रिजल्ट के बाद HDFC Bank में खरीद की सलाह, जानें टारगेट
वीकेंड में HDFC Bank ने रिजल्ट जारी किया है. असेट क्वॉलिटी में मामूली गिरावट आई है. लोन-टू-डिपॉजिट रेशियो हाई है. तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट क्या है.
HDFC Bank Share: पहली तिमाही के रिजल्ट जारी करने के बाद ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने इस दिग्गज प्राइवेट बैंक स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने कहा कि Q1 का बिजनेस अपडेट कमजोर रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन में मामूली उछाल आया है जो रीटेल लोन का शेयर बढ़ने के कारण है. असेट क्वॉलिटी में भी थोड़ी गिरावट आई है. यह शेयर 1605 रुपए के स्तर पर है.
HDFC Bank Share Price Target
ब्रोकरेज का मानना है कि एचडीएफसी बैंक का LDR यानी लोन-टू-डिपॉजिट रेशियो अगले 6-7 तिमाही तक हाई रहेगा. बैलेंसशीट सुधार में भी इतना वक्त लग सकता है. इस स्टॉक के साथ सभी तरह का निगेटिव फैक्टर पहले ही इन हो चुका है. नुवामा ने BUY रेटिंग के साथ 1850 रुपए का टारगेट दिया है.
HDFC Bank Q1 Results
HDFC Bank ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. बैंक का नेट प्रॉफिट 16175 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 11951 करोड़ रुपए और मार्च तिमाही में यह 16511 करोड़ रुपए था. नेट इंटरेस्ट इनकम 29837 करोड़ रुपए रही. तिमाही आधार पर प्रॉफिट में 2% की गिरावट आई है जबकि इंटरेस्ट इनकम में 2.6% का उछाल आया है.
NPA में उछाल आया है
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA में उछाल आया है. जून तिमाही में यह 1.33% रहा जबकि मार्च तिमाही में यह 1.24% और एक साल पहले समान तिमाही में 1.17% था. नेट NPA की बात करें तो जून तिमाही में यह 0.39% रहा. मार्च तिमाही में यह 0.33% और एक साल पहले समान तिमाही में 0.30% था. रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 0.47% रहा. मार्च तिमाही में यह 0.49% था. इसमें भी तिमाही आधार पर गिरावट आई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)