Share Market Highlights: 177 अंकों के उछाल के साथ सेंसेक्स 62681 और Nifty 18618 के नए ऑल टाइम हाई पर बंद
Share Market Highlights: आज लगातार छठे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. कारोबार के दौरान पहली बार सेंसेक्स ने 62800 का आंकड़ा पार किया. निफ्टी 18618 के स्तर पर बंद हुआ है.
live Updates
Share Market Highlights: आज शेयर बाजार नए ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. सेंसेक्स 177 अंकों की तेजी के साथ 62681 के स्तर पर और निफ्टी 55 अंकों की तेजी के साथ 18618 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 43053 के स्तर पर बंद हुआ. आज इंट्राडे में सेंसेक्स ने 62887 और निफ्टी 18678 के स्तर तक पहुंचा जो नया रिकॉर्ड है. आज की तेजी में FMCG इंडेक्स का सबसे ज्यादा योगदान रहा. इसमें 1.87 फीसदी, मेटल्स में 1.03 फीसदी और फार्मा में 0.72 फीसदी की तेजी रही.
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स के टॉप-30 में 14 कंपनियां हरे निशान में और 16 कंपनियां लाल निशान में बंद हुईं. हिंदुस्तान यूनिलीवर, सनफार्मा, नेस्ले इंडिया, डॉ रेड्डी और टाटा स्टील में सबसे ज्यादा तेजी रही. वहीं, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, मारुति सुजुकी, पावरग्रिड और बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा गिरावट रही.
कीटनाशक कंपनियों के फायदे की खबर
🦗🚫कीटनाशक कंपनियों के फायदे की खबर
📱#Online कीटनाशक बेचने की मंजूरी मिली
जानिए पूरी डिटेल्स अरमान नाहर से @ArmanNahar | #Insecticide
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/VQ7RILVgrP pic.twitter.com/5q4WvM0Jsy
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 29, 2022
सुंदररमण राममूर्ति BSE के नए MD & CEO
सुंदररमण राममूर्ति BSE के नए MD & CEO !#SundararamanRamamurthy #BSE के नए मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO, SEBI ने दी मंजूरी - उनके अनुभव और शिक्षा के बारे में जानिए आशीष चतुर्वेदी से...@AshishZBiz @BSEIndia #StockMarket @vijaychopra7 #ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/VQ7RILD7dH pic.twitter.com/vbP7dL5NsY
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 29, 2022
Gas प्राइसिंग फॉर्मूले पर अंतिम बैठक जारी
#Gas प्राइसिंग फॉर्मूले पर अंतिम बैठक जारी#Crude आधारित प्राइस मैकेनिज्म संभव
जानिए पूरी खबर अंबरीष पांडे से
📺#ZeeBusiness 👉https://t.co/PyDtdsELYh@pandeyambarish pic.twitter.com/d5dm1BNdjT
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 29, 2022
Dalmia Bharat, SRF और ONGC में क्यों है निवेश की सलाह?
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Dalmia Bharat, SRF और ONGC में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/I4yc9bK3fS
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 29, 2022
मिडकैप्स के इन तीन स्टॉक्स पर लगाएं दांव
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Pitti Engineering Ltd
Positional Term- Railtel India
Long Term- KPIT Tech@AnilSinghvi_ @MotilalOswalLtd @hemangjani9
#StocksToBuy @deepdbhandari pic.twitter.com/sTawOgH4zf— Zee Business (@ZeeBusiness) November 29, 2022
सेंसेक्स 62800 के पार
शेयर बाजार में जारी तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही है. सेंसेक्स ने 62800 का आंकड़ा पार कर लिया है. इसने 62849 का नया ऑल टाइम हाई बनाया है. इस समय इसमें 300 अंकों से अधिक तेजी देखी जा रही है. निफ्टी 18662 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा. इस समय यह 18650 के ऊपर ट्रेड कर रहा है.
लॉरस लैब्स पर क्यों आया डाउनग्रेड?
🟥लॉरस लैब्स पर क्यों आया डाउनग्रेड?
किस वजह से गिर रहा है शेयर?🔻
जानिए पूरी डिटेल्स नूपुर से...#LaurusLabs @Nupurkunia @deepdbhandari #StockMarket
देखिए #ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/VQ7RILD7dH pic.twitter.com/igeZ1v4Mfz
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 29, 2022
क्या 19 हजार के पार पहुंचेगा बाजार?
🔸 निफ्टी में 18950 और 19400 तक की बड़ी तेजी की संभावना, ग्लोबल बाजार में साल की शुरुआती गिरावट बड़ी थी इसलिए बड़ी रैली की गुंजाइश : गौतम शाह, गोल्डीलॉक्स प्रीमियम रिसर्च
देखिए @deepdbhandari के साथ खास बातचीत...@gshah26 | LIVE👉https://t.co/VQ7RILD7dH pic.twitter.com/pafeJoI7zc
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 29, 2022
बाजार का नया कीर्तिमान
🔸निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर, 18,628 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ
🔸सेंसेक्स ने 62,722 का रिकॉर्ड स्तर छुआ..#Nifty #Sensex #LifeTimeHigh
📺 #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/VQ7RILD7dH pic.twitter.com/ziaXrILIw0
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 29, 2022
रोनाल्डो को 1800 करोड़ का ऑफर
🔗हाल ही में आपसी सहमति से #ManchesterUnited छोड़ने वाले #Portugal के कप्तान #CristianoRonaldo को #SaudiArabia के क्लब अल-नासर से $225 मिलियन का ऑफर मिला है। डील होने पर रोनाल्डो 3 सीज़न तक हर साल $75 मिलियन कमाएंगे। : रिपोर्ट्स pic.twitter.com/aLYR7q0piX
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 29, 2022
नए रिकॉर्ड पर पहुंच बाजार
गिरावट के साथ खुलने के बाद बाजार ने रिकवर किया और सेंसेक्स, निफ्टी ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. सेंसेक्स 62722 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 18631 का नया ऑल टाइम हाई बनाया है.
🇨🇳#China में #COVID19 प्रतिबंधों के चलते सप्लाई चेन की कितनी दिक्कतें?
🔴📱#Apple शेयर में क्यों हुई भारी गिरावट?#CrudeOil के प्रोडक्शन में #OPEC कटौती करेगा?🛢️
क्रूड की कीमतों में क्यों रहेंगे उतार-चढ़ाव?🔻⬆️
जानिए @Ajay_Bagga से...@deepdbhandari @Neha_1007 #StockMarket pic.twitter.com/k5bVTb2kox
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 29, 2022
Lupin, TCS, NBCC, BSE, DCM Shriram पर रखें नजर
इसके अलावा डील्स को लेकर LUPIN, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज चर्चा में है. NBCC को 272 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है. सुंदररमन राममूर्ति को BSE का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बनाए जाने की मंजूरी मिली है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज शापूरजी पालोनजी में 450 करोड़ का निवेश करेगी. इसके अलावा DCM Shriram ने रिफाइंड शुगर क्षमता को 5000 टन केन पर डे से बढ़ाकर 13000 TCD किया है.
आईपीओ वाले स्टॉक्स का शानदार रिजल्ट
फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस का रिजल्ट काफी मजबूत आया है. मुनाफा 117 करोड़ से बढ़कर 144 करोड़ पर पहुंच गया. इंटरेस्ट इनकम 216 करोड़ से बढ़कर 296 करोड़ पर पहुंच गया. फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस ने भी रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट 3 करोड़ से बढ़कर 95 करोड़ हो गया. इंटरेस्ट इनकम 118 फीसदी बढ़कर 241 करोड़ रहा. मार्जिन 9.38 फीसदी से बढ़कर 10.21 फीसदी पर पहुंच गया.
डिविडेंड को लेकर RCF, RVNL, बिकाजी फूड्स और वेदांता पर रखें नजर
RCF अंतरिम डिविडेंड को लेकर बोर्ड की बैठक करेगा. BSE 500 की लिस्ट से श्रीराम सिटी यूनियन बाह किया जाएगा. इसकी जगह वेदांत फैशंस की एंट्री होगी. वेदांता की तरफ से 17.5 रुपए का अंतरिम डिविडेंड जारी किया गया है. आज उसका एक्स-डेट है. पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से जारी तेजी को देखते हुए RVNL और बिकाजी फूड्स के प्राइस बैंड को 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है.