Share Market Closing: सेंसेक्स में 1181 अंकों का उछाल, नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ निफ्टी
Share Market Closing: आज सेंसेक्स में 1181 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 61795 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 321 अंकों की तेजी के साथ 18350 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी आईटी इंडेक्स में 3.81 फीसदी की तेजी रही.
live Updates
Share Market Closing: आज हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बंपर तेजी रही. सेंसेक्स में 1181 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 61795 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 321 अंकों की तेजी के साथ 18350 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी 18362 तक पहुंचा जो नया रिकॉर्ड है. निफ्टी 50 में 37 शेयर तेजी के साथ और 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. आज की तेजी में HDFC, HDFC बैंक का बड़ा योगदान रहा. इन दोनों शेयरों में 5.72-5.73 फीसदी की शानदार तेजी रही. इसके अलावा इन्फोसिस में 4.58 फीसदी, टेक महिंद्रा में 3.65 फीसदी और एचसीएल टेक्नोलॉजी में 3.47 फीसदी की तेजी रही. आयशर मोटर्स में 4.91 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.75 फीसदी और स्टेट बैंक के शेयर में 0.95 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
कोटक सिक्यॉरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसेडेंट, अमोल अठावले ने कहा कि US महंगाई डेटा से ग्लोबल मार्केट खुश दिखा. निफ्टी ने टेक्निकल आधार पर शॉर्ट टर्म के अवरोध 18300 के स्तर को पार कर लिया है. चार्ट के मुताबिक अभी थोड़ी और तेजी संभव है. निफ्टी के लिए 18200-18150 का स्तर महत्वपूर्ण सपोर्ट की तरह काम करेगा. अगर इंडेक्स इसके ऊपर बना रहता है तो यह 18500-18600 की तरफ रुख करेगा. 18150 के नीचे फिसलने पर बड़ी गिरावट आ सकती है.
कोटक सिक्यॉरिटीज के इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि अमेरिकी महंगाई डेटा कमजोर होने के कारण ग्लोबल मार्केट में तेजी दर्ज की गई. माना जा रहा है कि दुनियाभर के सेंट्रल बैंक्स अब इंटरेस्ट रेट को लेकर थोड़ा नरम रुख अपनाएंगे. 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में भी गिरावट दर्ज की गई. सेक्टर के आधार पर IT, बैंकिंग में तेजी रही. हेल्थकेयर और ऑटो में गिरावट दर्ज की गई. सितंबर तिमाही का प्रदर्शन मजबूत है.
आज नायका 10 फीसदी की तेजी के साथ 207.85 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. जोमैटो में करीब 14 फीसदी की तेजी रही और यह 72.80 के स्तर पर बंद हुआ. Lumax Industries के शेयरों में 20 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत घरेलू समूह महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 44 फीसदी बढ़कर 2,773 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. समूह ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,929 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था. तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 29,870 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 21,470 करोड़ रुपए थी. एकल आधार पर महिंद्रा एंड महिंद्रा का दूसरी तिमाही का राजस्व 57 फीसदी बढ़कर 20,839 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 13,314 करोड़ रुपए था. तिमाही के दौरान एकल आधार पर शुद्ध लाभ 46 फीसदी बढ़कर 2,090 करोड़ रुपए रहा. वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने दूसरी तिमाही में 1,74,098 वाहन बेचे, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 99,334 के आंकड़े से 75 फीसदी अधिक है.
बोनस शेयर जारी करने के कारण आज नायका के शेयरों में बंपर तेजी है. इस शेयर में आज 19 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया गया. इस समय यह स्टॉक 213 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लेलैंड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कर के बाद लाभ 199 करोड़ रुपए रहा है. वाहन बिक्री में वृद्धि से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है. पिछले वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी को 83 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था. अशोक लेलैंड ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसका राजस्व बढ़कर 8,266 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वर्ष समान अवधि में यह 4,458 करोड़ रुपए था. सितंबर तिमाही में कंपनी के घरेलू मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री बढ़कर 25,475 इकाई हो गई. एक साल पहले समान तिमाही में यह 11,988 इकाई थी. इससे कंपनी की बाजार में हिस्सेदारी 9.6 फीसदी बढ़ गई.
इधर मूडीज ने भारत के लिए साल 2022 के ग्रोथ के अनुमान को 7.7 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी कर दिया है.
दोपहर के 12 बजे सेंसेक्स में 1100 अंकों की तेजी देखी जा रही थी. HDFC, HDFC Bank में आज बंपर तेजी है. दोनों स्टॉक में 5-5 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. ये स्टॉक सात महीने के उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. HDFC Bank के शेयरों में बीते एक हफ्ते में 8 फीसदी और इस महीने अब तक 15 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. वहीं, HDFC के शेयरों में बीते एक हफ्ते में 6.5 फीसदी और एक महीने में 16.6 फीसदी की तेजी आई है.
जायडस लाइफ ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट में 73.8 फीसदी का उछाल आया है और यह 522 करोड़ रहा. रेवेन्यू 10 फीसदी उछाल के साथ 4134 करोड़ रहा, जबकि EBITDA 9.4 फीसदी की गिरावट के साथ 815 करोड़ रहा. मार्जिन में 4.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 19.7 फीसदी पर आ गया.
डिविडेंड और बोनस शेयर को लेकर आज डालमिया भारत और नायका कंपनी चर्चा में है. डालमिया भारत ने 4 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. आज इसका रिकॉर्ड डेट है. नायका ने 5:1 के हिसाब से बोनस शेयर जारी किया है जिसके लिए आज रिकॉर्ड डेट है.
DCX Systems IPO की लिस्टिंग 287 रुपए पर हुई. इसका इश्यू प्राइस 207 रुपए का था. लिस्टिंग गेन 39 फीसदी का है.
🌐⤴️DCX सिस्टम की शानदर लिस्टिंग...
🔸NSE पर ₹287 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹207
NSE पर 39% प्रीमियम पर लिस्ट🔸BSE पर ₹286.25 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹207
BSE पर 38% प्रीमियम पर लिस्ट#IPOAlert #DCXSystems #DCXSystemsIPOLIVE यहां👉https://t.co/vN7iK8GDoA pic.twitter.com/fd3AYlzd15
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 11, 2022
आज की तेजी में आईटी इंडेक्स का बड़ा योगदान है. इसमें 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. इस समय कोफोर्ज में 5.45 फीसदी, MPHASIS में 4.73 फीसदी, PERSISTENT में 4.6 फीसदी, इन्फोसिस में 4.21 फीसदी और टीसीएस में 4 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
Kaynes टेक्नोलॉजी IPO का आज दूसरा दिन, प्राइस बैंड : ₹559-587/शेयर. Kaynes टेक्नोलॉजी कंपनी में क्या है खास? शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिहाज से क्या करें? Kaynes टेक्नोलॉजी IPO पर जानिए अनिल सिंघवी की राय.
Kaynes टेक्नोलॉजी IPO का आज दूसरा दिन, प्राइस बैंड : ₹559-587/शेयर
Kaynes टेक्नोलॉजी कंपनी में क्या है खास?
शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिहाज से क्या करें?✨
Kaynes टेक्नोलॉजी IPO पर अनिल सिंघवी की राय...#KaynesTechnologyIPO @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/a0WikZiwqT
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 11, 2022
बाजार के एक्शन को लेकर मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत तापसे ने कहा कि अमेरिका में लगातार चौथे महीने रिटेल इंफ्लेशन में गिरावट दर्ज की गई. अक्टूबर में वहां महंगाई दर 7.7 फीसदी रही जो जनवरी के बाद न्यूनतम स्तर पर है. बाजार का अनुमान 8 फीसदी की महंगाई का था. महंगाई डेटा कमजोर आने के बाद 10 साल के बॉन्ड यील्ड में 18 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज की गई है. डॉलर इंडेक्स में गिरावट से बाजार को और मजबूती मिलेगी.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 1000 अंकों तक का उछाल आया है. बैंक निफ्टी पहली बार 42 हजार के पार खुला है और यह नया रिकॉर्ड है. महिंद्रा एंड महिंद्रा को छोड़ इस समय सेंसेक्स के सभी 30 शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. इन्फोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है.