Share Market Highlights: 187 अंक फिसल कर 60858 पर सेंसेक्स और निफ्टी 18107 पर बंद, एशियन पेंट्स 3% टूटा
Share Market Highlights: शेयर बाजार में आज गिरावट रही. सेंसेक्स 187 अंकों की गिरावट के साथ 60858 और निफ्टी 57 अंकों की गिरावट के साथ 18107 पर बंद हुआ. दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद एशियन पेंट्स में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
live Updates
Share Market Highlights: शेयर बाजार में गिरावट रही. सेंसेक्स 187 अंकों की गिरावट के साथ 60858 और निफ्टी 57 अंकों की गिरावट के साथ 18107 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 129 अंकों की कमजोरी दर्ज की गई और यह 42328 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के टॉप-30 में 10 शेयर तेजी के साथ और 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. पावरग्रिड, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा तेजी रही. रिजल्ट के बाद एशियन पेंट्स में 3 फीसदी की कमजोरी रही और यह टॉप लूजर रहा. टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक में भी कमजोरी दर्ज की गई. डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 81.36 पर बंद हुआ.
निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स
शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. हालांकि, निफ्टी 18100 के ऊपर क्लोजिंग दिया. कोल इंडिया, UPL, ओएनजीसी, बीपीसीएल और टाटा स्टील आज निफ्टी के टॉप-5 गेनर्स रहे. अडाणी एंटरप्राइजेज, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और अडाणी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप-5 लूजर्स हैं.
#MarketClosing | वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में गिरावट#Sensex 187 अंक गिरकर 60,858 पर बंद#Nifty 57 अंक गिरकर 18,107 पर बंद#NiftyBank 129 अंक गिरकर 42,328 पर बंद pic.twitter.com/mUo3lds2mt
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 19, 2023
विकास सेठी ने कैश मार्केट में किन स्टॉक्स को चुना?
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Nelco और Grauer & Weil India Ltd को चुना है. नेल्को के लिए टारगेट प्राइस 705 रुपए और 660 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. अभी यह शेयर 682 रुपए पर है. Grauer & Weil के लिए टारगेट 95 रुपए और स्टॉपलॉस 83 रुपए का रखा गया है. अभी यह शेयर 89 रुपए के स्तर पर है.
📊सदाबहार सेठी साब...
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Nelco और Grauer & Weil India Ltd को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
📺#ZeeBusiness👉 https://t.co/MKesjM9t4d@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF pic.twitter.com/Myp4Sd9EUL
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 19, 2023
Midcap Stocks: विकास सेठी से 3 बेहतरीन मिडकैप्स
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने 3 बेहतरीन मिडकैप्स को आपके लिए चुना है. शॉर्ट टर्म के लिए Datamatics को चुना है. 1-3 महीने का टारगेट 295 रुपए का है. 270 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. 282 रुपए के भाव पर यह शेयर मिल रहा है. मीडियम टर्म के लिए DCW Ltd को चुना है. इसके लिए 3-6 महीने का टारगेट 62 रुपए और स्टॉपलॉस 50 रुपए का है. यह स्टॉक अभी 54 रुपए पर है. लॉन्ग टर्म के लिए Godawari Power को चुना गया है. इसके लिए 9-12 महीने का टारगेट 500 रुपए का है. यह स्टॉक अभी 405 रुपए पर है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Datamatics
Positional Term- DCW Ltd.
Long Term- Godawari Power@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/P8xBWK84zt
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 19, 2023
Midcap Stocks: सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन मिडकैप्स
आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन मिडकैप्स. सिद्धार्थ ने शॉर्ट टर्म के लिए Carborundum को चुना है. 1-3 महीने के लिए 965 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह स्टॉक अभी 935 रुपए पर है. मीडियम टर्म के लिए Max Healthcare को चुना है. इसके लिए अगले 3-6 महीने का टारगेट 504 रुपए का है. यह स्टॉक अभी 449 रुपए पर है. लॉन्ग टर्म के लिए Nesco को चुना है. नेस्को के लिए अगले 9-12 महीने का टारगेट 740 रुपए का है. 611 रुपए पह यह स्टॉक है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Carborundum
Positional Term- Max Healthcare
Long Term- Nesco@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/TvnnYixJ5b
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 19, 2023
Stocks to buy: 3 महीने में इस स्टॉक्स पर मिलेगा 13% तक रिटर्न, पढ़िए पूरी डीटेल
ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने अगले तीन महीने के लिए Siemens Limited में निवेश की सलाह दी है. इस समय यह शेयर 0.20 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 3060 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर में 2990-3025 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह दी है. वर्तमान में यह शेयर इस रेंज से बाहर है. ऐसे में मामूली गिरावट का इंतजार करें. टारगेट प्राइस 3420 रुपए का दिया गया है, जबकि 2790 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस दिए गए रेंज से करीब 13 फीसदी ज्यादा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3138 रुपए और न्यूनतम स्तर 2150 रुपए का है. बीते एक साल में इस स्टॉक में करीब 30 फीसदी की तेजी आई है.
Budget 2023 Stocks: बजट से पहले ₹100 से कम का स्टॉक बना एक्सपर्ट की पसंद
मार्केट एक्सपर्ट और SMIFS के शरद अवस्थी ने अपनी बजट पिक में Paradeep Phosphates को शामिल किया है. अगले बजट तक इस स्टॉक में निवेशकों को 64 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में अबतक शेयर में करीब 40 फीसदी की तेजी आई है. मार्केट एक्सपर्ट शरद अवस्थी ने Paradeep Phosphates पर अगले 1 साल के नजरिए से 100 का टारगेट दिया है. 18 जनवरी 2023 को स्टॉक का भाव 60.70 रुपये पर था.
Budget 2023 में ऐलान से ये Stock करेगा कमाल...💸
SMIFS के शरद अवस्थी ने Paradeep Phosphates में निवेश की क्यों दी सलाह?#Budget2023 #BudgetOnZee #ShiningIndia #AnilSinghvi @sharad_avasthi @AnilSinghvi_
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/MKesjM9t4d pic.twitter.com/VTdOfYSJKJ
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 19, 2023
Expert Stocks: संजीव भसीन ने आज अशोक लीलैंड, HDFC लाइफ को चुना
आज वायदा कारोबार की एक्सपायरी है. बाजार में हलचल जारी है. IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Ashok Leyland और HDFC Life में निवेश की सलाह दी है. अशोक लीलैंड के लिए टारगेट 154.50 रुपए और स्टॉपलॉस 145.50 रुपए का दिया गया है. अभी यह शेयर 146 रुपए के स्तर पर है. HDFC लाइफ के लिए टारगेट 630 रुपए और 595 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. अभी यह शेयर 605 रुपए के स्तर पर है.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Ashok Leyland और HDFC Life में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/MKesjM9t4d pic.twitter.com/zheJmKYQc9
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 19, 2023
Expert Stocks: संदीप जैन ने आज CMS Info Systems को चुना
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने आज फंडामेंटल और टेक्निकल ब्रेक आउट के आधार पर CMS Info Systems में निवेश की सलाह दी है. वर्तमान में यह शेयर 310 रुपए के स्तर पर है. इसके लिए टारगेट प्राइस 350 रुपए का रखा गया है.
🔶💎जैन सा'ब के GEMS...
आज CMS Info Systems को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #AnilSinghvi #StocksToBuy
📺#ZeeBusiness LIVE - https://t.co/MKesjM9t4d pic.twitter.com/R2dFxiiclP
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 19, 2023
मार्केट गुरु से जानिए कि Adani Enterprises FPO पर क्या करें?
अडाणी एंटरप्राइजेज का 20000 करोड़ का सबसे बड़ा FPO आ रहा है. यह एफपीओ 27-31 जनवरी के बीच खुलेगा. प्राइस बैंड 3112-3276 रुपए तय किया गया है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए कि निवेशकों को क्या करना चाहिए. रीटेल निवेशकों को 64 रुपए का डिस्काउंट दिया गया है.
अदानी एंटरप्राइजेज का 20000 करोड़ का सबसे बड़ा FPO...#AnilSinghvi ने क्यों कहा- मुनाफे में हैं तो, बेचकर #FPO में खरीद लें?💸#AdaniEnterprisesFPO की वजह से बाजार पर रहेगा दबाव?#AdaniEnterprises के निवेशक जरुर देखें ये वीडियो
📺👉 https://t.co/MKesjM9t4d pic.twitter.com/TNPNerSD4L
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 19, 2023
Airtel, IndiGo और ऑटो स्टॉक्स पर फोकस
खबरों के दम पर ऑटो स्टॉक्स पर नजर रखें. सड़क परिवहन मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर व्हीकल कानून में संशोधन का नोटीफिकेशन जारी किया है. इसके अलावा Airtel पर नजर रखें, क्योंकि कंपनी ने 2000 करोड़ की मदद से डेटा सेंटर बनाने का फैसला किया है. IndiGo की 16 स्पेशल फ्लाइट आज से शुरू हो रही है.
Hindustan Zinc, IIFL Wealth, HCL Tech डिविडेंड के कारण फोकस में
Hindustan Zinc आज रिजल्ट के साथ-साथ डिविडेंड पर विचार कर सकता है. IIFL Wealth भी रिजल्ट के साथ-साथ डिविडेंड पर विचार कर सकता है. इसके अलावा बोनस शेयर और शेयर स्प्लिट पर भी फैसला संभव है. HCL Tech के अंतरिम डिविडेंड का आज एक्स-डेट है.
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
आज के रिजल्ट्स की बात करें तो Asian Paints, HUL के नतीजे आएंगे. फ्यूचर एंड ऑप्शन में AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, कैनफिन होम्स, हैवेल्स इंडिया जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे. इसके अलावा L&T टेक, एम्फेसिस जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे. Hindustan Zinc, Anant Raj, IIFL Wealth Management का भी आज रिजल्ट आने वाला है.
कैसा रहा इंडसइंड बैंक, परसिस्टेंट और Rallis India का रिजल्ट
IndusInd Bank ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. मुनाफे में 68.7 फीसदी का उछाल रहा और यह 1959 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम में 18.5 फीसदी की तेजी रही और यह 4495 करोड़ रही. ग्रॉस NPA बढ़कर 2.11 फीसदी पर पहुंच गया. परसिस्टेंट सिस्ट्म्स का रिजल्ट अनुमान के मुताबिक रहा. इनकम में 6 फीसदी की तेजी है. मार्जिन बढ़कर 15.4 फीसदी रहा. कंपनी ने 28 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड भी जारी किया है. Rallis India की इनकम फ्लैट रही है. मार्जिन में मामूली गिरावट है. मुनाफे में 43 फीसदी की कमी आई है.
डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में बड़ी गिरावट
इंटरेस्ट रेट को लेकर फेडरल रिजर्व के रुख नरम रहने की उम्मीदों के कारण अमेरिका में बॉन्ड यील्ड पर दबाव है. 10 साल की बॉन्ड यील्ड में 17 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज की गई और यह 3.5 फीसदी के नीचे आ गया है. यह चार महीने का निचला स्तर है. डॉलर इंडेक्स बुधवार को 101.2 तक फिसला था जो 9 महीने का निचला स्तर है.
#America में 10 साल की #BondYield 17 बेसिस प्वाइंट्स गिरकर साढ़े तीन परसेंट के नीचे 4 महीने के निचले स्तर पर लुढ़की...#DollarIndex कल इंट्राडे में 9 महीने के निचले स्तर 101.2 के पास तक फिसला...
📺Zee Business LIVE - https://t.co/MKesjM9t4d pic.twitter.com/56dkqpI1Uh
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 19, 2023
Gold Price Today: सोने की कीमत में 105 रुपए की गिरावट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव (Gold Price) 105 रुपए की गिरावट के साथ 56,526 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,631 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत (Silver Price) 52 रुपए की तेजी के साथ 69,694 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.