LIC शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर, नए प्रोडक्ट्स के दम पर रॉकेट होगा शेयर; जान लीजिए नया टारगेट
LIC Share Price: ब्रोकरेज फर्म जियोजित (Geojit) ने LIC के शेयर पर लॉन्ग टर्म के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि नए प्रोडक्ट लॉन्च कंपनी की ग्रोथ को रफ्तार देंगे.
LIC stocks to buy
LIC stocks to buy
LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी LIC के स्टॉक में लंबे समय से तेजी लौटने का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. ब्रोकरेज फर्म जियोजित (Geojit) ने LIC के शेयर पर लॉन्ग टर्म के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि नए प्रोडक्ट लॉन्च कंपनी की ग्रोथ को रफ्तार देंगे. LIC के इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट कंपनी है. पिछले एक महीने से स्टॉक में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है और शेयर करीब 14 फीसदी उछल गया है. ब्रोकरेज का मानना है कि LIC अगले 12 महीने में मौजूदा लेवल से करीब 21-22 फीसदी की तेजी आने की उम्मीद है.
LIC: 823 का लेवल टच करेगा शेयर
जियोजित ने LIC के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 823 रुपये रखा है. निवेश को लेकर 12 महीने का नजरिया रखना है. 29 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 680 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 21 फीसदी उछल सकता है. यह शेयर बीते 1 महीने में करीब 14 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
LIC ने बुधवार को अपनी नई सेवा जीवन उत्सव (LIC Jeevan Utsav) लॉन्च की. इसमें गारंटीड रिटर्न का वादा किया गया है. एलआईसी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि यह एक ‘नॉन-लिंक्ड’, गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत बचत, संपूर्ण जीवन बीमा योजना है.
LIC: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि जीवन बीमा निगम (LIC) के नए प्रोडक्ट लॉन्च से कंपनी की ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा. एलआईसी में सरकार का मैच्योरिटी स्टेक है. यह देश की प्रमुख इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट कंपनी है. कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 47 लाख करोड़ है और उसने करीब 270 लिस्टेड कंपनियों में निवेश किया है.
सिंगल प्रीमियम में गिरावट के चलते Q2FY24 में LIC का ग्रॉस प्रीमियम इनकम 18.7 फीसदी (YoY) घटकर 107,947 करोड़ रुपये रह गई. H1FY24 में वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) में 10.। फीसदी (YoY) घटा है, हालांकि VNB मार्जिन 14.6 फीसदी पर स्टेबल रहा. मार्केट लीडरशिप, नए प्रोडक्ट लॉन्च से कंपनी नॉन-पर बिजनेस स्ट्रैटजी को सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा कंपनी का व्यापक डिस्ट्रियूशन नेटवर्क और मदमार डिजिटाइजेशन मोड भविष्य की ग्रोथ को बूस्ट देगा. स्टॉक पर 823 का टारगेट (based on 0.65x FY25E EV) है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:08 PM IST