3 साल में 1000% रिटर्न देने वाले इस Infra Stock में खरीद की सलाह, 3 महीने में रिटर्न से भर देगा अकाउंट
Infra Stocks to BUY: शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए SBI Securities ने तीन महीने के लिहाज से मल्टीबैगर इन्फ्रा स्टॉक Power Mech Share को चुना है. जानिए इसके लिए टारगेट क्या दिया गया है.
Infra Stocks to BUY: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया. सेंसेक्स 72568 और निफ्टी 21895 अंकों पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए ब्रोकरेज ने लीडिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी पावर मेक प्रोजेक्टस को चुना है. यह शेयर 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक ने जिसने 3 साल में 1000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Power Mech Share Price Target
SBI Securities ने शॉर्ट टर्म के लिहाज से निवेशकों के लिए Power Mech Share को निवेशकों के लिए चुना है. 4700-4760 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 5201 रुपए का टारगेट दिया गया है जो अगले तीन महीने के लिहाज से है.
देश की लीडिंग इन्फ्रा कंपनी है
Power Mech देश की लीडिंग इन्फ्रा एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी है. हैदराबाद स्थित इस कंपनी का प्रजेंस ग्लोबल है. 1999 में इसकी स्थापना की गई थी. यह पावर इन्फ्रा सेक्टर में मुख्य रूप से काम करती है. अब तक 208 प्रोजेक्ट्स पूरे गए हैं. 80 से अधिक क्लाइंट हैं और 40000 से अधिक मैन पावर है.
कंपनी का ऑर्डर बुक जबरदस्त
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वर्तमान में 17 ओवरसीज मार्केट में कंपनी के 116 प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं. नवंबर 2023 के आधार पर इसका ऑर्डर बुक 53467 करोड़ रुपए है. FY24 की पहली छमाही के सेल्स के मुकाबले यह 14.5 गुना है. यह रेवेन्यू विजिबिलिटी को दिखाता है. नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन के लिए 1 लाख 10 हजार करोड़ा का मेगा खर्च किया जाएगा जिसका फायदा इस कंपनी को मिलेगा.
Power Mech का शेयर फरवरी लो से 3 गुना हुआ
Power Mech एक मल्टीबैगर स्टॉक है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह स्टॉक 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ 4734 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 5069 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. कंपनी का मार्केट कैप 7500 करोड़ रुपए के करीब है. 3 फरवरी 2023 को यह शेयर 1570 रुपए पर था. उसके आधार पर यह एक साल में 3 गुना हो चुका है. तीन साल में इसने 1000 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:45 PM IST