Share Market Highlights: सेंसेक्स 60105 और निफ्टी 17895 पर फ्लैट बंद हुआ, Airtel 3.5% टूटा
Share Market Highlights: 10 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 60105 और निफ्टी 17895 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 217 अंकों की तेजी के साथ 42232 पर बंद हुआ. सनफार्मा में 1.7 फीसदी की तेजी रही और यह टॉप गेनर रहा.
live Updates
Share Market Highlights: आज शेयर बाजार में मामूली गिरावट दर्ज की गई. 10 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 60105 और निफ्टी 17895 पर बंद हुआ. भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस, नेस्ले इंडिया और टाइटन में सबसे ज्यादा गिरावट रही. एयरटेल 3.46 फीसदी, HUL 2 फीसदी लुढ़का. सनफार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, HDFC बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में तेजी रही. डॉलर के मुकाबले रुपए में आज 21 पैसे की तेजी दर्ज की गई और यह 81.58 पर बंद हुआ.
निफ्टी पर टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पर हिंडाल्को, BPCL, सनफार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट और HDFC Bank टॉप गेनर्स रहे. भारती एयरटेल, सिपला, डिवि लैब्स, अपोलो हॉस्पिटल और हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप-5 लूजर्स हैं.
बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार#Sensex 10 अंक गिरकर 60105 पर बंद#Nifty 18 अंक गिरकर 17895 पर बंद#NiftyBank 218 अंक चढ़कर 42232 पर बंद
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/dcJvwYyxCT pic.twitter.com/aKuMn0imL8
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 11, 2023
विकास सेठी ने आज इन दो स्टॉक्स पर लगाया दांव
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Greaves Cotton और Quick Heal में निवेश की सलाह दी है. ग्रीव्स कॉटन के लिए टारगेट 155 रुपए का दिया गया है. Quick Heal के लिए टारगेट 190 रुपए का दिया गया है.
सदाबहार सेठी साब...
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Greaves Cotton और Quick Heal को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF pic.twitter.com/h5cc2xV03i
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 11, 2023
संजीव भसीन ने IDFC First बैंक, BEL और SBI Life के लिए दिया यह TGT
IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने आज IDFC First Bank, BEL और SBI Life में निवेश की सलाह दी है. IDFC First Bank का टारगेट 64 रुपए, BEL का टारगेट 105 रुपए और एसबीआई लाइफ का टारगेट 1355 रुपए है.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज IDFC First Bank, BEL और SBI Life में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/dcJvwYyxCT pic.twitter.com/fKgPe3ez0Z
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 11, 2023
फ्यूचर में संजीव भसीन ने आज किन 3 स्टॉक्स को चुना
IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने आज BEL Fut, JSW Steel Fut और Ultratech Fut में खरीद की सलाह दी है. BEL Fut का टारगेट प्राइस 105-107 रुपए है. JSW Steel Fut का टारगेट प्राइस 800 रुपए और अल्ट्राटेक फ्यूचर का प्राइस टारगेट 7250 रुपए का है.
💸'Bhasin Ke Haseen Shares'
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज BEL Fut, JSW Steel Fut और Ultratech Fut में क्यों दी खरीदारी की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | #ShiningIndia #AnilSinghvi #StockMarket #StocksToBuy
📺 #ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/dcJvwYyxCT pic.twitter.com/SBUlTQWAp3
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 11, 2023
हिमांशु गुप्ता ने इन 3 मिडकैप को चुना, जानें TGT
ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने मिडकैप में आपके लिए 3 स्टॉक्स को चुना है. शॉर्ट टर्म के लिए Sterling Tools को चुना है. 1-3 महीने का टारगेट 330/350 रुपए का दिया गया है. 285 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. मीडियम टर्म के लिए GMDC में निवेश की सलाह है. इसके लिए टारगेट 220/250 रुपए का दिया गया है.130 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. लॉन्ग टर्म के लिए Elgi Equipments को चुना है. टारटेग 500 रुपए और स्टॉपलॉस 375 रुपए का होगा.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Sterling Tools
Positional Term- GMDC
Long Term- Elgi Equipments@AnilSinghvi_ @21Himanshugupta #StockMarket #AnilSinghvi #ZeeBusiness pic.twitter.com/hHoz9Epk0k
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 11, 2023
संदीप जैन के 3 बेहतरीन मिडकैप्स, जानें सभी के TGT
संदीप जैन ने 3 बेहतरीन मिडकैप्स में निवेश की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए GIPCL में निवेश की सलाह है. शॉर्ट टर्म के लिए 92/95 रुपए का टारगेट दिया गया है. मीडियम टर्म के लिए Banco Products में निवेश की सलाह है. 220/225 रुपए का टारगेट दिया गया है. लॉन्ग टर्म के लिए FDC में निवेश की सलाह है. इसके लिए टारगेट 320-330 रुपए का है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- GIPCL
Positional Term- Banco Products (india)
Long Term- FDC@AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS #StockMarket #AnilSinghvi #ZeeBusiness pic.twitter.com/lrP72EyCqV
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 11, 2023
SID Ki SIP: सिद्धार्थ सेडानी ने इन चार स्टॉक्स को चुना, जानें टारगेट
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) की इस हफ्ते थीम बजट बूस्टर (Budget Booster) है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर UPL, Siemens, Astral और Star Health को शामिल किया है. UPL का टारगेट 940 रुपए, Siemens का 3238 रुपए, Astral का 2488 रुपए और स्टार हेल्थ का टारगेट 723 रुपए का दिया गया है.
SID की SIP: 'BUDGET BOOSTER' क्यों चुनी थीम?
किस शेयर में कितना पैसा लगाएं?💸
दमदार थीम वाले शेयरों में करें निवेश
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर जानने के लिए देखिए ये वीडियो...
📺👉https://t.co/dcJvwYyxCT@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StocksToBuy pic.twitter.com/L1IPUTM111
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 11, 2023
TCS आज बना टॉप गेनर
कल की बिकवाली के बाद IT स्टॉक्स में बंपर तेजी है. MPHASIS में 3 फीसदी, TCS में 1.5 फीसदी, LTI माइंडट्री में 1 फीसदी, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा में भी 1-1 फीसदी की तेजी है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज इस समय सेंसेक्स का टॉप गेनर है.
Max Financial चार महीने के हाई पर
Max Financial Services के शेयरों में 4.5 फीसदी की तेजी है. यह स्टॉक चार महीने के उच्चतम स्तर पर है. इस समय यह 408 रुपए के स्तर पर है. एक्सिस बैंक कंपनी में 7 फीसदी स्टेक खरीदने को तैयार हो गया है. पूर्व में एक्सिस बैंक ने कंपनी में 12.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदारी थी.
भसीन के हसीन शेयर्स, कहां लगाया दांव?
IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने आज Syngene Intl, JSW Steel और Havells India में निवेश की सलाह दी है. Syngene के लिए टारगेट 640 रुपए और 590 रुपए का स्टॉपलॉस है. JSW स्टील के लिए टारगेट 800 रुपए और स्टॉपलॉस 725 रुपए का है. हैवल्स इंडिया के लिए 1225 रुपए का टारगेट और 1160 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
💸'Bhasin Ke Haseen Shares'
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Syngene Intl, JSW Steel और Havells India में क्यों दी खरीदारी की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin #ShiningIndia #AnilSinghvi #StockMarket #StocksToBuy
📺 #ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/dcJvwYyxCT pic.twitter.com/7CypkV7kJa
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 11, 2023
Budget My Pick: एक्सपर्ट ने LIC को बनाया बजट पिक
मार्केट एक्सपर्ट और SMIFS के शरद अवस्थी ने अपनी बजट पिक में LIC को शामिल किया है. अगले बजट तक इस स्टॉक में निवेशकों को 82 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में अबतक शेयर में करीब 18 फीसदी की गिरावट आई है. अगले 1 साल के नजरिए से 1300 का टारगेट दिया है.
Budget में ऐलान से ये शेयर करेगा कमाल...💸
SMIFS के शरद अवस्थी ने LIC में निवेश की क्यों दी सलाह?#Budget2023 #BudgetOnZee #ShiningIndia #AnilSinghvi @sharad_avasthi @AnilSinghvi_
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/dcJvwYyxCT pic.twitter.com/OwXuvA3MDR
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 11, 2023
संदीप जैन स्टॉक्स- आज Vidhi Specialty में निवेश की सलाह
संदीप जैन ने आज Vidhi Specialty में निवेश की सलाह दी है. यह एशिया की दूसरी सबसे बड़ी फूड कलर मैन्युफैक्चरर है. इसमें अगले 4-6 महीने के लिए निवेश की सलाह दी है. टारगेट 430/450 रुपए का दिया गया है. अभी यह स्टॉक 385 रुपए के स्तर पर है. बीते 3 साल में इस स्टॉक ने 500 फीसदी का रिटर्न दिया है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Vidhi Specialty को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/K5Lth3SZiF pic.twitter.com/NHP53UcG2H
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 11, 2023
सोना-चांदी में फिर आया उछाल
सोना-चांदी में फिर से तेजी देखी जा रही है. घरेलू बाजार में MCX पर सोना 80 रुपए की तेजी के साथ 55791 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर है. चांदी में भी 211 रुपए की तेजी है. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1881 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है.
Airtel का शेयर क्यों टूटा?
ब्रोकरेज ने Airtel में अंडरवेट की रेटिंग दी है, जिसके बाद यह 3 फीसदी से ज्यादा टूट गया. जेफरीज ने इसमें होल्ड की सलाह दी है और टारगेट 855 रुपए से घटाकर 850 रुपए कर दिया है. जेपी मॉर्गन ने रेटिंग घटाकर अंडरवेट कर दिया है. 860 रुपए से टारगेट घटाकर 710 रुपए कर दिया गया है.
Sun Pharma, Cipla के लिए ब्रोकरेज टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज की बात करें तो जेफरीज ने सन फार्मा में खरीद की सलाह दी है, टारगेट 1200 रुपए किया गया. HSBC ने टारगेट बढ़ाकर 1210 रुपए किया. Cipla के लिए जेफरीज ने होल्ड की सलाह दी है. टारगेट 1319 से घटाकर 1100 रुपए कर दिया गया है. HSBC ने सिप्ला के लिए टार्गेट बढ़ाकर 1350 रुपए कर दिया है. इसमें खरीदारी की सला है.