'रॉकेट' बनने के लिए तैयार है ये स्टॉक, जाएगा 590 रुपए तक, ब्रोकरेज ने जताया भरोसा
बाजार के पॉजिटिव सेंटीमेंट चुनिंदा शेयरों में तेजी है. Honasa Consumer का शेयर भी इनमें शामिल है, जोकि 2 दिन में 10 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. बाजार में लगातार 3 दिन की तेजी से हरियाली है. बाजार के पॉजिटिव सेंटीमेंट चुनिंदा शेयरों में तेजी है. Honasa Consumer का शेयर भी इनमें शामिल है, जोकि 2 दिन में 10 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. शेयर पर ब्रोकरेज ने बुलिश रेटिंग दी. साथ ही 45% का अपसाइड टारगेट दिया है.
Honasa Consumer शेयर में जारी रहेगी तेजी
Honasa Consumer का शेयर 2 दिन में 10% से ज्यादा भाग चुका है. शेयर 23 अप्रैल को भी करीब 8 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भरोसा जताया है. शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 590 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.
Honasa Consumer में क्यों है तेजी?
THE DERMA CO की एनुअल रन रेट यानी ARR 500 करोड़ पार पहुंच गई है. यह कंपनी के MamaEarth ब्रांड के बाद दूसरा बड़ा ब्रांड बन गया है. THE DERMA CO ने तीसरी तिमाही में EBITDA पॉजिटिव रहा. पीयर्स से पहले कंपनी ने एक्टिव इंग्रीडिएंट बेस्ड प्रोडक्ट्स पर फोकस किया है. इसके लिए तेजी का ट्रिगर ये भी है कि 2 मई को 48% इक्विटी का लॉक इन खुलेगा.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:12 AM IST