नहीं रुकेगी LIC की रफ्तार! शेयर की रेटिंग अपग्रेड, ब्रोकरेज ने 94% बढ़ाया टारगेट; सालभर में 75% उछला स्टॉक
LIC Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस जेपी (मॉर्गन (JP Morgan) ने LIC के शेयर की रेटिंग अपग्रेड की है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 94 फीसदी बढ़ाया है. वहीं, मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने भी LIC के शेयर पर खरीदारी की राय दी है.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
LIC Share Price: सरकारी जीवन बीमा कंपनी LIC का स्टॉक जोरदार तेजी को तैयार नजर आ रहा है. दमदार आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी (मॉर्गन (JP Morgan) ने LIC के शेयर की रेटिंग अपग्रेड की है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 94 फीसदी बढ़ाया है. वहीं, मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने भी LIC के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. बीते एक साल में इस शेयर में 75 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
LIC Share Price: 1340 का लेवल छुएगा
जेपी मॉर्गन ने LIC के स्टॉक की रेटिंग 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'ओवरवेट' की है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 690 से बढ़ाकर 1340 रुपये किया है. 9 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 1081 पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे 25 फीसदी का उछाल आ सकता है. LIC का स्टॉक बीते 6 महीने में 60 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. जबकि एक साल का रिटर्न 75 फीसदी से ज्यादा रहा है. सोमवार (12 फरवरी) को कारोबारी सेशन के दौरान एलआईसी में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. शेयर में 2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. दूसरी ओर, मोतीलाल ओसवाल ने LIC पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,270 रुपये है.
LIC Share Price: क्या है ब्रोकरेज की राय
जेपी मॉर्गन का कहना है, एलआईसी के नतीजे बिजनेस ग्रोथ, प्रोडक्ट मिक्के लिए पॉजिटिव है. वैल्युएशन लेवल बेहतर है. बीते 12 महीने में शेयर ने मार्केट को आउटपरफॉर्म किया है. एलआईसी का शेयर 80 फीसदी से ज्यादा उछला, जबकि निफ्टी में 28 फीसदी की तेजी रही.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ब्रोकरेज का कहना है कि नियर टर्म में प्राइस आउटपरफॉर्मेंस बनी रह सकती है. दूसरी ओर, ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि एलआईसी के VNB मार्जिन में अच्छा सुधार देखने को मिला है. नए प्रोडक्ट लॉन्च से कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:04 PM IST