ICICI Securities ने बीते हफ्ते इन पांच शेयरों में दी खरीद की सलाह, अच्छे रिजल्ट के बाद मोटी कमाई की उम्मीद
Stocks to buy: ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने रिजल्ट के बाद एक्सिस बैंक, होम फर्स्ट फाइनेंस, आईआईएफएल वेल्थ, सोनाटा सॉफ्टवेयर और एम्बेसी ऑफिस पार्क्स रिट में निवेश की सलाह दी है. इनके लिए टार्गेट प्राइस भी दिया गया है.
Stocks to buy: आज लगातार छठे दिन शेयर बाजार में तेजी रही. आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 104 अंकों के उछाल के साथ 59307 के स्तर पर और निफ्टी 12 अंकों के उछाल के साथ 17576 के स्तर पर बंद हुआ. प्रोविजनल आधार पर आज FIIs ने 439 करोड़ की खरीदारी की, जबकि DIIS ने 119 करोड़ की बिकवाली की. आज फाइनेंशियल स्टॉक्स ने अच्छा परफॉर्म किया. एक्सिस बैंक का शेयर बंपर रिजल्ट के बाद करीब साढ़े नौ फीसदी उछला. इस बीच ICICI Securities ने निवेश के लिहाज से 5 स्टॉक्स का चयन किया है.
Home First Finance के लिए टार्गेट प्राइस
ब्रोकरेज ने Home First Finance Company में खरीदारी की सलाह दी है. टार्गेट प्राइस 995 रुपए का है. आज यह शेयर 6 फीसदी की गिरावट के साथ 754 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस वर्तमान से 32 फीसदी ज्यादा है. मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 1020 रुपए का रखा है.
IIFL Wealth के लिए टार्गेट प्राइस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
IIFL Wealth Management के लिए टार्गेट प्राइस 2217 रुपए का रखा गया है. आज यह स्टॉक 3.29 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 1749 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस अभी के मुकाबले करीब 27 फीसदी ज्यादा है. PAT यानी प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स में तिमाही आधार पर 8 फीसदी और सालाना आधार पर 23 फीसदी का उछाल आया है. मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए टार्गेट 2300 रुपए का रखा है.
Embassy Office Parks के लिए टार्गेट प्राइस
Embassy Office Parks REIT के लिए टार्गेट प्राइस 442 रुपए का रखा गया है. आज यह स्टॉक 344 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस वर्तमान के मुकाबले 28 फीसदी ज्यादा है. इसका 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 335 रुपया और उच्चतम स्तर 407 रुपया है. सितंबर तिमाही में नेट सेल्स में 21 फीसदी की तेजी आई और यह 888 करोड़ रहा.
Axis Bank के लिए टार्गेट प्राइस
Axis Bank का रिजल्ट बंपर रहा है. सभी ब्रोकरेज इस शेयर को लेकर बुलिश है. आज इस शेयर में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. इसके लिए टार्गेट प्राइस 1130 रुपए का रखा गया है. इसका रिजल्ट बाजार के अनुमान से बेहतर रहा है. नेट इंटरेस्ट इनकम में सालाना आधार पर 31 फीसदी की तेजी रही. बैंक के स्ट्रेस्ड असेट्स में भी गिरावट आई है. टार्गेट प्राइस वर्तमान के मुकाबले 25 फीसदी से ज्यादा है.
Sonata Software के लिए टार्गेट प्राइस
Sonata Software को होल्ड से अपग्रेड कर एड करने की सलाह दी गई है. टार्गेट प्राइस 578 रुपए का है. जो निवेशक पहले से निवेशित हैं, वे इसे ऐड-ऑन कर सकते हैं. आज यह शेयर 509 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस वर्तमान के मुकाबले करीब 14 फीसदी ज्यादा है. आईसीआईसीआई ने 520 रुपए के टार्गेट के हिसाब से होल्ड की सलाह दी है. आनंद राठी ने 660 रुपए के साथ बाय की सलाह दी है. केआर चौकसी ने 587 रुपए के टार्गेट के साथ बाय की सलाह दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:24 PM IST