदी उछाल के साथ 404 करोड़ रहा. मार्जिन में भारी गिरावट आई है. यह 25 फीसदी से घटकर 16 फीसदी पर आ गया है.
IRCTC का रिजल्ट अनुमान से कमजोर
IRCTC का रिजल्ट अनुमान से कमजोर आया है. इनकम 99 फीसदी उछाल के साथ 805 करोड़ रही. प्रॉफिट 43 फीसदी उछाल के साथ 226 करोड़ रहा. मार्जिन में भारी गिरावट आई है. यह 52.2 फीसदी से घटकर 38 फीसदी पर आ गई है.
अपोलो टायर्स के प्रॉफिट में 11 परसेंट का उछाल
अपोलो टायर्स का रिजल्ट शानदार रहा है. सितंबर क्वॉर्टर में इनकम 17 फीसदी बढ़कर 5956 करोड़ रहा. प्रॉफिट 11 फीसदी बढ़कर 194 करोड़ रहा. मार्जिन में गिरावट आई है. यह 13 फीसदी से घटकर 12 फीसदी रह गया है.