झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के इस शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश, 41% रिटर्न के लिए BUY की सलाह; नोट कर लें टारगेट
Jhunjhunwala Portfolio Stock Star Health: मजबूत फंडामेंटल और आकर्षक वैल्युएशन वाले क्वालिटी शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं, तो स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस (Star Health and Allied Insurance Company) कंपनी अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
(Representational)
(Representational)
Jhunjhunwala Portfolio Stock Star Health: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मजबूत फंडामेंटल और आकर्षक वैल्युएशन वाले क्वालिटी शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं, तो स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस (Star Health and Allied Insurance Company) कंपनी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल इस शेयर में ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. यह स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस से भी अच्छे खासे डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज का मानना है कि झुनझुनवाला पार्टफोलियो के इस शेयर में इंश्योरेंस इंडस्ट्री में आने वाली ग्रोथ का फायदा मिलेगा. कोविड-19 से जुड़ी क्लेम और हॉस्पिटलाइजेशन रेट घटने से कंपनी का मुनाफा दिसबंर तिमाही में बढ़ने की उम्मीद है.
Star Health: 41% उछल सकता है शेयर
ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने Star Health में 800 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 6 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 569 रुपये पर था. इस लिहाज से इसमें आगे 41 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, इंश्योरेंस सेक्टर में कंपनी की पोजिशन मजबूत है, ऐसे में भारत के इंश्योरेंस सेक्टर में आने वाली ग्रोथ का इसे बड़ा फायदा मिलेगा. नए रेगुलेशन से भी कंपनी को बूस्ट मिलेगा. कंपनी का नेटवर्क लगातार बढ़ रहा है. FY23E में कंपनी का PAT 630 करोड़ रहा है जो FY24E में 1000 करोड़ रह सकता है. Q4FY23 में 110 करोड़ नेट प्रॉफिट का अनुमान है.
रिकॉर्ड हाई से 40 फीसदी छूट पर शेयर
Star Health राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का हैवीवेट शेयर है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, अभी भी उनके पोर्टफोलियो में Star Health की 17.3 फीसदी (100,753,935 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी है. राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला उनका पोर्टफोलियो संभाल रही हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेंडलाइन के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला की कंपनी में पर्सनल होल्डिंग 3.1 फीसदी (17,870,977 इक्विटी) हिस्सेदारी है. शेयर में बीते 1 साल में 23 फीसदी गिरावट आ चुकी है. वहीं, यह अपने हाई 940 रुपये से करीब 40 फीसदी डिस्काउंट पर है. अभी शेयर 569 रुपये के करीब है. आईपीओ प्राइस 900 रुपये से भी यह करीब 37 फीसदी कमजोर हुआ है. स्टार हेल्थ का आईपीओ 10 दिसंबर 2021 को आया था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:52 PM IST