मिनीरत्न PSU Stock ने लगाई दौड़, 12% उछला स्टॉक, जानें किस खबर पर चढ़ गया शेयर
PSU Stock in Focus: शेयर ने इंट्राडे में 12% की उछाल देखी और 489 के डे हाई पर पहुंच गया था और लगातार 10 से 11% की तेजी पर ही थी. इसकी तेजी के पीछे स्टील मंत्रालय से आई एक खबर रही.
PSU Stock in Focus: मिनीरत्न सरकारी कंपनी KIOCL (Kudremukh Iron Ore Company Limited) के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त एक्शन दिख रहा है. शेयर ने इंट्राडे में 12% की उछाल देखी और 489 के डे हाई पर पहुंच गया था और लगातार 10 से 11% की तेजी पर ही थी. इसकी तेजी के पीछे स्टील मंत्रालय से आई एक खबर रही.
माइनिंग ऑपरेशन को मिली मंजूरी
दरअसल, कंपनी को कर्नाटक के देवदारी में माइनिंग ऑपरेशन शुरू करने की मंजूरी मिल गई है. KIOCL स्टील मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक उपक्रम और आयरन ओर के एक्सपोर्टिंग यूनिट है. कर्नाटक के बेल्लारी जिले के संदूर तालुका के देवदारी आयरन ओर माइन में कंपनी को माइनिंग करनी थी, जिसके लिए उसे अब मंजूरी मिल गई है. कंपनी की योजना 2024-25 में 3 लाख टन सालाना प्रॉडक्शन करने की है.
KIOCL को माइनिंग ऑपरेशन शुरू करने का फैसला तब आया है, जब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी ने इसी हफ्ते केंद्रीय इस्पात व भारी उद्योग मंत्री का जिम्मा संभाला है.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
कंपनी के ऑपरेशन को लेकर पिछले महीने भी खबर आई थी, जब 29 मई को मंगलुरु पैलेट प्लांट से इसने बंद उत्पादन को फिर से शुरू किया था. हालांकि, बाजार में सुस्त डिमांड के चलते इसे रोक दिया गया.
KIOCL के स्टॉक में एक्शन
KIOCL दोपहर 1 बजे 11 पर्सेंट की तेजी के साथ 476 के आसपास ट्रेड कर रहा था. पांच दिनों में इसमें 13 पर्सेंट की तेजी आई है और स्टॉक 1 महीने में 16 और 6 महीनों में 30 पर्सेंट की तेजी पर था. अगर 1 साल के यील्ड की बात करें तो शेयर 147% का रिटर्न दे चुका है.
01:53 PM IST