HEG Share Price: डीमर्जर ऐलान के बाद 9% तक गिर गया Stock, जानें क्यों आई गिरावट
HEG Share Price: कंपनी ने अपने ग्रेफाइट बिजनेस को अलग करने की घोषणा की है, लेकिन इसके बाजार में स्टॉक में निगेटिव असर देखने को मिल रहा है. शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग में साढ़े 9 पर्सेंट तक गिर चुका है.
HEG Share Price: ग्रेफाइट बिजनेस की दिग्गज कंपनी HEG Ltd. का स्टॉक गुरुवार को बड़ी गिरावट देख रहा है. कंपनी ने अपने ग्रेफाइट बिजनेस को अलग करने की घोषणा की है, लेकिन इसके बाजार में स्टॉक में निगेटिव असर देखने को मिल रहा है. शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग में साढ़े 9 पर्सेंट तक गिर चुका है. दोपहर 01:45 के आसपास शेयर 9.46% की गिरावट के साथ 2,432 रुपये के रेट पर चल रहा था.
कंपनी ने किया डीमर्जर का ऐलान
HEG अपने ग्रेफाइट बिज़नेस को अलग करेगी. अब HEG ग्रेफाइट और HEG ग्रीनटेक दो कंपनियां होंगी. निवेशकों को 1:1 शेयर के रेशियो में दोनों कंपनियों का शेयर मिलेगा. यानी HEG के हर 1 शेयर पर Demerged कंपनी का 1 शेयर मिलेगा. भीलवाड़ा एनर्जी का HEG ग्रीनटेक में मर्जर होगा. फिलहाल 94% आय ग्रेफाइट बिज़नेस से आती है. कंपनी के मुताबिक, ये प्रक्रिया Q3FY26 तक पूरी होगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कंपनी Demerged Entity को लिस्ट करने की योजना भी है. Graphite कारोबार के डीमर्जर के बाद कंपनी में Bhilwara Energy का मर्जर किया जाएगा. Bhilwara Energy के 35 शेयर पर HEG के 8 शेयर अलॉट होंगे. कंपनी ने ये फैसला निवेशकों के लिए वैल्यू Unlocking के चलते लिया है. HEG में कंपनी का green energy कारोबार रहेगा.
Shareholding
Particulars Pre Post
Promoters 55.78% 70.54%
Public 44.22% 29.46%
New Company
Particulars Pre Post
Promoters 100% 55.78%
Public - 44.22%
Q4 नतीजे रहे कमजोर
कंपनी के नतीजे भी कमजोर रहे हैं. मुनाफा 67% घटकर 33 करोड़ (YoY) रुपये पर आया है. मार्जिन 20% से घटकर 8% (YoY) पर रहा है. आय में 11% की गिरावट (YoY) रही है.
02:14 PM IST