Share Market Highlights: लगातार तीसरे दिन फिसला बाजार, सेंसेक्स 208 अंक लुढ़का, Nifty 18642 पर बंद
Share Market Highlights: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 208 अंकों की गिरावट के साथ 62626 पर बंद हुआ. आज आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही. Nifty 18642 पर बंद हुआ.
live Updates
Share Market Highlights: आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 208 अंकों की गिरावट के साथ 62626 के स्तर पर और निफ्टी 58 अंकों की गिरावट के साथ 18642 अंकों पर बंद हुआ. इंडेक्स की बात करें तो आज आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही. निफ्टी बैंक में 0.45 फीसदी की गिरावट रही, लेकिन PSU बैंक इंडेक्स में 1.45 फीसदी की शानदार तेजी रही. बैंक निफ्टी 43138 के स्तर पर बंद हुआ.
रुपए में भारी गिरावट
आज सेंसेक्स के टॉप-30 में 14 शेयर तेजी के साथ और 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावरग्रिड के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही. टाटा स्टील, डॉ रेड्डी, इन्फोसिस और स्टेट बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही. रुपए में आज 82 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और यह 82.62 के स्तर पर बंद हुआ.
धनसेरी टी का शेयर 18% तक उछला
#DhunseriTea का शेयर 18% तक उछला⏫
🤝#Assam में 2 चाय बागान खरीदने के लिए #APEEJAYTEA से करार
🔼एक महीने में उत्पादन क्षमता 65 लाख किलो से बढ़कर 123 लाख किलो
जानिए पूरी डिटेल्स अरमान नाहर से @ArmanNahar | #Tea pic.twitter.com/Uw6gwKKxNm
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 6, 2022
मार्गन स्टैनली को सरकारी बैंक क्यों हैं पसंद?
✨मॉर्गन स्टैनली को सरकारी बैंक पसंद
मॉर्गन स्टैनली PSBs पर क्यों बुलिश?🟢
जानिए पूरी डिटेल्स वरुण दुबे से...@VarunDubey85 @Neha_1007 @AnilSinghvi_ #MorganStanley #PSUBanks
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/FrSCkCCtnq pic.twitter.com/6Yr2FM1Pmi
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 6, 2022
कैश मार्केट में महाराष्ट्र सीमलेस और बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर दांव
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Maharashtra Seamless और Bank of Maharashtra को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket
📺#ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/lUlHRthYNt pic.twitter.com/E7K4RcNtsv
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 6, 2022
RBI कल कितनी बढ़ाएगा ब्याज दरें?
#RBI कल कितनी बढ़ाएगा ब्याज दरें❓
क्या आगे भी दरों में होगी बढ़ोतरी?
➡️@RBI का रुख बदलेगा? महंगाई दर का अनुमान बदलेगा?#MonetaryPolicy पर #ZeeBusiness की #Poll !#CreditPolicy #ShaktikantaDas @VarunDubey85 @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/T0KBX8rnSX
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 6, 2022
RBI से बाजार की क्या हैं उम्मीदें?
✨RBI से बाजार की उम्मीदें
कल कितना महंगा होगा लोन?
कितना बढ़ेगा रेपो रेट?⬆️
📌मॉनेटरी पॉलिसी पर ज़ी बिज़नेस का पोल
देखिए वरुण दुबे के साथ...@VarunDubey85 #MonetaryPolicy #RepoRate #ZeeBusiness👉 https://t.co/FCM4GzSiAX pic.twitter.com/nnWdKIV9sv
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 6, 2022
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी से 3 बेहतरीन मिडकैप्स
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Kansai Nerolac Paints Limited
Positional Term- IG Petrochemicals Ltd
Long Term- RITES Ltd@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #StocksToBuy pic.twitter.com/pgKXNxsf2l
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 6, 2022
SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल से 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Gic Housing Finance
Positional Term- Shree Renuka Sugars
Long Term- BEML@AnilSinghvi_ @MuditGoyal_ #StocksToBuy pic.twitter.com/bUrXYwZKlk
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 6, 2022
World Bank ने ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया
वर्ल्ड बैंक ने इंडियन इकोनॉमी के लिए चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 में ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 6.9 फीसदी कर दिया है. अक्टूबर महीने में उसने जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7.5 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया था. अब इसे अपग्रेड कर 6.9 फीसदी किया गया है.
आज Jagsonpal Pharmaceuticals को क्यों चुना संदीप जैन ने?
💎जैन सा'ब के GEMS ...
आज Jagsonpal Pharmaceuticals को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/FrSCkCCtnq pic.twitter.com/12Kkx82VUX
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 6, 2022
कैसे रहे मेटल कंपनियों के नतीजे?
#EarningsReport | Q2 में किस सेक्टर के नतीजे दमदार?
Q2 में किस सेक्टर ने किया निराश?
कैसे रहे मेटल कंपनियों के नतीजे?
मेटल सेक्टर के नतीजों का एनालिसिस
नतीजों के दम पर कहां करें खरीदारी?
✨किन #MetalStocks होगा एक्शन? जानिए ICICI सिक्योरिटीज के अमित दीक्षित से@AnilSinghvi_ pic.twitter.com/gWJxLfE4li
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 6, 2022
भसीन के हसीन शेयर
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Reliance Industries Fut, Bharti Airtel Fut और Samvardhana Motherson Fut में क्यों दी निवेश की सलाह?
✨'Bhasin Ke Haseen Shares'
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Reliance Industries Fut, Bharti Airtel Fut और Samvardhana Motherson Fut में क्यों दी निवेश की सलाह?
देखिए यहां...@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @iiflsecurities #StocksToBuy
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/FrSCkCCtnq pic.twitter.com/VrrsH3RsrT
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 6, 2022
ब्रोकरेज ने किन स्टॉक्स में दी खरीद की सलाह
ग्लोबल ब्रोकरेज की बात करें तो UBS ने एचडीएफसी बैंक के लिए टारगेट प्राइस 1900 रुपए का रखा है और खरीद की सलाह दी है. इस समय यह स्टॉक 1613 रुपए के स्तर पर है. GS ने भारती एयरटेल में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 880 रुपए का रखा है. इस समय यह स्टॉक 844 रुपए के स्तर पर है. MS पीएसयू बैंक को लेकर बुलिश है. केनरा बैंक के लिए टारगेट 345 रुपए, बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए 220 रुपए, बैंक ऑफ इंडिया के लिए 125 रुपए और पंजाब नेशनल बैंक के लिए 60 रुपए का टारगेट दिया है.
डाओ फ्यूचर्स करीब 50 अंक ऊपर
SGX निफ्टी 70 अंकों की गिरावट के साथ 18750 के पास...डाओ फ्यूचर्स करीब 50 अंक ऊपर...निक्केई सपाट#DowFutures #SGXNifty #Nikkei #AsianMarkets pic.twitter.com/lVr1VmCuRq
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 6, 2022
भारी गिरावट के साथ बंद हुए US बाजार
🌐भारी गिरावट के साथ बंद हुए US बाजार#DowJones 500 अंक,#NASDAQ 200 अंक से ज्यादा लुढ़का🔻
US में बेहतर आर्थिक आंकड़ों से #Fed का ब्याज दरों पर फैसला बदलने का डर
🔴#Tesla 6.4% टूटा,#GitLab 20% बढ़ा#Pepsico में जॉब्स कट की घोषणा #DollarIndex 105 के पार निकला💲@Nupurkunia pic.twitter.com/F9yIviNPFM
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 6, 2022
NDTV के लिए अडाणी की पेशकश को मिला 32% सब्सक्रिप्शन
एनडीटीवी के लिए अडाणी समूह की खुली पेशकश सोमवार को 32 फीसदी सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हो गई. अडाणी समूह ने इन शेयरों की खरीद 294 रुपए प्रति शेयर के भाव पर खरीदने की पेशकश की थी. यह कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव की तुलना में काफी कम है. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, अडाणी समूह ने खुली पेशकश के तहत 294 रुपए के मूल्य दायरे में एनडीटीवी के 53.27 लाख शेयरों का अधिग्रहण किया है. अडाणी की खुली पेशकश के तहत एनडीटीवी के अल्पांश शेयरधारकों से 294 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 1.67 करोड़ या 26 फीसदी शेयरों की खरीद की पेशकश की गई थी. सोमवार को शेयर बाजारों में एनडीटीवी का शेयर 393.90 रुपए पर बंद हुआ, जो पेशकश मूल्य से करीब 34 फीसदी अधिक है. पिछले तीन माह की बात की जाए, तो पांच सितंबर, 2022 को एनडीटीवी का शेयर 540.85 रुपए के उच्चस्तर पर पहुंच गया था. अबतक जितने शेयरों की पेशकश की गई है वह एनडीटीवी के शेयरों का 8.26 फीसदी है. इसके अलावा अडाणी समूह 29.18 फीसदी हिस्सेदारी पहले ही हासिल कर चुका है. अब इन्हें मिलाकर मीडिया कंपनी में समूह की हिस्सेदारी 37.44 फीसदी होगी जो इसके संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका रॉय की 32.26 फीसदी हिस्सेदारी से अधिक है. अडाणी समूह ने एक छोटी कंपनी का अधिग्रहण करके नयी दिल्ली टेलीविजन लि.(एनडीटीवी) में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी पर अप्रत्यक्ष अधिकार हासिल कर लिया था. इसके बाद समूह मीडिया कंपनी के निवेशकों के लिए खुली पेशकश लेकर आया.