Stocks in News: टेक शेयरों में गिरावट जारी है. नतीजन अमेरिकी बाजार दबाव में है और डाओ जोन्स 365 अंक टूटा. SGX Nifty भी कमजोरी की तरफ इशारा कर रहा है. दिसंबर वायदा सीरीज के लिए आज एक्सपायरी है. उसके बाद इस साल के लिए कल आखिरी कारोबारी सत्र होगा. इसके अलावा KFin Technology की आज लिस्टिंग है. खबरों के दम पर किन सेक्टर्स और किन स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर. आज Amara Raja Batteries का फ्यूचर एंड ऑप्शन में आखिरी दिन है. वह F&O से बाहर हो रहा है.

JSW Energy में दिखेगा मूवमेंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Devyani International में ग्रुप ऑफ कंपनीज के विलय को लेकर बैठक होगी. Shriram Finance के 17.43 करोड़ शेयर लिस्ट होने वाले हैं. खबरों के दम पर JSW Energy पर नजर रखें. कंपनी ने Ind-Barath Energy का अधिग्रहण पूरा किया है. यह डील 1050 करोड़ की है. 24 महीने में इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा.

पावर स्टॉक्स पर रखें नजर

PowerGrid, Torrent Power, NTPC जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें, क्योंकि इलेक्ट्रिसिटी की कीमतों पर कैपिंग जारी रहेगी. पावर एक्सचेंज पर CERC के अगले आदेश तक जारी रहेगा 12 रुपए यूनिट का कैप. बिजली की भारी मांग के बीच इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटर ने यह आदेश दिया है.

FMCG स्टॉक्स में तेजी की उम्मीद

Tata Steel का शेयर बीते कुछ कारोबारी सत्रों से काफी एक्टिव है. कंपनी वंदे भारत ट्रेनों के लिए  हाई एंड सीटिंग, पैनलिंग की सप्लाई करेगी. FMCG सेगमेंट में Patanjali Foods, Adani Wilmar, Britannia, Nestle पर नजर रखें, क्योंकि  RBD पाम ऑयल, पामोलीन के फ्री इंपोर्ट की मियाद बढ़ाई गई है. यह मियाद अगले आदेश तक बढ़ाई गई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें