Share Market Highlights: हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स 87 फिसलकर 61663 पर बंद, निफ्टी 18300 के करीब पहुंचा
Share Market Highlights: हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 87 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी 36 अंकों की गिरावट के साथ 18307 पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 0.21 फीसदी की गिरावट रही.
03:50 PM IST
- हफ्ते के आखिरी दिन बाजार के एक्शन पर नजर.
live Updates
Share Market Highlights: हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. आज सेंसेक्स में 87 अंकों की गिरावट दर्ज की और यह 61663 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 36 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 18307 के स्तर पर बंद हुआ. आज की गिरावट में ऑटो, फार्मा और ऑयल एंड गैस इंडेक्स का सबसे ज्यादा योगदान रहा. सेंसेक्स की टॉप-30 में 10 शेयर तेजी के साथ और 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सरकार ने PSU बैंकों के प्रमुखों के लिए अधिकतम कार्यकाल 10 साल तय कर दिया है. इसके बाद सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी रही.
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स की बात करें तो HCL टेक्नोलॉजी, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, स्टेट बैंक के शेयरों में तेजी रही. महिंद्रा एंड महिंद्रा, NTPC, बजाजा फाइनेंस और मारुति के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. रुपए में चार पैसे की गिरावट दर्ज की गई और यह डॉलर के मुकाबले 81.68 के स्तर पर बंद हुआ. गुरुवार को यह 81.65 के स्तर पर बंद हुआ था.
NMDC Share price: जानिए गिरते बाजार में एनएमडीसी में तेजी का राज
NMDC में तूफानी तेजी. 4 दिनों की गिरावट के बाद NMDC में उछाल देखा जा रहा है. इस समय इस स्टॉक में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है और यह 111 रुपए के स्तर पर है. कमजोर बाजार में भी NMDC में तेजी का क्या है राज? जानिए पूरी डीटेल
⬆️NMDC में तूफानी तेजी!
4 दिनों की गिरावट के बाद NMDC में उछाल🟢
कमजोर बाजार में भी NMDC में तेजी का क्या है राज?
जानिए आशीष चतुर्वेदी से...@AshishZBiz @AnilSinghvi_ #NMDC pic.twitter.com/Ww9KMvCU5g
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 18, 2022
MG Motors Office raid by IT: एमजी मोटर्स के ऑफिस पर छापा
MG Motors के ऑफिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है. चीन की कंपनियों के मामले में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. छापेमारी को गुरुग्राम, दिल्ली में अंजाम दिया जा रहा है. जी बिजनेस की तरफ से पूछे गए सवालों का कंपनी की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया.
🔸MG मोटर्स के ऑफिस पर इनकम टैक्स की छापेमारी
🔸चीन की कंपनियों के मामले में हो रही है छापेमारी
🔸सूत्रों के हवाले से खबर#MGMotor | #IncomeTax | #OperationHaftaVasooli pic.twitter.com/zt0flbUBiL
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 18, 2022
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में I G Petrochemicals को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में I G Petrochemicals को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket pic.twitter.com/vyuinFx55w
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 18, 2022
Crude Oil Price: कच्चे तेल का भाव 90 डॉलर के नीचे फिसला
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 90 डॉलर के नीचे फिसल गई है. WTI Crude ऑयल का भाव इस समय 82 डॉलर के करीब है. चीन में कोरोना के मामले (Corona in China) के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं, जिसके कारण डिमांड आउटलुक कमजोर हो गया है. अमेरिकी जॉब मार्केट का मजबूत डेटा आने के बाद माना जा रहा कि फेडरल रिजर्व (US Federal Reserves) दिसंबर में भी अग्रेसिव बढ़ोतरी करेगा. इससे आर्थिक गतिविधियों पर नकारात्मक असर होगा और तेल की मांग में कमजोरी आएगी.
शार्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म के लिए यहां करें निवेश
शॉर्ट टर्म, पोजिशनल और लॉन्ग टर्म के लिए प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर ने आपके लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक का चुनाव किया है. शॉर्ट टर्म के लिए MM Forgings, मीडियम टर्म के लिए Redington और लॉन्ग टर्म के लिए CMS Info का चयन किया गया है.
MM Forgings
टारगेट प्राइस- 425 रुपए
ड्यूरेशन-9 से 12 महीने
करेंट मार्केट प्राइस-865 रुपए
Redington
टारगेट प्राइस-220-225 रुपए
ड्यूरेशन-3 से 6 महीने
करेंट मार्केट प्राइस- 165 रुपए
MM Forgings
टारगेट प्राइस-905 से 910 रुपए.
ड्यूरेशन- 1 से 3 महीने.
करेंट मार्केट प्राइस- 870 रुपए
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- MM Forgings
Positional Term- Redington
Long Term- CMS Info@AnilSinghvi_ @AvinashGoraksha #StocksToBuy pic.twitter.com/cGygwUEfng
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 18, 2022
सेंसेक्स में करीब 400 अंकों की गिरावट
महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और इंडसइंड बैंक के शेयरों गिरावट के कारण शेयर बाजार में गिरावट का फासला करीब 400 अंक तक पहुंच गया है. दोपहर के 12 बजे सेंसेक्स 360 अंकों की गिरावट के साथ 61393 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी 109 अंकों की गिरावट के साथ 18234 के स्तर पर था.
नायका में 5 फीसदी का उछाल
ब्लॉक डील के बाद Nykaa के शेयरों में एक्शन देखा जा रहा है. 5.4 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील हुई है. कंपनी की 1.9 फीसदी हिस्सेदारी बेची गई है. यह हिस्सेदारी किसने बेची और किसने खरीदी, फिलहाल इसको लेकर कंफर्म जानकारी नहीं है. ब्लॉक डील के बाद नायका के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. यह शेयर 195 रुपए के स्तर पर है. इस साल अब तक इस शेयर में 45 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
4-6 महीने के लिए पसंदीदा स्टॉक
जी बिजनेस के एक्सपर्ट संदी जैन ने अगले 4-6 महीने के लिए Vinyl Chemicals में खरीद की सलाह दी है. वर्तमान में यह शेयर 570 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस 650-670 रुपए रखा गया है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
आज Vinyl Chemicals को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/AHww1pOWRE pic.twitter.com/FTRZsUCrD5
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 18, 2022
सन फार्मा के लिए खुशखबरी
सन फार्मा एडवांस्ड रिस्च कंपनी लिमिटेड यानी SPARC को अमेरिकी फूड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेटिव (US FDA) से SEZABY के इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. इस दवा का इस्तेमाल सीजर यानी न्यूरो संबंधी बीमारी के इलाज में किया जाएगा. इस खबर के कारण सन फार्मा के शेयरों में तेजी है. यह शेयर 3 फीसदी उछाल के सथ 248 रुपए पर पहुंच गया.
ब्रोकरेज ने किस कंपनी में खरीद की सलाह दी है?
ब्रोकरेज रिपोर्ट की बात करें CLSA ने इंफो एज के अंडर परफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 4100 रुपए रखा है. MS ने इंडिगो में ओवरवेट रेटिंग दी है और 2749 रुपए के साथ खरीदारी की सलाह दी है. MS ने इंडियन होटल्स में ओवरवेट रेटिंग दी है और 381 रुपए का टारगेट दिया है.
आज किन कंपनियों का डिविडेंड एक्स डेट
आज Inox Green का आईपीओ अलॉटमेंट है. इस इश्यू को 1.55 गुणा सब्सक्रिप्शन मिला था. डिविडेंड एक्सडेट की बात करें तो HAL, Info Edge, Astral, Sun TV जैसी कंपनियों का डिविडेंड एक्स डेट है.
बोनस शेयर को लेकर इस कंपनी की बोर्ड बैठक
यश्री टी आज सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी करेगी और डीमर्जर को लेकर बोर्ड की बैठक होगी. Rama Steeel की बोर्ड बैठक में बोनस शेयर और अधिग्रहण पर विचार किया जाएगा. CARE Ratings का आज से बायबैक शुरू हो रहा है. Faze Three लिमिटेड आज से NSE पर लिस्ट होगी.
Paytm में FPI ने की बड़ी खरीदारी
आज पेटीएम पर भी नजर रखें. गुरुवार को सॉफ्ट बैंक ने 4.9 फीसदी हिस्सेदारी बेची है. खबरों के मुताबिक, BofA सिक्यॉरिटीज ने 50 लाख शेयर खरीदे हैं. मार्गन स्टैनली ने 60 लाख और सोशायटी जनरल ने करीब 70 लाख शेयर खरीदे हैं. SVF इंडिया होल्डिंग ने करीब 2.96 करोड़ शेयर बेचे हैं.
22 नवंबर को डिविडेंड को लेकर बैठक
वेदांता तीसरे अंतरिम Dividends की घोषणा के लिए 22 नवंबर को बोर्ड की बैठक करेगी. इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. इसका रिकॉर्ड डेट 30 नवंबर तय किया गया है.
🌐#Vedanta तीसरे अंतरिम #Dividends की घोषणा के लिए 22 नवंबर को करेगी बोर्ड बैठक...#StockMarket
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/AHww1pwNDw pic.twitter.com/kA7XGIRnxM
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 18, 2022
Nykaa में 1000 करोड़ के शेयर की बिक्री संभव
रिपोर्ट के मुताबिक, आज Nykaa में ब्लॉक डील संभव है. TGP Capital इस कंपनी में अपने 1000 करोड़ के शेयर बेच सकती है. इसके लिए फ्लोर प्राइस 184.55 रुपए हो सकता है. गुरुवार को नायका का शेयर 184.35 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. बता दें कि गुरुवार को सॉफ्ट बैंक ने पेटीएम में 4.9 फीसदी हिस्सेदारी बेची जिसके बाद पेटीएम का शेयर करीब 11 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ. ब्लॉक डील के बाद नायका के शेयरों पर भी दबाव दिख सकता है.