लो कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो में गंगवाल फैमिली ने करीब 4 फीसदी हिस्सेदारी बेची (IndiGo Block Deal) है. ब्लॉक डील के जरिए प्रमोटर्स ने यह हिस्सेदारी बेची है. जानकारी के मुताबिक, यह डील 2400 रुपए प्रति शेयर के भाव पर हुआ है. ब्लॉक डील के बाद इंडिगो के शेयर पर दबाव है और यह करीब चार फीसदी टूट गया है. इस समय यह शेयर 2450 रुपए (IndiGo share price) के स्तर पर आ गया है. हाल ही में कंपनी ने Q1 के लिए बंपर रिजल्ट का ऐलान किया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह स्टॉक अपने सपोर्ट पर है. लॉन्ग टर्म के लिहाज से इसका आउटलुक काफी मजबूत है.

Gangwal Family in IndiGo

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले इस ब्लॉक डील के बारे में विस्तार से समझते हैं. इंडिगो (Interglobe Aviation) में गंगवाल फैमिली ने करीब 4 फीसदी हिस्सेदारी बेची है जिसकी वैल्यु करीब  करीब 3730 करोड़ रुपए है. कंपनी में अब इस फैमिली की हिस्सेदारी घटकर 25.7 फीसदी पर आ गई है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में गंगवाल फैमिली और ज्यादा हिस्सेदारी बेचेगी. 2022 में ही इनकी तरफ से ऐलान किया गया था कि अगले 5 सालों में वे अपनी हिस्सेदारी बेच देंगे. बता दें कि 2006 में राहुल भाटिया और गंगवाल फैमिली ने इस एयरलाइन की शुरुआत की थी. 2019 में विवाद की शुरुआत हुई और 2022 में गंगवाल ने इंडिगो  के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था.

Gangwal Family stake 

जून 2022 में इंडिगो एयरलाइन (Interglobe Aviation) में गंगवाल फैमिली की हिस्सेदारी 36.61 फीसदी थी. सितंबर 2022 में यह घटकर 33.78 फीसदी पर आ गई. फरवरी 2023 में फिर से 4 फीसदी हिस्सेदारी बेची गई थी. इसके बाद उनकी हिस्सेदारी घटकर 29.72 फीसदी पर आ गई थी. अब करीब 4 फीसदी हिस्सेदारी बेची गई जिसके बाद यह घटकर 25.7 फीसदी पर आ गया है. 

IndiGo Q1 Results

जून तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो नेट प्रॉफिट 390 फीसदी उछाल के साथ 3090.6 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले समान तिमाही में एयरलाइन को 1064.3 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. कैपेसिटी यानी ASK (Available Seat Kilometres) 18.8 फीसदी उछाल के साथ 32.7 बिलियन रहा. पैसेंजर की संख्या में 30.1 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और पहली तिमाही में यह 26.2 मिलियन रहा. ऑपरेशनल रेवेन्यू 29.8 फीसदी उछाल के साथ 16683 करोड़ रुपए रहा. ऐवरेज फ्यूल प्राइस में 22.5 फीसदी की गिरावट रही.

IndiGo Net Debt

इंडिगो ने कहा कि 30 जून 2023 के आधार पर एयरलाइन के पास कुल 27400 करोड़ रुपए का कैश है. एयरलाइन पर कुल कर्ज 46291 करोड़ रुपए का है. इसमें ऑपरेटिंग लीज लाएबिलिटी 43086 करोड़ शामिल है. एयरलाइन के बेड़े में 316 एयरक्राफ्ट हैं. 35 नए एयरक्राफ्ट बेड़े में शामिल किए गए हैं.

IndiGo ASK

एयरलाइन का मानना है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में एयरलाइन के ऐवरेज सीट किलोमीटर यानी ASK में 25 फीसदी का बड़ा उछाल आएगा. यह ग्रोथ सालाना आधार पर दर्ज किया जाएगा. अभी एयरलाइन की सर्विस 78 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन और 26 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए है. एक साल में में 5 नए डोमेस्टिक और 6 नए इंटरनेशनल डेस्टिनेशनल ऐड किए गए हैं.

IndiGo Share Performance and Outlook

एक महीने में इस स्टॉक में करीब 8 फीसदी की अच्छी गिरावट आई है. एक्सपर्ट का मानना है कि 2400-2450 रुपए के रेंज पर मजबूत सपोर्ट है. अगर लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना है तो यह खरीदारी का अच्छा मौका है. इस एयरलाइन स्टॉक के लिए 52 वीक का हाई 2745 रुपए और लो 1676 रुपए है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें