टायर बनाने और निर्यात करने वाली दिग्गज कंपनी JK Tyre का शेयर बुधवार को 6 फीसदी से ज्यादा उछला. दरअसल, ब्रोकरेज फर्म DAM कैपिटल ने इस स्टॉक में कवरेज की शुरुआत की है और खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने कहा कि बीते तीन सालों में कंपनी ने अपनी ब्रांड इमेज सुधारी है. इसके आलावा मार्केट शेयर भी बढ़ा है. कंपनी ने बैलेंसशीट को दुरुस्त किया है जिससे आउटलुक बेहतर हुआ है. यह शेयर 6.25 फीसदी उछाल के साथ 272 रुपए (JK Tyre Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.

JK Tyre Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DAM कैपिटल ने जेके टायर शेयर के लिए BUY की रेटिंग में 315 रुपए का बड़ा टारगेट (JK Tyre Share Price Target) दिया है. मंगलवार क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस 23 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 286 रुपए का है जो इस स्टॉक ने 4 अगस्त 2023 को बनाया था. 52 वीक का लो 142 रुपए का है जो इसने 20 मार्च 2023 को बनाया था.

JK Tyre Share Price History

जेके टायर के स्टॉक परफॉर्मेंस की बात करें तो इस स्टॉक में एक हफ्ते में 7 फीसदी, एक महीने में 2.2 फीसदी, तीन महीने में 43 फीसदी, छह महीने में करीब 90 फीसदी, इस साल अब तक 47 फीसदी का उछाल आया है. 

बैलेंसशीट में सुधार से वैल्युएशन अट्रैक्टिव हुई

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बैलेंसशीट बेहतर होने से कंपनी की वैल्युएशन अट्रैक्टिव हुई है. यह स्टॉक अब अपने कॉम्पिटिटर के मुकाबले सस्ता मिल रहा है. कंपनी अब प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर फोकस कर रही है. पैसेंजर व्हीकल सैगमेंट में लॉन्चिंग का फायदा मिल रहा है. नए प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया जा रहा है.

मैनेजमेंट ने क्या गाइडेंस जारी किया है

FY24 को लेकर कंपनी के मैनेजमेंट ने जो गाइडेंस जारी किया है उसके मुताबिक, इनकम डबल डिजिट से ग्रोथ करने की उम्मीद है. इसके अलावा कर्ज को घटाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. FY25 तक कंपनी का कर्ज 4500 करोड़ रुपए से घटकर 3500 करोड़ रुपए पर आने की उम्मीद है. FY23-FY25 के बीच कंपनी का रेवेन्यू औसत ग्रोथ (CAGR) 9 फीसदी, EBITDA 29 फीसदी, नेट प्रॉफिट  64 फीसदी, वॉल्यूम 7 फीसदी की औसत दर से बढ़ने की उम्मीद है.

JK Tyre 100 से अधिक देशों में बेचती है सामान

टायर बनाने वाली कंपनियों में JK Tyre का बड़ा नाम है. टायर बनाने का 40 वर्षों से अधिक अनुभव है. 12 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और 33 मिलियन टायर कैपेसिटी है. 100 से अधिक देशों में कंपनी के प्रोडक्ट्स बेचे जाते हैं. टायर कंपनी के तौर पर दुनिया की 22वीं बड़ी कंपनी है. 25 से अधिक OEM यानी ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर इसके क्लाइंट हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें