रॉकेट बनने को तैयार IRCTC Share, रेल मंत्रालय का यह फैसला होगा गेमचेंजर; 65% तक आ सकता है उछाल
मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने कहा कि अब ट्रेन के भीतर हर तरह की कैटरिंग सर्विस का लाभ IRCTC की मदद से ही मिलेगा. इस खबर के बाद स्टॉक में जबरदस्त तेजी आई. एक्सपर्ट इसे गेमचेंजर मान रहे हैं और 65% तक अपसाइड का अनुमान जताया है.
मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया जिसके बाद रेलवे दिग्गज IRCTC के शेयर में जबरदस्त एक्शन दिखाई दिया. कारोबारी सत्र के अंत में यह शेयर 2.6 फीसदी की तेजी के साथ 725 रुपए पर बंद हुआ. IRCTC की रेलवे कैटरिंग और टिकटिंग बिजनेस में मोनोपॉली है. एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना में कंपनी ने कहा कि अब ट्रेन के भीतर कैटरिंग सर्विस फुल टैरिफ रेट (FTR) के आधार पर उपलब्ध करवाई जाएगी.
ट्रेन में जो खाना है, IRCTC से ऑर्डर करना होगा
आसान शब्दों में कहें तो ट्रेन के भीतर हर तरह की कैटरिंग सर्विसेज IRCTC की मदद से ही उपलब्ध हो सकेगी. अगर आपको ट्रेन में पिज्जा या बर्गर खाना है तो वह डोमिनोज से बुक किया जा सकता है, लेकिन इसका माध्यम IRCTC का प्लैटफॉर्म होगा. आपको जो खाना है उसे बाहर ऑर्डर कर सकते हैं, लेकिन बुकिंग का माध्यम IRCTC ही होगा. जैसे मूवी देखने PVR में जाते हैं तो बाहर का खाना नहीं ले जा सकते. ठीक उसी आधार पर ट्रेन में जो कुछ खाना है उसकी बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से होगी. यह मोनोपॉली को बढ़ावा देगा.
#BreakingNews
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 8, 2023
📢IRCTC : FTR के आधार पर कैटरिंग सेवा उपलब्ध कराएगी
FTR: Full Tariff Rates
🔸कोच, ट्रेन बुकिंग पर कंपनी ही कैटरिंग सर्विस देगी
🔸रेलवे से सर्विस उपलब्ध कराने की मंजूरी मिली#IRCTC #StockMarket pic.twitter.com/5CO0D0owTX
IRCTC वसूल सकती है कन्वीनिएंस फीस
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि यह IRCTC शेयर के लिए गेमचेंजर होगा. ऐनालिस्ट ने बताया कि जब आप आईआरसीटीसी से टिकट बुक करते हैं तो खाने के दौरान ई-कैटरिंग का विकल्प मिलता है. यहां खाने-पीने के सभी ब्रांड दिख जाएंगे लेकिन बुकिंग का माध्यम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन होगा. आने वाले दिनों में संभव है कि IRCTC इस सुविधा के लिए कन्वीनिएंस फीस वसूले जिससे उसकी बड़ी कमाई होगी.
1200 रुपए तक जा सकता है शेयर
TRENDING NOW
इस खबर के आने के बाद आज IRCTC का शेयर 750 रुपए तक पहुंचा था. एक्सपर्ट का मानना है कि अगर यह शेयर 770 रुपए के पार जाता है तो आने वाले समय में 1000-1100-1200 रुपए तक का स्तर देखा जा सकता है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 65% से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:16 PM IST