फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) को लेकर ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहा है. चौथी तिमाही में इसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 68 फीसदी की गिरावट के साथ 60 करोड़ रुपए रहा. नेट सेल्स में सालाना आधार पर 4.44 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 845.60 करोड़ रुपए रहा. इस समय यह स्टॉक 66 रुपए के स्तर पर है. ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज इसको लेकर बुलिश है और BUY की सलाह दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

109 रुपए का टारगेट

Q4 रिजल्ट के बाद आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जेएम फाइनेंशियल के शेयरों में BUY की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 109 रुपए पर बरकरार रखा. वर्तमान स्तर से टारगेट प्राइस करीब 65 फीसदी ज्यादा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 85 रुपए का है, जबकि न्यूनतम स्तर 57 रुपए का है. इसका मार्केट कैप 6300 करोड़ रुपए के करीब है.

रीटेल मॉर्गेज में जबरदस्त सुधार

ब्रोकरेज ने कहा कि आईपीओ फाइनेंसिंग प्रोडक्ट्स के कारण FY2022 में कंपनी का  प्रदर्शन मजबूत था. वित्त वर्ष 2023-24 में यह हेल्दी रहने का अनुमान है. लेंडिंग बिजनेस में ग्रोथ देखा ज रहा है. रीटेल मॉर्गेज पर कंपनी का फोकस होगा. चौथी तिमाही में रीटेल मॉर्गेज डिस्बर्समेंट में तिमाही आधार पर 77 फीसदी और सालाना आधार पर 62 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.

कंपनी के कुल 93 ब्रांच हैं

जेएम फाइनेंशियल स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो एक हफ्ते में 6.7 फीसदी और एक महीने में 6 फीसदी का उछाल आया है. इस स्टॉक ने एक साल में 5.18 फीसदी और तीन साल में महज 2.88 फीसदी का रिटर्न दिया है. पूरे देश में इसके 93 ब्रांच हैं. एक साल पहले यह संख्या 55 थी.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें