Stock Market Highlights: सेंसेक्स 158 अंक उछलकर 59708 और निफ्टी 17616 पर बंद; Adani Enterprises 28% टूटा
Stock Market Highlights: बजट वाले दिन बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 158 अंक मजबूत होकर 59708, निफ्टी 45 अंक गिरकर 17616 पर बंद हुआ. क्रेडिट सुईस की रिपोर्ट आने के बाद अदानी ग्रुप के स्टॉक्स में भयंकर बिकवाली दर्ज की गई. Adani Enterprises 28% टूट गया.
07:21 PM IST
- बजट वाले दिन बाजार के एक्शन पर नजर.
live Updates
Stock Market Highlights: बजट के दिन बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 158 अंक मजबूत होकर 59708 और निफ्टी 45 अंक गिरकर 17616 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 142 अंक कमजोर होकर 40513 पर बंद हुआ. PSU Bank इंडेक्स में 5.68 फीसदी की गिरावट रही. मेटल इंडेक्स में 4.5 फीसदी की गिरावट आई. क्रेडिट सुईस ने Adani Group के बॉन्ड को लेने से मना कर दिया है. इस रिपोर्ट के आने के कारण ग्रुप के स्टॉक्स में भारी गिरावट आई. Adani Enterprises 28% टूट गया. ग्रुप के अन्य स्टॉक्स में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बजट में इंश्योरेंस इनकम पर एक लिमिट के बाद टैक्स का ऐलान किया गया. इसके कारण इंश्योरेंस कंपनियों के स्टॉक्स में 10-12 फीसदी की गिरावट आई.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि बजट मध्य-आय वर्ग के लिए खपत को बढ़ावा देने के लिए कैपेक्स और रियायतों के माध्यम से दीर्घकालिक आर्थिक विकास पर केंद्रित है. यह इन्फ्रा, हाउसिंग, सीमेंट, कैप गुड्स, ऑटो और पर्यटन जैसे क्षेत्रों के लिए सकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ मजबूत कॉर्पोरेट अर्निंग्स का समर्थन करेगा. आगामी राज्य चुनावों के बावजूद, सरकार ने लोकलुभावन बजट नहीं दिया और राजकोषीय विवेक बनाए रखने की कोशिश की.
इस बजट में MSME के लिए 9 हजार करोड़ का ऐलान किया गया है. Vedic Cosmecuticals के फाउंडर मोहित गोयल ने कहा कि यह मीडियम एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज के हित में उठाया गया बड़ा कदम है. इससे इस सेक्टर को करीब 2 लाख करोड़ का एडिशनल कोलैट्रल फ्री लोन मिलेगा. यह 1 अप्रैल 2023 से लागू हो रहा है. रिजर्व बैंक ने मई 2022 से रेपो रेट में 2.25 फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी की है. इसके कारण लोन महंगा हो गया है. इससे MSME सेक्टर को बड़ा नुकसान हो रहा था. देश की जीडीपी में इस सेक्टर का योगदान 28-32 फीसदी तक है. अगर इस सेक्टर को आसानी से लोन मिलेगा तो जीडीपी ग्रोथ में मजबूती मिलेगी.
Ambuja Cement में 1 करोड़ से ज्यादा शेयरों की ब्लॉक डील हुई है. यह डील 342 करोड़ में हुई है. प्रति शेयर का भाव 341 रुपए है. इस स्टॉक में 17 फीसदी की गिरावट है और यह 335 रुपए के स्तर पर है.
ICICI Bank में ब्लॉक डील
ICICI Bank में 1.7 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील हुई है. यह डील प्रति शेयर 851 रुपए के स्तर पर हुई है, जिसकी कुल वैल्यु 1454 करोड़ होती है. इस डील के बाद बैंक के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है और यह 850 रुपए के स्तर पर है.
सरकारी बैंकों में भारी बिकवाली
खासकर PSU Bank में 5.5 फीसदी की गिरावट है. बैंक ऑफ बड़ौदा, 9 फसीदी, केनरा बैंक 7 फीसदी, पंजाब नेशनल बैंक 7 फीसदी, यूनियन बैंक 6 फीसदी, स्टेट बैंक 5 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
उच्चतम स्तर से 2000 अंक टूटा बैंक निफ्टी
अदानी ग्रुप के शेयरों में आई इस भयंकर बिकवाली के कारण बैंकिंग स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. बैंक निफ्टी में 600 अंकों से अधिक गिरावट देखी जा रही है. बजट ऐलान के ठीक बाद इसमें 1500 अंकों की तेजी आई थी. अपने उच्च स्तर से यह 2000 अंकों से अधिक फिसल चुका है.
शेयर बाजार में गिरावट का सबसे बड़ा कारण Adani Group के स्टॉक्स को लेकर आई नई रिपोर्ट है. Credit Suisse ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद अदानी ग्रुप के बॉन्ड को लेने से मना कर दिया है. इन्वेस्टमेंट बैंक ने इसे जीरो वैल्यु का बताया है. इस रिपोर्ट के आने के बाद ग्रुप के स्टॉक्स 25 फीसदी तक टूट गए हैं.
Adani Enterprises 20% टूटा
बजट के बाद Adani Enterprises के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट आई और इसमें लोअर सर्किट लगा है. यह स्टॉक 2379 रुपए पर है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 4190 रुपए और न्यूतम स्तर 1528 रुपए है.
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की प्रमुख अर्थशास्त्री माधवी अरोड़ा ने कहा कि बजट ने सुनिश्चित किया है, मध्यम अवधि के राजकोषीय स्थिरता के पालन का संकेत देते हुए, संभावित विकास में सुधार के लिए राजकोषीय आवेग को बढ़ा दिया गया है. व्यय का ध्यान ग्रामीण, कल्याण, बुनियादी ढांचे, पीएलआई और ऊर्जा संक्रमण पर रहा है. कैपेक्स खर्च जीडीपी के 3.3% तक बढ़ गया है और पूर्व-महामारी प्रिंट से लगभग दोगुना है।
Jubilant FoodWorks का रिजल्ट
Jubilant FoodWorks ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट सालाना आधार पर 39.6 फीसदी घटकर 80.4 करोड़ रहा. रेवेन्यू 10 फीसदी उछाल के साथ 1332 करोड़ रहा. EBITDA 10.2 फीसदी की गिरावट के साथ 286.4 करोड़ रहा. मार्जिन में 4.90 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई और यह 26.4 फीसदी से घटकर 21.5 फीसदी रहा.
बजट रियल एस्टेट के लिए निगेटिव रहा
हीरानंदानी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर और फाउंडर निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि यह बजट रियल एस्टेट के लिए निगेटिव रहा. बजट में सेक्शन 54 और 54F के तहत रेसिडेंशियल हाउस बेचने पर 10 करोड़ तक का ही कैपिटल गेन टैक्स फ्री होगा. इसके अलावा न्यू टैक्स रिजीम में सेक्शन 80सी भी नहीं होगा. ऐसे में होम लोन रीपेमेंट में प्रिंसिपल अमाउंट पर मिलने वाले टैक्स में छूट भी नहीं मिलेगी. रियल एस्टे स्टॉक्स में मिक्स्ड प्रदर्शन दिख रहा है. सनटेक में 5 फीसदी, SOBHA डेवलपर्स में 1.18 फीसदी की गिरावट है. ओबराय रिटल्टी में 2.9 फीसदी, ब्रिगेड में 2.25 फीसदी और लोढ़ा में 1.8 फीसदी की मजबूती है.
✨रियल एस्टेट सेक्टर के लिए निगेटिव रहा बजट : निरंजन हीरानंदानी, फाउंडर & MD, हीरानंदानी ग्रुप
देखिए बजट 2023 पर @N_Hiranandani ने क्या कहां...#BudgetOnZee #AnilSinghvi #RealEstate @AnilSinghvi_
📺 LIVE - https://t.co/gya6j7ktgK pic.twitter.com/TThO2XNjbe
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 1, 2023
PMAY आउटले बढ़ाने के कारण सीमेंट स्टॉक्स में तेजी
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आउटले को 66 फीसदी बढ़ाया गया है और यह 66 हजार करोड़ का रखा गया है. इसके कारण सीमेंट स्टॉक्स में तेजी है. ACC में 2.6 फीसदी की गिरावट है, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.7 फीसदी की तेजी है. श्री सीमेंट में 3.2 फीसदी की तेजी है. अबंजुा सीमेंट्स में 3 फीसदी गिरावट है. डालमिया भारत में करीब 4 फीसदी की मजबूती है.
इंश्योरेंस पर टैक्स की घोषणा से टूटे स्टॉक्स
इंश्योरेंस सेक्टर के लिए बुरी खबर है. इंश्योरेंस पॉलिसी से अगर 5 लाख से ज्यादा कमाई होती है तो उसपर टैक्स लगेगा. इस ऐलान के बाद इंश्योरेंस स्टॉक्स पर दबाव है. SBI Life करीब 7 फीसदी की गिरावट के साथ 1135 रुपए पर है. LIC में 2.2 फीसदी, HDFC Life में 7.26 फीसदी और ICICI प्रूडेंशियल में 4.75 फीसदी की गिरावट है.
बजट के बाद आनंद राठी के फाउंडर आनंद राठी ने कहा कि कैपिटल एक्सपेंडिचर में 33 फीसदी के उछाल के कारण रोड्स, पोर्ट, एयरपोर्ट विकास को मजबूती मिलेगी. रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का ऐलान किया गया है. अगले फिस्कल के लिए ग्रॉस बॉरोइंग 15.43 लाख करोड़ रहने का अनुमान लगाया गया है. नेट बॉरोइंग 12.3 लाख करोड़ रह सकता है.
सिगरेट पर NCCD ड्यूटी 16 फीसदी बढ़ाई गई. ITC, Godfrey Phillips में करीब ढ़ाई फीसदी की गिरावट है और यह 1881 रुपए पर है. ITC में 2 फीसदी की मजबूती है और यह 360 रुपए पर है.