बाजार खुलते ही बेचें ये स्टॉक, ईरान-इजरायल जंग से कंपनी के बिजनेस पर असर, अनिल सिंघवी ने दिए TGT-SL
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ईरान में विस्फोट की खबरें, अब अगर ईरान ने इजरायल पर जवाबी हमले किए तो हालात बेहद खराब हो सकते हैं.
शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. बाजार गैप-डाउन के साथ शुरुआत कर सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ईरान में विस्फोट की खबरें, अब अगर ईरान ने इजरायल पर जवाबी हमले किए तो हालात बेहद खराब हो सकते हैं. मिडिल ईस्ट में जारी टेंशन से एयरलाइंस के कारोबार पर असर पड़ सकता है. मार्केट गुरु ने बिकवाली के लिए इंडिगो के शेयर को पिक किया है.
मिडिल ईस्ट में तनाव का कारोबार पर होगा असर
अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में इंटरग्लोबल एविएशन का शेयर बेचें. इसे 3630 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ बेचें. शेयर नीचे में 3555, 3540, 3510 रुपए तक फिसल सकता है. उन्होंने कहा कि इजरायल और ईरान के बीच टेंशन से कंपनी के फ्लाइट ऑपरेशंस पर निगेटिव असर पड़ेगा. इससे आज यानी 19 अप्रैल को शेयर कमजोर हो सकता है.
पोजीशन हल्की रखने की राय
इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव से टेंशन बढ़ गई है. पैनिक दुनियाभर के शेयर बाजारों में दिख रहा है. गिफ्ट निफ्टी 350 अंक तक फिसल गया है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि आज ट्रेडिंग ना करें. सोमवार तक पोजीशन हल्की रखें. पैनिक में धीमे-धीमे खरीदारी के मौके मिलेंगे.