सीमेंट कंपनी के एक ऐलान से स्टॉक में कमाई का तगड़ा मौका, तुरंत BUY करें; Jefferies ने दिया अगला टारगेट
Stocks to buy: ग्रासिम का शेयर शुक्रवार (15 सितंबर) को 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गया. ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने गुरुवार (14 सितंबर) को अपने पेंट बिजनेस के ब्रांड नाम बिड़ला ओपस (Birla Opus) से पर्दा हटाया.
Grasim stock prices touches new high
Grasim stock prices touches new high
Stocks to buy: आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) की ओर से पेंट बिजनेस में उतरने के ऐलान के बाद ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries Limited) के शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारी हो रही है. ग्रासिम का शेयर शुक्रवार (15 सितंबर) को 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गया. ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने गुरुवार (14 सितंबर) को अपने पेंट बिजनेस के ब्रांड नाम बिड़ला ओपस (Birla Opus) से पर्दा हटाया. कंपनी वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक मार्केट में प्रोडक्ट उतार देगी. इस ऐलान के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज Grasim पर बुलिश है और खरीदारी की सलाह दी है.
Grasim: 2270 का भाव छुएगा स्टॉक
जेफरीज (Jefferies on Grasim) ने ग्रासिम पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही 2270 रुपये का टारगेट दिया है. 14 सितंबर 2023 को शेयर का भाव मौजूदा लेवल से 17 फीसदी और उछल चुका है. ग्रासिम के स्टॉक ने शुक्रवार को लगातार दूसरे 52 हफ्ते का नया हाई (1,955.95) बनाया है. इससे पहले गुरुवार को स्टॉक ने 1953.35 का हाई बनाया था. बीते 5 सेशन में स्टॉक 5 फीसदी और 6 महीने में करीब 26 फीसदी उछल चुका है.
Jefferies का कहना है कि ग्रासिम ने अपने पेंट बिजनेस के लिए बहुप्रतिक्षित ब्रांड नाम 'बिड़ला ओपस' का ऐलान किया है. कंपनी अपने 3 प्लांट से चरणबद्ध तरीके से प्रोडक्शन शुरू करेगी और चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (Q4FY24) तक अपने प्रोडक्ट्स बाजार में उतार देगा. कंपनी को वॉल पुट्टी डीलर्स का फायदा पेंट बिजनेस को विस्तार देने में मिलेगा. लॉन्च से पहले ग्रासिम ने कुछ मेट्रो शहरों में पायलट प्रोजेक्ट चलाया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:49 AM IST