Share Market Highlights: 230 अंकों की गिरावट के साथ 61750 पर बाजार बंद, निफ्टी 18350 के नीचे पहुंचा
Share Market Highlights: आज सेंसेक्स में 230 अंक और निफ्टी में 65 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी 18350 के महत्वपूर्ण स्तर के नीचे बंद हुआ. डॉलर के मुकाबले रुपए में 35 पैसे की गिरावट आई और यह 81.65 के स्तर पर बंद हुआ.
live Updates
Share Market Highlights: आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 230 अंक फिसल कर 61750 पर और निफ्टी 65 अंकों की गिरावट के साथ 18344 के स्तर पर बंद हुआ. ऑटो, आईटी और मीडिया इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही. अशोक लीलैंड में 2.20 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.15 फीसदी और टाटा मोटर्स में 2 फीसदी की गिरावट रही. सेंसेक्स के टॉप-30 में केवल आठ शेयर तेजी के साथ बंद हुए. बाकी के 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स की बात करें तो एल एंड टी, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक के स्टॉक में तेजी रही. वहीं, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुती सुजुकी, एचडीएफसी और बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट रही.डॉलर के मुकाबले रुपए में 35 पैसे की गिरावट आई और यह 81.65 के स्तर पर बंद हुआ.
'भसीन के हसीन' स्टॉक्स
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज IDFC First Bank, Info Edge और Zee Entertainment में क्यों दी निवेश की सलाह? जानिए इन स्टॉक्स के लिए टारगेट और स्टॉपलॉस.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
🌐जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज IDFC First Bank, Info Edge और Zee Entertainment में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/epHUIY7Oaj pic.twitter.com/D0u2NgsBth
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 17, 2022
किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड ने 8 दिसंबर को बुलाई शेयरधारकों की बैठक
किर्लोस्कर बंधुओं में छिड़े विवाद के बीच किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज (Kirloskar Industries) ने किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के शेयरधारकों की आठ दिसंबर 2022 को असाधारण आमसभा बुलाई है. इसमें किसी बाहरी एजेंसी से कंपनी के मामलों के फॉरेंसिक ऑडिट पर विचार करने और मंजूरी देने संबंधी बात होगी. यह अनुरोध किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (केआईएल) के साथ-साथ अतुल किर्लोस्कर तथा राहुल किर्लोस्कर दोनों की तरफ से किया गया है. इनकी किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड (केबीएल) में कुल 24.92 फीसदी हिस्सेदारी है. केबीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजय किर्लोस्कर हैं. राहुल और अतुल एक तरफ हैं जबकि संजय दूसरी तरफ हैं. इन दोनों गुटों के बीच 2016 से ही 130 साल पुराने समूह की परिसंपत्तियों के पारिवारिक निपटारे को लेकर विवाद चल रहा है.
अरूण कुमार सिंह होंगे ONGC के नए मुखिया
BPCL के पूर्व चेयरमैन अरूण कुमार सिंह देश की शीर्ष तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के नए चेयरमैन हो सकते हैं. उनके नाम पर मंजूरी मिल जाती है तो यह पहली बार होगा जब इस पद पर आसीन व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से अधिक होगी. सूत्रों ने बताया कि तेल मंत्रालय द्वारा गठित चयन समिति ने 27 अगस्त को छह उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने के बाद सिंह को चुना है. वह पिछले महीने सेवानिवृत्त हुए थे और अगस्त में हुए साक्षात्कार से पहले ही उन्हें पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड का प्रमुख चुन लिया गया था. ओएनजीसी का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का नियमित पद अप्रैल 2021 से रिक्त है. सिंह के चयन पर मुहर लग जाती है तो वह ओएनजीसी की कमान तीन वर्ष के लिए संभालेंगे. तेल मंत्रालय ने आयु से संबंधित मापदंडों में छूट दी थी जिसके बाद सिंह इस पद के लिए योग्य पाए गए.
शारदा क्रॉपचेन का आउटलुक कैसा है?
Sharda Cropchem का सितंबर तिमाही में मुनाफा 63 फीसदी गिरकर 12 करोड़ रहा. एक साल पहले सितंबर तिमाही में कंपनी को 32 करोड़ का फायदा हुआ था. वर्तमान में डिमांड को लेकर कैसा ट्रेंड है? कंपनी को आगे का आउटलुक कैसा लगता है? इन सारे सवालों को लेकर जी बिजनेस के साथ मैनेजमेंट की खास बातचीत.
Sharda Cropchem : Q2 में मुनाफा 63% गिरकर ₹12 Cr
PAT 12 cr Vs 32 cr DOWN 63%
नतीजों के लिए क्या रहे अहम ट्रिगर्स?
कैसा है मौजूदा डिमांड ट्रेंड?
आगे के लिए क्या है आउटलुक?
देखिए मैनेजमेंट से खास बातचीत...@SwatiKJain @AndinaSharda https://t.co/zEHgAY4HH3
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 17, 2022
मिडकैप के 3 शानदार स्टॉक्स
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल से 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक का सलेक्शन किया है. शॉर्ट टर्म के लिए JMC Projects, पोजिशन टर्म के लिए Goa Carbon और लॉन्ग टर्म के लिए Indian Bank को चुना गया है. जानिए इसके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- JMC Projects
Positional Term- Goa Carbon
Long Term- Indian Bank@AnilSinghvi_ @MuditGoyal_ #StocksToBuy pic.twitter.com/n8VQQlab1x
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 17, 2022
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Zee Entertainment और SAIL में क्यों दी निवेश की सलाह? जानिए इसके लिए टारगेट प्राइस और टाइम् ड्यूरेशन क्या रखा गया है.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
🌐जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Zee Entertainment और SAIL में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/epHUIY7Oaj pic.twitter.com/uI22rJeLcq
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 17, 2022
ग्लोबल हेल्थ के निवेशक क्या करें?
कल हुई 19% के प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद ग्लोबल हेल्थ के मैनेजमेंट का क्या है फ्यूचर प्लान? कैसा है बिजनेस मॉडल? कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल? जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के इन तमाम सवालों का जवाब दे रहे हैं कंपनी के टॉप मैनेजमेंट.
कल हुई 19% के प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद ग्लोबल हेल्थ का मैनेजमेंट
क्या है फ्यूचर प्लान?
कैसा है बिजनेस मॉडल?
कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल?
देखिए #GlobalHealth के टॉप मैनेजमेंट से @AnilSinghvi_ की बातचीत@medanta @pankaj_p_sahni #Medanta pic.twitter.com/3o673CGwnc
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 17, 2022
पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट
ब्लॉक डील के बाद पेटीएम के शेयरों में 10 फीसदी तक की भारी गिरावट देखी जा रही है. 4.9 इक्विटी यानी 1789 करोड़ के स्टॉक की बिकवाली हुई है. माना जा रहा है कि सॉफ्ट बैंक ने यह बेचा है.
Paytm, DLF और टाटा मोटर्स चर्चा में
चर्चा वाले स्टॉक में Paytm और DLF पर ध्यान रखें. धारावी स्लम के री-डेवलपमेंट के लिए तीन कंपनियों ने बोली लगाई है. ये कंपनियां अडाणी ग्रुप, नमन ग्रुप और DLF है. इसके अलावा आज पेटीएम में ब्लॉक डील संभव है. Paytm में करीब 1730 करोड़ रुपए की बड़ी ब्लॉक डील संभव है. फ्ट बैंक 555 से 601 रुपए के भाव पर करीब 3 करोड़ शेयर बेच सकता है. JLR यानी जगुआल लैंड रोवर के सीईओ ने इस्तीफा दे दिया है, इसलिए टाटा मोटर्स पर नजर रखें.
विंडफॉल टैक्स रिवीजन से कहां दिखेगा एक्शन
सरकार ने विंडफॉल टैक्स में रिवीजन किया है. डीजल निर्यात पर ड्यूटी घटाई गई है और क्रूड ऑयल प्रोडक्शन पर टैक्स बढ़ाया गया है. इसके कारण ONGC, रिलायंस, MRPL, Chennai Petroleum जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें. इसके अलावा जी बिजनेस की खबरों पर मुहर लगा है. SEBI ने बायबैक नियमों में बदलाव पर जारी किया कंसल्टेशन पेपर जारी किया है. इसक तहत टेंडर ऑफर से साल में दो बार बायबैक की छूट का प्रस्ताव है.
आज किन-किन कंपनियों में डिविडेंड?
डिविडेंड की बात करें तो MRF और Page इंडस्ट्रीज की तरफ से अंतरिम डिविडेंड का आज एक्सडेट है. पेज इंडस्ट्रीज प्रति शेयर 70 रुपए का डिविडेंड जारी कर रही हैं. एमआरएफ टायर प्रति शेयर 3 रुपए का डिविडेंड जारी कर रही है. इसके अलावा Sundaram Fasteners, Gabriel India और IRFC के लिए भी आज डिविडेंड एक्स डेट है. ये कंपनियां 3.57 रुपए, 90 पैसा और 80 पैसा प्रति शेयर है.
FPI निवेश सितंबर तिमाही में बढ़कर 566 अरब डॉलर पर
घरेलू शेयर बाजार में एफपीआई (Foreign Portfolio Investors का निवेश लगातार तीन तिमाहियों में गिरावट के बाद मौजूदा वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान बढ़कर 566 अरब डॉलर हो गया. मॉर्निंगस्टार की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछली तिमाही की तुलना में इसमें आठ फीसदी की वृद्धि हुई है. तेजी से बदलते वैश्विक व्यापक आर्थिक परिदृश्य, धारणाओं और भारतीय इक्विटी बाजारों में मिलने वाले अवसरों ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के निवेश को प्रभावित किया है. वर्ष 2022 की पहली तिमाही में घरेलू शेयर बाजार में एफपीआई का निवेश 523 अरब डॉलर था जो आलोच्य तिमाही में आठ फीसदी बढ़कर 566 अरब डॉलर हो गया. रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह के निवेश का मूल्य मार्च तिमाही में 612 अरब डॉलर और दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में 654 अरब डॉलर था. वहीं, सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान भारतीय इक्विटी में एफपीआई निवेश का मूल्य 667 अरब डॉलर था.
पहले दिन ग्लोबल हेल्थ 24% चढ़कर बंद
मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ का शेयर बुधवार को अपने निर्गम मूल्य के मुकाबले 24 फीसदी से अधिक चढ़कर 415.65 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी के शेयर बीएसई पर 18.49 फीसदी चढ़कर 398.15 रुपए के भाव पर सूचीबद्ध हुए. बाद के कारोबार में यह 26.45 फीसदी बढ़कर 424.90 रुपए तक गया और अंत में 23.70 फीसदी की तेजी लेकर 415.65 रुपए पर बंद हुआ. एनएसई में ग्लोबल हेल्थ के शेयर 19.34 फीसदी बढ़कर 401 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ और कारोबार के अंत में 24.19 फीसदी चढ़कर 417.30 रुपए बंद हुआ. इसी के साथ बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 11,147.10 करोड़ रुपए हो गया है. मात्रा के लिहाज से दिन के दौरान में बीएसई पर कंपनी के 22.55 लाख शेयरों और एनएसई पर 4.93 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ. ग्लोबल हेल्थ के आईपीओ को निर्गम पेशकश के अंतिम दिन सोमवार को 9.58 गुना अभिदान मिला था. कंपनी 319 से 336 रुपए प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ लाई थी.
Axis Bank में हिस्सेदारी बेचकर सरकार ने जुटाए 3839 करोड़
सरकार ने Axis में 1.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 3,839 करोड़ रुपए जुटाए हैं. सरकार ने यह हिस्सेदारी यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया के विशेषीकृत उपक्रम (SUUTI) के जरिए रखी हुई है. पिछले सप्ताह सरकार ने एसयूयूटीआई के जरिए 1.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी. पेशकश का न्यूनतम मूल्य 830.63 रुपए प्रति शेयर है. निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंध विभाग (DIPAM) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘सरकार ने एसयूयूटीआई के जरिए एक्सिस में रखे शेयर बेचकर 3,839 करोड़ रुपए जुटाए हैं.’’ एक्सिस बैंक का शेयर बीएसई में 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 854.65 पर बंद हुआ. सरकार एसयूयूटीआई हिस्सेदारी बेचकर अबतक 28,383 करोड़ रुपए विनिवेश राशि जुटा चुकी है. बजट में चालू वित्त वर्ष 2022-23 में विनिवेश से 65,000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है.