2100% डिविडेंड के बाद अब बरसेगा मुनाफा, ब्रोकरेज ने इस FMCG स्टॉक पर 'BUY' की रेटिंग; नोट कर लें टारगेट
Stocks to Buy: शेयर बाजार में चौथी तिमाही के नतीजों के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. कंपनियां दमदार नतीजों के साथ-साथ तगड़े डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. इसके चलते निवेशकों को पोर्टफोलियो चमकाने का मौका मिल रहा.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में चौथी तिमाही के नतीजों के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. कंपनियां दमदार नतीजों के साथ-साथ तगड़े डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. इसके चलते निवेशकों को पोर्टफोलियो चमकाने का मौका मिल रहा. ऐसा ही एक शेयर FMCG सेक्टर का है, जिसने तिमाही नतीजों के साथ 2100 फीसदी का तगड़ा डिविडेंड देने का ऐलान किया है. दमदार नतीजों के बाद शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज ने भी शेयर पर खरीदारी की राय दी. इस शेयर का नाम हिंदुस्तान यूनिलीवर यानी HUL है. शेयर BSE पर शुक्रवार को 2454 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक शेयर मौजूदा स्तरों से करीब 21 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
HUL पर ब्रोकरेज की राय
Jefferies on HUL: ग्लोबल ब्रोकरेज ने FMCG स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 2875 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. हालांकि, पहले शेयर पर 3100 रुपए का टारगेट था. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक Q4 में कंपनी का प्रदर्शन आय और मार्जिन के लिहाज से कमजोर रहे. वॉल्यूम ग्रोथ के आंकड़े ने भी निराश किए.
Morgan Stanley on HUL: ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने शेयर पर इक्वलवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 2408 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. पहले शेयर पर 2497 रुपए का टारगेट दिया था.
TRENDING NOW
JP Morgan on HUL: शेयर पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. टारगेट को घटाकर 2750 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 2800 रुपए था.
Citi on on HUL: ब्रोकरेज ने सिटी ने HUL पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. हालांकि टारगेट को घटाकर 2900 रुपए कर दिया हा, जोकि पहले 3000 रुपए था.
HSBC on HUL: शेयर पर HSBC ने खरीदारी के रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर 2950 रुपए का टारगेट दिया है, जोकि पहले 3050 रुपए दी थी.
HUL Q4 Results
हिंदुस्तान युनिलीवर (HUL) को मार्च तिमाही में 2552 करोड़ रुपए का स्टैंडलोन प्रॉफिट हुआ, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 2,327 करोड़ रुपए थी. HUL ने एक्सचेंज को बताया कि Q4 में आय 14,893 करोड़ रुपए रही. हालांकि, यह बाजार के अनुमान से कम रही. जनवरी-मार्च के दौरान कामकाजी मुनाफे (EBITDA) में भी पॉजिटिव ग्रोथ दिखी.चौथी तिमाही में यह 3471 करोड़ रुपए रही. जबकि मार्जिन 24% से घटकर 23.3% हो गई.
HUL Dividend
FMCG कंपनी ने Q4 नतीजों के साथ तगड़े डिविडेंड को भी मंजूरी दी. इसके तहत कंपनी के बोर्ड ने 22 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:26 PM IST