बाजार खुलते ही रॉकेट हुआ ये दिग्गज IT Stock, Q1 रिजल्ट का दिखा दम; 10 ब्रोकरेज ने दिए नए टारगेट
IT Stocks to buy: नतीजों के बाद बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस इन्फोसिस (Infosys) पर बुलिश नजर आ रहे हैं. पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट और EBIT यानी कामकाजी मुनाफा बढ़ा है.
IT Stocks to buy
IT Stocks to buy
IT Stocks to buy: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Infosys के शेयर में शुक्रवार (19 जुलाई) को बाजार खुलते ही जोरदार तेजी आई. शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक करीब 5 फीसदी उछल गया. कंपनी के जून तिमाही (Q1FY25) के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे, जिसका असर स्टॉक पर देखने को मिला. नतीजों के बाद बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस इन्फोसिस (Infosys) पर बुलिश नजर आ रहे हैं. पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट और EBIT यानी कामकाजी मुनाफा बढ़ा है.
Infosys Share Price: 10 ब्रोकरेज के टारगेट
ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. तिमाही आधार पर कंपनी ने 3.6 फीसदी की दमदार रेवेन्यू ग्रोथ हासि की है. FY25 के लिए कंपनी ने ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाया है. BFSI सेगमेंट में रिकवरी के संकेत हैं. दमदार डील हासिल करने की उम्मीद है.
- जेफरीज (Jefferies) ने इन्फोसिस पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1630 से बढ़ाकर 2040 किया है.
- मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की इन्फोसिस पर 'ओवरवेट' की रेटिंग है. प्रति शेयर टारगेट 1650 से बढ़ाकर 2050 किया है.
- जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने आईटी शेयर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. टारगेट 1750 से बढ़ाकर 1950 किया है.
- बर्नस्टीन (Bernstein) इन्फोसिस पर 'आउटपरफार्म' है. टारगेट 1650 से बढ़ाकर 2100 किया है.
- गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने आईटी स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टारगेट प्रति शेयर 1680 से बढ़ाकर 1870 किया है.
- सिटी (Citi) की इन्फोसिस पर 'न्यूट्रल' की सलाह है. टारगेट 1550 से बढ़ाकर 1850 किया है.
- CLSA ने होल्ड की सलाह इन्फोसिस पर बनाए रखी है. टारगेट 1607 से बढ़ाकर 1747 किया है.
- नोमुरा (Nomura) ने आईटी शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी है. टारगेट 1950 रुपये प्रति शेयर रखा है.
- HSBC ने 1680 के लक्ष्य के साथ इन्फोसिस पर 'होल्ड' की राय बना रखी है.
- फिलिप कैपिटल (Philip Capital) ने इन्फोसिस पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 2140 रुपये रखा है.
Infosys Q1 Results: कैसे रहे Q1 नतीजे
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी Infosys का Q1FY25 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 6,368 करोड़ रुपये पर रहा, अनुमान 6,300 करोड़ का लगाया गया था. हालांकि, तिमाही दर तिमाही देखें तो कंसो मुनाफा 7969 करोड़ से घटकर 6368 करोड़ पर आया है. कंसो आय 39,315 करोड़ पर दर्ज हुआ है, अनुमान 38,900 करोड़ का था. पिछली तिमाही में ये 37,923 करोड़ पर था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा, EBIT यानी कामकाजी मुनाफा 8288 करोड़ दर्ज हुआ है, जो कि 7925 करोड़ के अनुमान से ज्यादा है. तिमाही दर तिमाही भी इसमें वृद्धि हुई है. पिछली तिमाही में ये 7621 करोड़ पर था. मार्जिन 20.4% के अनुमान से 21.1% (QoQ) ऊपर आया है. कंपनी ने FY25 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाकर 3-4% कर दिया है.
Infosys: शेयर में पकड़ी रफ्तार
इन्फोसिस ने गुरुवार (18 जुलाई) को बाजार बंद होने के साथ पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजे जारी किए थे. इसका असर शुक्रवार को बाजार खुलते ही स्टॉक पर देखने को मिला. BSE पर स्टॉक में 4.7 फीसदी की तेजी के साथ 1842 पर कारोबार शुरू हुआ. कुछ ही देर में स्टॉक ने 1843 का लेवल टच किया, यह शेयर का 52 वीक का नया हाई रहा. शेयर का 52 वीक लो 1,311.60 है. कंपनी का मार्केट कैप 7.52 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:54 AM IST