वीकेंड में टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी ने जारी किए नतीजे, Q1 में 37% बढ़ा मुनाफा, शेयर पर रखें नजर
JK Tyres Q1 Results: टायर बनाने वाली कंपनी जेके टायर्स ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. जून तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 37 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
JK Tyres Q1 Results: टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने जून तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 37 फीसदी बढ़ा है. जेके टायर ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी जून तिमाही में घटी है. कंपनी के भारत में रेवेन्यू में हल्की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा जून तिमाही में कंपनी का टर्नओवर सालाना आधार पर 2462.76 करोड़ रुपए से बढ़कर 2506.77 करोड़ रुपए हो गया है.
JK Tyres Q1 Results: 211 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का नेट प्रॉफिट, आमदनी घटकर हुई 3655 करोड़ रुपए
जेके टायर्स की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए एकीकृत नेट प्रॉफिट 211 करोड़ रुपये हो गया है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 154 करोड़ रुपये रहा था. इसके अलावा कंपनी की कुल आमदनी जून तिमाही में घटकर 3,655 करोड़ रुपये रह गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,726 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 3718.08 करोड़ रुपए से घटकर 3639.08 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है.
JK Tyres Q1 Results: 516 करोड़ रुपए कामकाजी मुनाफा, 14.1 फीसदी मार्जिन
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज का कामकाजी मुनाफा 516 करोड़ रुपए रहा है. वहीं, मार्जिन 14.1 फीसदी है. जेके टायर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) रघुपति सिंघानिया ने कहा, “हम परिचालन मार्जिन में साल-दर-साल वृद्धि के साथ लाभदायक वृद्धि जारी रख रहे हैं.” उन्होंने कहा कि प्रीमियमीकरण और मूल्य निर्धारण पर कंपनी के रणनीतिक जोर से उसे कच्चे माल की लागत के दबाव को प्रबंधित करने में मदद मिली है.
JK Tyres Share Price: शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 62.83 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर जेके टायर्स एंड इंडस्ट्रीज का शेयर 1.27 फीसदी या 5.55 अंकों की गिरावट के साथ 431.10 रुपए और NSE पर कंपनी का शेयर 1.17 फीसदी या 5.10 अंकों के साथ 431.50 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 52 वीक हाई 553.95 रुपए और 52 वीक लो 246 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने -19.18 फीसदी और पिछले एक साल में 62.83 फीसदी रिटर्न दिया है.
06:39 PM IST