Q3 रिजल्ट से पहले Anil Singhvi ने कमाई के लिए इस स्टॉक को चुना, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
Q3 रिजल्ट से पहले मार्केट गुरु अनिल सिंघवी Indus Towers Future में खरीदारी की सलाह दी है. जानिए इसके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल क्या है. 23 जनवरी को नतीजे आएंगे.
Stocks to BUY: रिजल्ट से पहले मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंडस टावर फ्यूचर में खरीदारी की सलाह दी है. यह टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी है. मार्केट गुरु ने कहा कि जिस तरह इस सेक्टर की कंपनियों के मार्जिन और कमाई में सुधार आ रहा है उसका फायदा इंडस टावर को भी होगा. 23 जनवरी को इसका रिजल्ट आएगा. यह आज सवा दो फीसदी की तेजी के साथ 215.80 रुपए (Indus Towers Future) पर बंद हुआ.
Indus Towers Future Target Price
अनिल सिंघवी ने 208 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. 220 रुपए का पहला, 222 रुपए का दूसरा और 225 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. Q3 में रिजल्ट बेहतर होने की उम्मीद है. टेक्निकल स्ट्रक्चर भी तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. यह स्लो स्टॉक है और धीरे-धीरे चलता है. अगर तीसरी तिमाही के रिजल्ट जोरदार रहता है तो टारगेट 235 रुपए तक का दिया गया है.
✨#IndusTowersFuture में अनिल सिंघवी ने क्यों दी खरीदारी की राय? जानिए क्या है ट्रिगर्स और स्टॉपलॉस? #KalKe2000 में @AnilSinghvi_ के साथ बनाइए कमाई की बेहतरीन स्ट्रैटेजी... #StockMarket #trading #StocksToTrade pic.twitter.com/7gfg2dPFN1
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 18, 2024
Indus Towers Share Price History
कैश मार्केट में Indus Towers का शेयर सवा दो फीसदी की तेजी के साथ 216 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 230 रुपए है और लो 135 रुपए का है. ऑल टाइम हाई 499 रुपए और लो 120 रुपए का है. क्लोजिंग आधार पर इस स्टॉक में एक हफ्ते में 0.6 फीसदी, एक महीने में करीब 9 फीसदी, तीन महीने में 15 फीसदी और एक साल में 22 फीसदी का उछाल आया है.
05:52 PM IST