एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के स्‍टॉक में गुरुवार (7 सितंबर) को कारोबारी सेशन में अच्‍छा खासा उछाल आया. स्‍टॉक 52 हफ्ते के नए टॉप पर पहुंच गया. शुरुआती सेशन में ही स्‍टॉक 1.6 फीसदी उछल गया. जर्मन टेक कंपनी सीमेंस एजी (Siemens AG) की तरफ से बड़ा आर्डर मिलने की खबर के बाद स्‍टॉक में यह उछाल आया. इस साल अब तक शेयर करीब 20 फीसदी से ज्‍यादा  उछल चुका है. 

HCL Tech को सीमेंस मिला ऑर्डर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HCL टेक ने जर्मन कंपनी सीमेंस एजी के साथ एक मल्‍टी ईयर मैनेज्‍ड पब्लिक क्‍लाउड सर्विसेज समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं. इस डील से एचसीएल टेक को अपने वर्ल्‍डवाइड आईटी पोजिशन मॉर्डन बनाने में मदद मिलेगी. साथ ही क्लाउड आधारित डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. डील के आकार की जानकारी साझा नहीं की गई है. बयान के मुताबिक, HCL Tech  सीमेंस के सेफ्टी स्‍टैंडर्ड का पालन करते हुए पब्लिक क्लाउड एन्‍वायन्मेंट को ऑटोमेट बनाने पर फोकस करेगी. 

HCL Tech: रिकॉर्ड हाई पर स्‍टॉक

HCL Tech का शेयर शुरुआती कारोबार में उछलकर 52 हफ्ते के नए हाई पर 1255.80 पर पहुंच गया. शेयर में 1.6 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल देखा गया. दोपहर तक के कारोबार में शेयर ने 1230.40 का लो टच किया. शेयर का 52 हफ्ते का लो 882.20 है. BSE पर शेयर का मार्केट कैप 3,40,049 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. स्‍टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो इस साल अब तक 20 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. वहीं, बीते एक साल में शेयर में निवेशकों को करीब 35 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें