Share Market Highlights: 518 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 61144 पर बंद, निफ्टी 18159 पर बंद
Share Market Highlights: हफ्ते के पहले दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 518 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी 18159 के स्तर पर बंद हुआ. PSU बैंकों में बंपर तेजी रही. यूको बैंक का शेयर 20 फीसदी उछला.
live Updates
Share Market Highlights: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 518 अंकों की गिरावट के साथ 61144 के स्तर पर और निफ्टी 147 अंकों की गिरावट के साथ 18159 के स्तर पर बंद हुआ. आज की गिरावट में IT, मेटल्स और ऑटो इंडेक्स का बड़ा योगदान रहा. दूसरी तरफ PSU बैंक में 1.41 फीसदी की शानदार तेजी रही. सेंसेक्स के टॉप-30 में 8 शेयर तेजी के साथ और 22 गिरावट के साथ बंद हुए.
Uco बैंक में आया 20 फीसदी का उछाल
आज भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही. टेक महिंद्रा, रिलायंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही. PSU बैंकों में बंपर तेजी रही. यूको बैंक में 20 फीसदी, महाराष्ट्र बैंक में 15 फीसदी, PSB में 14.3 फीसदी और इंडियन ओवरसीज बैंक में 10 फीसदी की तेजी रही.
कैश में इन स्टॉक्स में करें निवेश
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में RCF और Gokaldas Exports को चुना है. गोकलदास एक्सपोर्ट के लिए टारगेट प्राइस 385 रुपए और स्टॉपलॉस 360 रुपए का रखा है. राष्ट्रीय केमिकल्स फर्टिलाइजर के लिए टारगेट प्राइस 110 रुपए और 95 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में RCF और Gokaldas Exports को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket pic.twitter.com/GSvIOmzttK
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 21, 2022
Zomato में अब क्या होगा?
Zomato के को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने कंपनी का साथ छोड़ दिया है. कंपनी में छंटनी की तैयारी चल रही है. Zomato पर ब्रोकरेजेज की क्या हैं सलाह, जानिए जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर से पूरी डीटेल.
🥘को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने छोड़ा #Zomato का साथ#Zomato में छंटनी की तैयारी📈
🎬Zomato पर ब्रोकरेजेज की क्या हैं सलाह..जानिए अरमान नाहर से पूरी डिटेल्स...#ZomatoLayoff #StockMarket #StockInNews
➡️#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/mgMkMMcEqN pic.twitter.com/LSilQfgVTv
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 21, 2022
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज HDFC Bank, BEL और HDFC में क्यों दी निवेश की सलाह? जानिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस.
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज HDFC Bank, BEL और HDFC में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/izML0hGukN
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 21, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी से 3 बेहतरीन Midcap Stocks. शॉर्ट टर्म के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पोजिशनल टर्म के लिए राउट मोबाइल और लॉन्ग टर्म के लिए सीडीएसएल को चुना गया है.
शार्ट टर्म-Bank Of Maharashtra
वर्तमान में यह स्टॉक 26.70 रुपए के स्तर पर है
टारगेट-29 रुपए (1-3 महीने में)
स्टॉपलॉस-24 रुपए का.
पोजिशननल टर्म- Route Mobile
वर्तमान में यह स्टॉक 1330 रुपए के स्तर पर है.
टारगेट प्राइस- 1400 रुपए (3-6 महीने के लिए)
स्टॉपलॉस-1290 रुपए.
लॉन्ग टर्म- CDSL
वर्तमान में यह शेयर 1240 रुपए के स्तर पर है.
अगले 9-12 महीने का टारगेट 1600 रुपए का दिया गया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Bank Of Maharashtra
Positional Term- Route Mobile
Long Term- CDSL@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #StocksToBuy pic.twitter.com/BMERHzYlUT
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 21, 2022
कमजोर लिस्टिंग के बाद Five Star Business में 15% का उछाल
कमजोर लिस्टिंग के बाद Five Star Business में निवेशकों की दिलचस्पी दिखी. इस शेयर में करीब 13 फीसदी की तेजी है और यह 535 रुपए के स्तर पर है. कारोबार के दौरान इसमें 15 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया. यह 543.60 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, जबकि 448 रुपए का न्यूनतम स्तर है. 474 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले यह 5 फीसदी डिस्काउंट के साथ 450 रुपए पर NSE पर लिस्ट हुआ था.
Archean Chemicals में बंपर तेजी
लिस्टिंग के बाद Archean Chemicals में बंपर तेजी आई है. इस समय Archean Chemicals में करीब 10 फीसदी की तेजी है और यह 447 रुपए के स्तर पर है. कारोबार के दौरान इसमें 15 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया और यह 476 रुपए तक पहुंचा था. 407 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले यह 449 रुपए पर प्रीमियम लिस्ट हुआ. यह कारोबार के दौरान 440 रुपए तक फिसला.
ONGC Dividend record date: डिविडेंड के कारण ओएनजीसी का शेयर टूटा
आज ONGC का एक्स डिविडेंड डेट है. इसके कारण आज इसके शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट है. यह शेयर इस समय 135 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी 6.75 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 22 नवंबर है.
Five Star Business and Archean Chemicals listing: आईपीओ लिस्टिंग अपडेट्स
Five Star Business Finance आईपीओ डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ. यह 5.1 फीसदी डिस्काउंट पर NSE पर 450 रुपए पर लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 474 रुपए का था. Archean Chemical प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. यह आईपीओ 10.3 फीसदी प्रीमियम पर NSE पर 449 रुपए में लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 407 रुपए का था.
#FiveStarBusiness & #ArcheanChemical की लिस्टिंग..
➡️#FiveStarBusiness - BSE पर ₹449.95 पर लिस्ट, NSE पर ₹468.80 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹474
➡️#ArcheanChemical - NSE पर ₹450 पर लिस्ट, BSE पर ₹449 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹407#IPOAlert #IPOlisting pic.twitter.com/PGoqeTmHHQ
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 21, 2022
Ahluwalia Contracts में खरीद की सलाह, जानें टारगेट
जी बिजनेस के एक्सपर्ट संदीप जैन ने अगले 4-6 महीने के लिए Ahluwalia Contracts को चुना है. वर्तमान में यह शेयर 440 रुपए के रेंज में है. टारगेट प्राइस 500 रुपए का रखा गया है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Ahluwalia Contracts को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/mgMkMMcEqN pic.twitter.com/H2BZDmEd2M
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 21, 2022
500 अंकों से अधिक फिसला सेंसेक्स
सेंसेक्स में 500 अंकों से अधिक की गिरावट देखी जा रही है. आईटीसी, बजाज फाइनेंस, रिलायंस और HDFC जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है. इंडेक्स की बात करें तो मेटल्स, आईटी और रियल्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स पर दबाव है.
Dividend Ex-date
ONGC- अंतरिम डिविडेंड 6.75 रुपए.
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज- अंतरिम डिविडेंड 4 रुपए.
PetroNet LNG- स्पेशल डिविडेंड 7 रुपए.
बोनस शेयर अपडेट्स
Easy Trip Planners - बोनस इश्यू 3:1
Easy Trip Planners - स्टॉक स्प्लिट 2 रुपए से 1 रुपए में.
Windlas Biotech का बायबैक आज से शुरू
BSE इलिक्विड स्टॉक ऑप्शंस के लिए सेटलमेंट स्कीम का आखरी दिन है. आज से प्री-बजट बैठक की शुरुआत हो रही है. आज वोडाफोन आइडिया की EGM बैठक है. इसमें 1600 करोड़ के कंवर्टिबल डिबेंचर पर चर्चा होगी. Windlas Biotech के लिए आज से बायबैक की शुरुआत होगी जो 29 मई 2023 तक चलेगी. 7.69 शेयर बायबैक किया जाएगा जिसके लिए कीमत 325 रुपए निर्धारित की गई है.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर क्या हैं?
शुक्रवार को डाओ जोन्स में 200 अंकों तक की तेजी रही. कच्चा तेल 87 डॉलर के स्तर पर है. सेंसेक्स की टॉप-30 से डॉ रेड्डीज बाहर होगा, जबकि टाटा मोटर्स की एंट्री होगी. इसके अलावा आज फाइव स्टर बिजनेस और Archean केमिकल की लिस्टिंग होगी.
🎬📊#IndianStockMarket : बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर...#USMarket #CrudeOil #FiveStarBusinessFinance #ArcheanChemical #TataMotors
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/mgMkMMcEqN pic.twitter.com/lToVhd2jo1
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 21, 2022
India GDP Growth: चालू वित्त वर्ष में भारत का ग्रोथ रेट 6.5-7.1 फीसदी रहेगा
बढ़ती महंगाई और वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बीच भारत की सकल घरेलू उत्पाद (India GDP Growth) की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष (2022-23) में 6.5 से 7.1 फीसदी के बीच रहेगी. डेलॉयट इंडिया ने एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले कुछ माह से ऊंची महंगाई दर नीति-निर्माताओं के लिए चुनौती बनी हुई है. भारतीय रिजर्व बैंक ने अप्रैल, 2022 से महंगाई पर अंकुश के लिए प्रमुख नीतिगत दर रेपो में 1.9 फीसदी की बढ़ोतरी की है. रिपोर्ट कहती है कि इसके अलावा डॉलर के मजबूत होने से आयात बिल बढ़ रहा है जिससे महंगाई भी बढ़ रही है. इसमें कहा गया है कि कुछ विकसित देशों में 2022 के अंत या अगले साल की शुरुआत में मंदी से स्थिति और खराब हो सकती है.
बीते हफ्ते ICICI Bank को सबसे ज्यादा लाभ
बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 में से 8 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 42,173.42 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रहीं. समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) को छोड़कर शेष आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई. इनमें एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी शामिल हैं. बीते हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 9,706.86 करोड़ रुपए बढ़कर 6,41,898.91 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. वहीं, इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 9,614.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और यह 6,70,264.99 करोड़ रुपए रहा. टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 9,403.76 करोड़ रुपए बढ़कर 12,22,781.79 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इसके अलावा अडानी एंटरप्राइजेज का बाजार पूंजीकरण 1,271.1 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4,58,263.35 करोड़ रुपए रहा.