Intraday में इन दो शेयरों पर लगा सकते हैं दांव, जानें किस स्तर पर खरीदें और कब बेचें
Intraday: आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इंट्राडे के लिए लार्सन एंड टूब्रो और टॉरेंट पावर में खरीद की सलाह दी है. इन शेयरों के लिए टार्गेट प्राइस और स्टॉपलॉस भी दिया गया है.
Stock to buy: शेयर बाजार में इस समय मामूली गिरावट देखी जा रही है. अगर आप ट्रेडर हैं और आज कमाई के लिए दांव लगाना चाहते हैं तो ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने इंट्राडे के लिए इन दो स्टॉक को चुना है. लार्सन एंड टूब्रो के लिए पहला टार्गेट 2039.70 रुपए का और दूसरा टार्गेट 2058 रुपए का रखा गया है. 2020-2024 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. गिरावट की स्थिति में 1999.70 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. सुबह के 10.50 बजे यह शेयर 10 रुपए की गिरावट के साथ 2014 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
Torrent power को कहां खरीदें और कब बेचें
इंट्राडे के लिए दूसरा सुझाव Torrent power के रूप में है. इस शेयर के लिए पहला टार्गेट 523 रुपए और दूसरा टार्गेट 528 रुपए का रखा गया है. 517-519 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. 512.70 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. सुबह के 10.50 बजे यह शेयर 4.55 रुपए की गिरावट के साथ 513.80 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
Tata Power को कहां खरीदें और कब बेचें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
तीन दिन के लिहाज से ब्रोकरेज ने 1 नवंबर को Tata power में खरीद की सलाह दी थी. इसके लिए 238 रुपए का टार्गेट प्राइस रखा गया था. 227-230.70 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. गिरावट की स्थिति में 223 रुपए पर निकलने की सलाह है. सुबह के 10.52 बजे यह शेयर 4.25 रुपए की गिरावट के साथ 514.30 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:03 AM IST